google-साइट-सत्यापन: google00a0bd2a3382fed2.html TEch GYan

देसी प्लेटफाँर्म पर नहीं रुक रहे यूजर्स, लुभाने के लिए कोई करोड़ों के इनाम तो कोई सेलिब्रिटी के साथ दे रहा काम करने का मौका

शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक समेत चीनी ऐप के बैन होते ही भारत में रातोंरात देसी ऐप की डिमांड बढ़ गई। चिंगारी, रोपोसो, ट्रेल, शेयर चैट समेत कई देसी ऐप्स को रिकॉर्ड डाउनलोड मिले हैं। लेकिन अब इन ऐप्स कंपनियों के सामने समस्या यूजर्स खोने की है। इनके लिए यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर रोके रखना बड़ी चुनौती बन गई है। इसके लिए देसी ऐप कंपनियों ने एड़ी-चोटी की जोर लगा दी है। अब कंपनियां ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रही है। ये ऐप्स अब कंम्पटीशन और फीचर्स के जरिए यूजर्स को लुभाने की कोशिश में हैं।
हाल ही में KalaGato की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देसी ऐप्स का एंगेजमेंट लेवल टिकटॉक की तुलना में बेहद कम है। पहले टिकटॉक इस्तेमाल कर चुके कुछ यूजर्स को इन ऐप्स का अनुभव अच्छा नहीं लग रहा है।

चिंगारी ऐप ने रखा एक करोड़ का इनाम

टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद भारतीय शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी को काफी फायदा हुआ। हर घंटे इस एप को लाखों लोग डाउनलोड करने लगे और मिलियन में वीडियोज देखे जाने लगे। चिंगारी एप को अभी तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। हाल ही में पनी ने अपना पहला डिजिटल टैलेंट हंट शो पेश किया जिसे चिंगारी स्टार्स: टैलेंट का महासंग्राम नाम दिया गया।

टैलेंट का महासंग्राम के तहत बेस्ट कंटेंट क्रिएटर को एक करोड़ रुपए का इनाम दिया गया है, वहीं देश के प्रत्येक राज्य के बेस्ट कंटेंट क्रिएटर को पांच लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया गया है। इस शो की घोषणा करते हुए चिंगारी एप के को-फाउंडर सुमित घोष ने कहा कि इस शो का मकसद देसी टैलेंट को एक मुकाम देना है।

रोपोसो ने की 'प्राइड ऑफ इंडिया' प्रोग्राम की शुरुआत

टिकटॉक बैन होने के बाद रोपोसो को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है। गूगल प्ले स्टोर के मुताबिक इस भारतीय ऐप को अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। ऐप की रेटिंग भी 4.2 है। हाल ही में रोपोसो ने 'प्राइड ऑफ इंडिया' कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसमें अर्जुन अवार्डी पहलवान बबीता फोगाट, रॉबिनहुड आर्मी के फाउंडर नील घोष, 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर और पहलवान संग्राम सिंह जैसे कई दिग्गजों ने अपना योगदान दिया। ऑनलाइन कंम्पटीशन के जरिए रोपोसो बेस्ट क्रिएटर्स के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है। इनमें से लगभग 10 प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय स्तर पर होंगी और इसमें बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल होंगे। कंम्पटीशन के जरिए एंगेजमेंट को बढ़ाने के साथ ही इन प्लेटफॉर्म्स पर बड़े कैश प्राइज का भी ऐलान किया जा रहा है। इसके अलावा भी ये ऐप्स क्रिएटर्स को डेली बेसिस पर ज्यादा व्यूज वाले कंटेन्ट पर कुछ इनसेंटिव्स भी दे रहे हैं।

रोपोसो यूजर्स को कैश भी दे रही है

रोपोसो ऐप्स पर कुछ वीडियो पर एक तय नंबर से ज्यादा व्यूज मिलते हैं तो क्रिएटर को उसी अनुपात में कॉइंस मिलते हैं. यूजर्स इस कॉइंस को कैश आउट कर अपने मोबाइल वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।1 लाख कॉइंस के बदले में यूजर्स को 100 रुपए मिलते हैं।

