google-साइट-सत्यापन: google00a0bd2a3382fed2.html TEch GYan

फेसबुक शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए लाया नया कॉलब ऐप, चीनी ऐप टिकटॉक से हो सकता है मुकाबला

फेसबुक ने अपना शॉर्ट वीडियो एंटरटेनमेंट ऐप कॉलब (Collab) लॉन्च किया है। इस ऐप से यूजर म्यूजिक और शॉर्ट वीडियो क्लिप बना सकते हैं। फेसबुक का यह ऐप अभी बीटा वर्जन के लिए लॉन्च हुआ है। इसे कंपनी अभी इन्वाइट-ओनली ऑप्शन के साथ iOS प्ल्टफॉर्म पर ऑफर कर रही है।

खास बात है कि ऐप पर एक साथ तीन अलग-अलग शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करके उन्हें एडिट करके एक बना सकते हैं। यहां से इस वीडियो को डायरेक्टर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं। इस ऐप से फेसबुक टिकटॉक को टक्कर देना चाहती है।

कॉलब में कई फीचर्स मिलेंगे
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ऐप पर यूजर तीन अलग-अलग शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वो इन वीडियो को पहले से मौजूद फीचर के चलते जैसे गिटार बजाकर, ड्रम बजाते, गाना गाते हुए भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। तीनों वीडियो के शूट होने के बाद उसे साथ एडिट करके एक ही वीडियो बना सकते हैं। इसमें अलग सॉन्ग भी क्रिएट कर सकते हैं। फिर इस वीडियो को डायरेक्ट सोलल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है।

टिकटॉक से होगा मुकाबला
फेसबुक इस ऐप से टिकटॉक को टक्कर देना चाहती है। इसे अब तक 100 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया जा चुका है। हालांकि, हाल ही में इस ऐप की 1.2 रेटिंग हो गई थी। बाद में गूगल ने टिकटॉक का पक्ष लेते हुए इस तरह के नेटेगिव रिव्यू रेटिंग को हटा दिया। जिसके बाद उसक 4.4 स्टार्स पर पहुंच गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook launches 'Collab' music-making app to take on TikTok: Details here


https://ift.tt/2XK8cbG
https://ift.tt/3dttp0h

Samsung Galaxy M31 8GB + 128GB Memory Variant Launched in India for Rs 19,999

A little while ago, Samsung launched its Samsung Galaxy M31 smartphone in India. The device was initially launched in two memory variants in the country – 6GB/64GB and 6GB/128GB. As it turns out, the brand has silently listed a new 8GB RAM and 128GB internal storage variant of the Samsung Galaxy M31 on its Samsung India website. The new memory variant of the Samsung Galaxy M31 is priced at INR 19,999 in India. Take a look at the price, specifications and features of the Samsung Galaxy M31 smartphone and find out what it has in store for us.

Samsung Galaxy M31 8GB/128GB variant: Price in India and availability

The Samsung Galaxy M31 8GB RAM and 128GB internal storage variant is priced at INR 19,999 in India. The new variant has been listed on the official website only, but it is listed with a ‘Notify Me’ button, so we are not entirely sure as to when the company will make the device available to buy.

Samsung Galaxy M31: Specifications and features

Starting with the display of the device, the Samsung Galaxy M31 features a 6.4-inch Full HD+ AMOLED panel with a waterdrop notch display. The waterdrop notch makes room for a 32MP selfie snapper. On the rear side, the Samsung Galaxy M31 makes room for a quad camera setup, which includes a 64MP primary lens, an 8MP ultra wide-angle lens, a 5MP depth sensor, and a 5MP macro camera.

Under the hood, the Samsung Galaxy M31 is powered by an octa-core Exynos 9611 processor, which is paired with 6GB/8GB of RAM and 64GB/128GB of internal storage. Internal storage has scope for further expansion with the help of an external SD card. On the software side of things, the Samsung Galaxy M31 boots the latest Android 10 OS with One UI 2.0 baked on top of it.