ट्रेल शुरु करने जा रही है एंगेजमेंट लाइव टॉक शो

ट्रेल जल्द ही एंगेजमेंट लाइव टॉक शो होस्ट करेगा। टाॅक शो में भाग लेने वाले मेकर और वीडियो क्रिएटर्स को इंटरेस्टिंग और यूनिक कंटेन्ट पर इनाम मिलेगा। इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपने इंटरफेस के जरिए इनाम राशि और गिफ्ट की सुविधा भी देता है।
भारत के वीडियो पिनट्रेस्ट के नाम से लोकप्रिय ट्रेल यूजर को विभिन्न कैटेगरी जैसे हेल्थ व फिटनेस, ब्यूटी और स्किनकेयर, ट्रैवल, मूवी रिव्यू, कुकिंग और होम डेकोर से संबंधित अपने अनुभव, सुझाव और रिव्यू साझा करने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है। यह लाइफस्टाइल ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म यूजर को 5 मिनट के वीडियो अपनी भाषा में बनाने की सुविधा देता है। इसके साथ ही एप ब्लाग में दिखाए गए प्रोडक्ट को खरीदने के लिए 'शॉप' फीचर भी देता है। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से यूजर रिवॉर्ड, गुडीज और वैकेशन भी हासिल कर सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स को डिस्काउंट में शापिंग का ऑफर भी दिया जा रहा है।

'एंगेजमेंट बढ़ाने में इन ऐप्स को लगेगा समय'

जानकारों का कहना है कि कोई भी ब्रांड एक रात में तैयार नहीं होता है। इन प्लेटफॉर्म को टिकटॉक के लेवल तक पहुंचने में कुछ साल लग सकते हैं। एंगेजमेंट बढ़ाना एक धीमी प्रक्रिया है। अमूमन इसमें 2 से 3 साल का समय लगता है। टिकटॉक पर जो एंगेजमेंट था, वो इनमें से किसी भी ऐप पर नहीं मिल रहा है। इन ऐप्स को कई लुभावने फीचर्स और कंम्पटीशन के बाद भी कुछ समय के लिए इंतजार करना पड़ेगा। यह एक तरह की ब्रांड बिल्डिंग प्रक्रिया है और इसमें समय लगेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक समेत चीनी ऐप के बैन होते ही भारत में रातोंरात देसी ऐप की डिमांड बढ़ गई। चिंगारी, रोपोसो, ट्रेल, शेयर चैट समेत कई देसी ऐप्स को रिकॉर्ड डाउनलोड मिले हैं।


https://ift.tt/3hB82eY
https://ift.tt/3jIVQL9

हैवल्स BT5300 ट्रिमर में मिलती है यूनिक डिजाइन और बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी, लेकिन चार्जिंग टाइम से करना पड़ेगा कॉम्प्रोमाइज

कई जगहों पर दोबारा लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। ऐसे में एहतियात के तौर पर लोग सैलून की जगह घर पर ही अपने आपको ग्रूम कर रहे हैं। लॉकडाउन के समय में यूजर्स के लिए हैवल्स ने नया ट्रिमर लॉन्च किया है। ऐसे में अगर आप भी एक ट्रिमर की तलाश में हैं तो हैवल्स BT5300 ट्रिमर के बारे में सोचा जा सकता है। इसमें ट्रिमर में काफी यूनिक डिजाइन दी गई है। इसमें 0.5 एमएम से 10 एमएम तक की 20 लेंथ सेटिंग रेंज मिलती है, जिसे 0.5 एमएम के इंटरवल से कम-ज्यादा किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद यह 45 मिनट तक चलता है। हालांकि इसके क्लोज कॉम्पिटीटर एमआई बियर्ड ट्रिमर को फुल चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटे का समय लगता है जिसके बाद यह लगातार 90 मिनट तक चलता है। देखें हैवल्स BT5300 ट्रिमर अनबॉक्सिग और रिव्यू वीडियो...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Havells BT5300 trimmer Review| The Havells BT5300 trimmer gets unique design and great built-quality, but will have to compromise with charging time


https://ift.tt/3hDXgoo
https://ift.tt/32XDVui

Realme V5 Launch Set for August 3, Specifications and Renders Spotted on E-commerce Website

Not too long ago, Realme started teasing its brand new Realme V5 smartphone launch in China. The Realme V5 is the first device in the Realme V series of smartphones and will have a somewhat redesigned rear camera module and a single punch-hole selfie snapper. Finally, we have a confirmation about the launch date of the device. Notably, the Realme V5 will launch in China on August 3, 2020. The device has already been listed on Tmall, which not only reveals its launch date, but also showcases the device renders and its specifications. Take a look at the Realme V5 smartphone and find out what it has in store for us.

Realme V5 listed online ahead of launch

Realme V5 launch date

As seen in the images above, this is what the Realme V5 will look like. The product page consists of a promotional poster for the device, which suggests that the Realme V5 will launch in China on August 3. Key specifications and features of the device have also appeared. The Realme V5 will feature a 48MP quadruple rear camera setup. At the front, the Realme V5 will feature a 6.5-inch Full HD+ display with a 1,080 x 2,400 pixel resolution. The device will sport a single punch-hole cutout for the selfie camera. There will be three color variants to choose from – Silver, Blue, and Black.

Under the hood, the Realme V5 will be powered by an octa-core MediaTek Dimensity 720 processor, which will be paired with 6GB/8GB of RAM and 128GB internal storage. Coming to the OS, the Realme V5 will boot the latest Android 10 OS out of the box with the company’s in-house Realme UI skin baked on top of it. Lastly, the render images of the device suggest that the Realme V5 will feature an under-display fingerprint scanner.

For now, this is pretty much everything we have about the upcoming Realme V5, but we are sure to receive more intel on the same in the coming days. Whenever we do, we will keep you posted on the same. What are your thoughts on the upcoming Realme V5? Do let us know in the comments section below.

The post Realme V5 Launch Set for August 3, Specifications and Renders Spotted on E-commerce Website appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/2D5hIzm
via IFTTT

9 लाख से कम है बजट तो करिए थोड़ा इंतजार, जल्द ही भारतीय बाजार में होंगी किओ सॉनेट से लेकर टाटा HBX ये 6 एसयूवी

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रेज तेजी बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते निर्माताओं में भी इसे बनाने की होड़ लग गई है। अब निर्माता ग्राहकों के लिए किफायती एसयूवी बनाने पर जोर दे रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को टार्गेट किया जा सके। अब जरूरी नहीं कि एसयूवी खरीदने के लिए आपका बजट 10-15 लाख रुपए तक हो। यदि आपका बजट 9 लाख रुपए से कम भी है, तो हमने इस प्राइस सेंगमेट की 6 ऐसी एसयूवी की लिस्ट तैयार की है, जो जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है....

1. किओ सॉनेट
किआ मोटर्स ने सेल्टोस और कार्निवल के साथ भारतीय बाजार में अपनी सफल पारी की शुरुआत की, और अब कंपनी देश में अपने तीसरे प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी अगले महीने भारतीय बाजार में किआ सॉनेट लॉन्च करेगी, जिसे साल की शुरुआत में हुए 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसके प्रोडक्शन वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
सॉनेट की बात की जाए तो यह हुंडई वेन्यू के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा और इसमें हुंडई सब-4 मीटर एसयूवी की तरह ही पावरट्रेन देखने को मिलेगा। हालांकि, वेन्यू की तुलना में सॉनेट कुछ नई सुविधाओं से लैस होगी, जबकि प्राइस बैंड वेन्यू की तरह ही होगा।

2. निसान मैग्नाइट
निसान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग मैग्नाइट कॉन्सेप्ट की पहली इमेज का खुलासा किया था और अब कंपनी ने ग्राहकों का रुझान जानने के लिए निसान इंडिया साइट पर इसका डेडिकेटेड पेज जारी कर दिया है। इसकी एज डिजाइन निश्चित रूप से इसकी मेन हाइनलाइट्स में से एक होगी। अन्य हाइलाइट्स में 8-इंच का टचस्क्रीन, कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल और सनरूफ शामिल होंगे।
हालांकि, निसान भारतीय बाजार की मांगों बरकरार रखने के लिए काफी संघर्ष कर रहा है, वहीं कंपनी का अपनी मैग्नाइट से काफी उम्मीदें हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि निसान अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को काफी कम कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार को जनवरी 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।

3. टोयोटा अर्बन क्रूज़र
टोयोटा और सुज़ुकी के बीच ग्लोबल प्रोडक्ट शेयरिंग एग्रीमेंट के तहत, मारुति सुज़ुकी बलेनो बेस्ड टोयोटा ग्लैंजा की शुरुआत हुई और अब साझेदारी के तहत टोयोटा दूसरा प्रोडक्ट 'अर्बन क्रूज़र' लॉन्च करेगी, जो मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पर बेस्ड होगा।
टोयोटा की डिजाइन लैंग्वेज के अनुरूप इसमें कुछ विजुअल्स अपग्रेड देखने को मिलेंगे, हालांकि अर्बन क्रूजर में बाकी चीजें वैसी की वैसी ही होंगी, यानी इसमें बॉडी लुक्स से लेकर इंजन तक लगभग ब्रेजा की तरह ही रहेगा। टोयोटा सब-4 मीटर एसयूवी को पावर देने के लिए, इसमें वही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो 105 पीएस और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, और जो 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है।