Coming to the battery of the device, the Samsung Galaxy M31 flaunts a massive 6,000mAh cell, which has support for up to 18W of fast charging over a USB Type-C port. Connectivity features of the Samsung Galaxy M31 include 4G/LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, and GPS.

In case you are curious to learn more about the Samsung Galaxy M31 smartphone, you can head to our previous coverage for the same. What are your thoughts on the new 8GB/128GB storage variant of the Samsung Galaxy M31? Do let us know in the comments section below.

The post Samsung Galaxy M31 8GB + 128GB Memory Variant Launched in India for Rs 19,999 appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/2TU1SNz
via IFTTT

OnePlus 8 Pro’s Color Filter Camera Mode Disabled with Latest OxygenOS 10.5.9 Update Globally

The OnePlus 8 Pro, announced in back in April, had a 5MP Color Filter camera sensor that was unheard of in smartphones before.  The use case of the lens was buried deep inside the filter options in the camera menu called “Photochrome mode”. The sensor started making news because it was capable of seeing through translucent plastic material and even through thin clothes.

Citing privacy concerns, OnePlus issued an apology via its Weibo page about the possible misuse of its feature and said that it would be disabling the camera in a future update. The company said that this feature would only be disabled in China and will remain active around other markets. However, OnePlus has rolled out a new OxygenOS update for global users and it in fact does remove the Photochrome feature. Here is what the changelog for OxygenOS 10.5.9.IN11AA update says – “Photochrome filter temporarily removed for adjustment. The feature will come back around June”

OnePlus has removed the feature for global users but it would appear that it will be back by around June with improvements likely to change how much the camera sensor can see. An exact timeline for this is not currently known and the company will intimate as it sees fit. Interestingly, the update on the Indan OnePlus Pro happens to not have the removal of the Photochrome filter mentioned. It is possible that the company forgot to mention it in the changelog.

In more news related to OnePlus in India, the sale of OnePlus 8 will now happen on 4 June starting from 12.00 PM onwards. As for the, OnePlus 8 Pro there is still no clarity on when the device will be sold due to production issues at the OPPO plant. However, the company has said that production has now started which means that we should hear on a launch date soon.

What are your thoughts on the OnePlus 8 Pro’s Photochrome mode? Let us know in the comments below.

The post OnePlus 8 Pro’s Color Filter Camera Mode Disabled with Latest OxygenOS 10.5.9 Update Globally appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/2ZRWgan
via IFTTT

पैनासोनिक ने लॉन्च किया डिजिटल सिंगल लेंस मिररलेस कैमरा LUMIX G9, 12-60 लेईका लेंस किट के साथ कीमत 1.40 लाख रुपए

पैनासोनिक इंडिया ने अपना ऑल-न्यू फ्लैगशिप डिजिटल सिंगल लेंस मिररलेस कैमरा, LUMIX G9 लॉन्च किया। कैमरा हाई क्वालिटी वीडियो / इमेज आउटपुट, फंक्शैनिलिटी और मोबिलिटी का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जो इसे बाजार में अबतक का बेस्ट-इन-क्लास हाइब्रिड कैमरा बनाता है। कैमरा 20.3-मेगापिक्सेल डिजिटल लाइव MOS सेंसर से लैस है। कैमरा मल्टी-पिक्सल लूमिनेंस जनरेशन और इंटेलीजेंट डिटेल प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। यहदेशभर में स्थितपैनासोनिक ब्रांड स्टोर्स परबिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी बॉडी की कीमत 98,990 रुपए और 12-60 लेईका लेंस किट के साथ इसकी कीमत 1,39,990 रुपए है।

कैमरे के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • कैमरा द बॉडी आई.एस. (इमेज स्टेबलाइजर) से लैस है, जिसकी बदौलत इसमें 6.5-स्टॉप धीमी शटर गति का उपयोग किया गया है, जो उपयोगकर्ताओं को कम रोशनी वाले वातावरण में भी स्थिर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने में मदद करता है।
  • कैमरा अपनी एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग, V-Log L रिकॉर्डिंग और वेवफॉर्म मॉनिटर (डब्ल्यूएफएम) सुविधा के साथ एक उत्कृष्ट वीडियो प्रदर्शन प्रदान करता है, और 4K 30p/25p 4:2:2 10-बिट इंटरनल रिकॉर्डिंग करता है, जो 64 गुना अधिक रंग सुनिश्चित करते हैं वीडियो इंफोर्मेशन, उच्च प्रीसिशन और स्मूद 4K 60p रिकॉर्डिंग करता है।
  • Lumix G9 में DFD तकनीक के साथ उच्च-गति वाला AF, 0.04 की AF गति प्राप्त करता है। जो इसे स्ट्रीट, वेडिंग, ट्रैवल, लैंडस्केप फोटोग्राफरों और फोटो जर्नलिस्टों के लिए एक आदर्श साथी बनाता है।
  • इसके अतिरिक्त, AF मोड में एनिमल डिटेक्ट फीचर एडवांस्ड AI तकनीक का उपयोग करता है, जो यूजर को एक केंद्रित फ्रेम में मनुष्यों के अलावा जानवरों का पता लगाने की अनुमति देता है और जब भी यह कैमरे की ओर मुड़ता है तब भी यह सब्जेक्ट को ट्रैक करता रहता है; जो इसे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ ऑप्शन बनाता है।
  • यह इंटीग्रेटेड वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है और क्लास का सबसे तेज 20 एफपीएस (एएफसी) / 60 एफपीएस (एएफएस) और हाई परफॉर्मेंस शटर जैसी सुविधाओं से लैस है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मल्टी-पिक्सल लूमिनेंस जनरेशन और इंटेलीजेंट डिटेल प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस है


https://ift.tt/2Mc7U7T
https://ift.tt/2MckKTE

रेनो वैश्विक स्तर पर 15,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी, सफाई देते हुए बताया कि- वाहन उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है

फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर 15,000 नौकरियां समाप्त किये जाने की घोषणा की। कंपनी ने अगले तीन साल में लागत में 2 अरब यूरो की कमी करने की योजना बनायी है, यह कदम उसी का हिस्सा है। रेनो ने कहा कि फ्रांस में 4,600 नौकरियां जबकि अन्य देशों में 10,000 से अधिक रोजगार में कटौती की जाएगी। कंपनी ने कहा कि समूह की उत्पादन क्षमता को 2019 में 40 लाख वाहन से संशोधित कर 2024 तक 33 लाख किया जाएगा।

वाहन उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है- रेनो
रेनो ने अपने बयान में कहा गया है, ‘‘वाहन उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है। उसके समक्ष पर्यावरण संरक्षण के हिसाब से बदलाव की जरूरत को देखते हुए कंपनी कदम उठा रही है।’’ कंपनी के निदेशक मंडल के चेयरमैन जिएन डोमनिक सेनार्ड ने कहा, ‘‘जो बदलाव किए जा रहे हैं, वे बुनियादी हैं। इसका मकसद कंपनी को बाजार में बनाये रखना औेर उसके दीर्घकालीन विकास सुनिश्चित करना है।’’

रेनो समूह में कुल एक लाख 80 हजार कर्मचारी
समूह के कर्मचारियों की संख्या 1,80,000 है। कंपनी ने मोरक्को और रोमानिया में क्षमता वृद्धि की योजना भी टाल दी है। रेनो पर कोरोना वायरस संकट का असर पड़ा है। उसकी सहयोगी निसान और मित्सुबिशी बड़ी वैश्विक वाहन कंपनियां हैं लेकिन 2018 से उस समय से ही समस्या में घिरी है जब से उसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्लोस घोसन की गिरफ्तारी हुई है। रेनो 2019 में घाटे की सूचना दी थी। रेनो में फ्रांस सरकार की सबसे बड़ी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है और 5 अरब यूरो कर्ज गारंटी के लिए बातचीत कर रही है। वित्त मंत्री ब्रुनो ला मायरे ने इस सप्ताह की शुरूआत में कहा था कि समूह के समक्ष बाजार में बने रहने का जोखिम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेनो ने कहा कि फ्रांस में 4,600 नौकरियां जबकि अन्य देशों में 10,000 से अधिक रोजगार में कटौती की जाएगी


https://ift.tt/2TSBzHH
https://ift.tt/3dfKDOv

17 जून को भारत में लॉन्च होगी नई मर्सिडीज-बेंज GLS,यह कंपनी की सबसे बड़ी SUV, 1 करोड़ के लगभग हो सकती है कीमत

ऑल न्यू मर्सिडीज-बेंज GLS 17 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। कंपनी के सीईओ और एमडी मार्टिन श्वेंम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी। यह कंपनी की सबसे बड़ी एसयूवी है, इसकी लंबाई 5 मीटर से भी अधिक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए या उससे अधिक हो सकती है।

यह कंपनी की सबसे बड़ी एसयूवी
इसकी लंबाई 5 मीटर से अधिक है और, GLS कंपनी की सबसे बड़ी SUV है और कार निर्माता की मोनोकोक बॉडी वाली SUV रेंज में सबसे ऊपर बैठती है। स्टाइल के मामले में यह नए जमाने की मर्सिडीज है। नई GLS पिछले जनरेशन मॉडल से बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन व्हीलबेस में वृद्धि की गई है वहीं दूसरी और इसमें तीसरी पंक्ति के बैठने वालों के लिए अधिक लेगरूम मिलता है।

तकनीक में भी सबसे आगे
नई GLS सिर्फ स्पेस में ही बड़ी नहीं है बल्कि टेक्नोलॉजी के मामले में भी काफी एडवांस्ड है। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसमें मर्सिडीज का नया MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंटरफेस से लैस है। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील है, जो टचपैड से लैस है और सेंटर कंसोल में भी टचपैड मिलता है। इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल एयर सस्पेंशन और ऑटो पार्किंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

पेट्रोल-डीजल दोनों ऑप्शन में मिलेगी
नई मर्सिडीज GLS 367 हॉर्स पावर और 500 एनएम टॉर्क वाले 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगी। हालांकि इसमें 286 हॉर्स पावर और 600 एनएम टॉर्क वाला 3.0 लीटर डीजल इंजन भी अवेलेबल होगा। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 9-स्पीड ऑटोमैटिक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा।

भारत में कितनी हो सकती है कीमत
भारतीय बाजार में नई GLS के पेट्रोल वर्जन की कीमत 1 करोड़ रुपए के लगभग या उससे भी ज्यादा महंगी हो सकती है। बाजार में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू X7 से देखने को मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें मर्सिडीज का नया MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंटरफेस से लैस है


https://ift.tt/2AlZCaQ
https://ift.tt/2TPCRDn

प्ले स्टोर पर गिरकर संभला टिकटॉक ऐप, 1.2 स्टार से बढ़कर एक बार फिर 4.4 स्टार्स हुई रेटिंग; गूगल ने हटाए नेगेटिव रिव्यू

एसिड अटैक वीडियो कंट्रोवर्सी और टिकटॉकर्स-यूट्यूबर्स के बीच हुए विवाद के बाद टिकटॉक की रेटिंग पिछले हफ्ते काफी तेज़ी से नीचे गिरी। लेकिन अब उतनी ही तेज़ी से रेटिंग में सुधार भी देखा जा रहा है। गूगर प्ले स्टोर पर टिकटॉक ऐप की रेटिंग 1.2 स्टार से बढ़कर अब एक बार फिर 4.4 स्टार्स पर पहुंच गई है। रेटिंग में अचानक आए सुधार के पीछे गूगल का हाथ है। गूगल ने गूगल प्ले स्टोर पर अपनी पोस्टिंग गाइडलाइंस को मद्देनज़र रखते हुए लाखों 1 स्टार रेटिंग वाले रिव्यू को हटाया है, गाइडलाइन्स साफ तौर पर नकारात्मक रिव्यू को हटाने की अनुमति देती है।

वर्तमान और 7 दिन पहले की रेटिंग में लगभग 80 लाख रेटिंग का अंतर- गूगल

  • गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी स्पैम अब्यूज़ के मामले में अनुचित रेटिंग्स और कमेंट्स को हटाने का कदम उठाती है। प्रवक्ता ने कहा कि प्ले स्टोर रेटिंग यूज़र्स को ऐप्स और कॉन्टेंट से संबंधित फीडबैक व उनके अनुभव प्रदान करने में मदद करता है। ताकि दूसरे यूज़र्स उस आधार पर अपने निर्णय ले सकें।
  • अगर हम टिकटॉक ऐप की फिलहाल वाली रेटिंग और 7 दिन पहले की रेटिंग देखें, तो इसमें लगभग 80 लाख रेटिंग का अंतर देखा जा सकता है। गूगल प्ले के वेब वर्ज़न ग्राफ को भी देखे, तो मालूम चलेगा कि एक हफ्ते पहले 1 स्टार रेटिंग में जबरदस्त उछाल हुआ था। लेकिन अब उन रेटिंग में से ज्यादातर को हटा दिया गया है।
  • गूगल प्ले की कमेंट पोस्टिंग पॉलिसी गाइडलाइन को देखें, तो यूज़र्स को किसी ऐप की रेटिंग में बदलाव करने की अनुमति नहीं है। यही कारण है कि गूगल ने टिकटॉक का पक्ष लेते हुए इस तरह के नेटेगिव रिव्यू रेटिंग को हटा दिया।
  • हालांकि, दूसरी तरफ आईओएस के लिए एपल प्ले स्टोर पर टिकटॉक की रेटिंग में कुछ ज्यादा बदलाव इन 7 दिनों में नहीं देखा गया। पिछले हफ्ते इस ऐप की ऐप स्टोर की रेटिंग एवरेज 3.5 स्टार थी, जो कि घटकर महज 3.4 स्टार ही हुई थी। एपल ने ऐप स्टोर से टिकटॉक की कोई रेटिंग नहीं हटाई, क्योंकि यहां पिछले हफ्ते से 11 लाख से 12 लाख हो गए हैं। इससे प्रतीत होता है कि आईफोन यूज़र्स टिकटॉक के खिलाफ इस जंग का हिस्सा नहीं है।


टिकटॉक की रेटिंग गिरने के पीछे ये तीन प्रमुख कारण
सबसे पहला कारण है एंटी-चाइना वाली भावना, जो कि कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से अधिक बढ़ गई है। वहीं, फैज़ल सिद्दिकी के वीडियो के बाद टिकटॉक के खिलाफ उठी चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। फैज़ल सिद्दिकी ने एक टिकटॉक वीडियो बनाया था, जिसमें वह एक लड़की पर पानी फेंकते दिखे थे, पानी फेंकते ही वीडियो में वो लड़की अलग से मेकअप में नज़र आ रही है, जो कि एसिड अटैक होने के बाद से निशानों का इशारा दे रहे हैं। जिसके बाद ही लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और एसिड अटैक जैसे संगीन जुर्म को प्रमोट करने के आरोप में टिकटॉक ऐप को बैन करवाने की मांग करने लगे और सोशल मीडिया पर #IndiansAgainstTikTok जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।। तीसरा कारण कैरी मिनाटी का वीडियो "यूट्यूब vs टिकटॉक - द एंड", जिसमें उन्होंने खासतौर पर आमिर सिद्दिकी और अन्य टिकटॉकर्स को जमकर रोस्ट किया था। कैरी मिनाटी के फॉलोअर्स इसके बाद से ही टिकटॉक ऐप को 1-स्टार रेटिंग देने लगे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी स्पैम अब्यूज़ के मामले में अनुचित रेटिंग्स और कमेंट्स को हटाने का कदम उठाती है


https://ift.tt/2Mf9u8Z
https://ift.tt/2Mf9sxT