4. रेनो HBC
रेनो किगर जिसे HBC कोडनेम दिया गया है, रेनो की ही सब-4 मीटर एसयूवी मैग्नाइट का ही एक वर्जन है, उम्मीद की जा रही है इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। HBC मैग्नाइट के समान CMF-A+ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा और निसान एसयूवी के साथ पावरट्रेन के साथ-साथ कई फीचर्स भी साझा करेगा।
किगर/ HBC में रेनो ट्राइबर का 72 पीएस/96 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। जबकि किगर के हाई वैरिएंट में उसी इंजन के एक टर्बोचार्ज्ड वर्जन दिए जाने की संभावना है, जो 100 पीएस का मैक्सिमम पावर जनरेट करता है।

5. न्यू-जनरेशन ईकोस्पोर्ट
ईकोस्पोर्ट भारतीय बाजार में पहली सब-4 एम एसयूवी थी जब इसे 2013 में वापस लॉन्च किया गया था। हालांकि 7 साल के अस्तित्व में, एसयूवी को केवल एक बार अपडेट किया गया है। बहरहाल, फोर्ड प्रशंसकों को यह जानकर खुशी होगी कि कंपनी 2021 के अंत तक वैश्विक स्तर पर न्यू-जनरेशन फोर्ड ईकोस्पोर्ट लॉन्च कर सकती है।
न्यू-जनरेशन ईकोस्पोर्ट, 1.2 लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगा, जिसे महिंद्रा से लिया जाएगा। यह अधिकतम 130 पीएस पावर जनरेट करेगा। यह वही इंजन है जिसे महिंद्रा XUV300 के साथ भी पेश किया जाएगा। डिजाइन के बात करें तो, नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट को वर्तमान मॉडल के क्रॉसओवर स्टाइल की तुलना में अधिक एसयूवी-ईश लुक दिया जाएगा।

6. टाटा HBX/हॉर्नबिल
टाटा ने इस साल फरवरी में 2020 ऑटो एक्सपो में नई 'HBX' माइक्रो एसयूवी कॉन्सेप्ट को पेश किया था। लॉन्च होने पर HBX टाटा लाइन-अप में सबसे सस्ती एसयूवी बन जाएगी, और महिंद्रा KUV100 NXT और मारुति सुजुकी इग्निस को चुनौती देगी।
डिज़ाइन की बात करें तो, HBX टाटा के इम्पैक्ट 2.0 थीम पर बेस्ड है और यह काफी हद तक एक्सपो में शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट के समान ही होगा। कार को पावर देने वाला वही 86 पीएस और 113 एनएम जनरेट करने वाला 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर वाला नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो अल्ट्रोज़ ​​में देखने को मिलता है। इसमें ट्रांसमिशन ऑप्शन्स के तौर पर 5-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 New SUVs Launching In Sub-9 Lakh Rupees| Budget is less than 9 lakhs these 6 New SUVs Launching In Sub-Rs 9 Lakh Space Soon From kia Sonet To Tata HBX in Indian market


https://ift.tt/3eZAEwH
https://ift.tt/3jFF7Il

हार्ट रेट सेंसर से लैस होंगे अमेजपिट के नए इयरबड्स; वर्कआउट के दौरान दिल की धड़कने अनियमित हुईं, तो तुरंत यूजर को बोलकर बताएंगे

वियरेबल प्रोडक्ट बनाने वाली चीनी कंपनी हुआमी अमेजफिट भारत में पावरबड्स नाम का ट्रूली वायरलेस इयरबड लॉन्च करने के लिए तैयारी है। इसे 6 अगस्त को ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि पावरबड्स में हार्ट रेट सेंसर और इफेक्टिव नॉइस कैंसिलेशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी ने अमेजन पर इसका टीजर जारी किया है, जो पावरबड्स के लॉन्च के लिए कंपनी का ऑफिशियल पार्टनर भी हो सकता है।

पॉवरबड्स: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • पॉवरबड्स का डिजाइन खासतौर से हेल्थ सेंट्रिक यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें PPG हार्ट रेट सेंसर है, जो यूजर की दिल की धड़कनों को ट्रैक करता है और यूजर को वर्कआउट स्टेट्स की जानकारी देता रहता है। खासबात यह है कि जैसे ही हार्ट रेट अनियमित होती है या तय वार्निंग वैल्यू से ऊपर पहुंचती है, तो पावरबड्स वॉयस नोटिफिकेशन के जरिए यूजर को बोलकर इसकी जानकारी देता है।
  • इयरबड्स में मैग्नेटिक स्पोर्ट्स हुक मिलता है जिसकी मदद से वर्कआउट करते समय इसमें कंफर्टेबल ग्रिप मिलती है। हुक्स अगल भी हो सकते हैं और उन्हें चार्जिंग केस में फिट किया जा सकता है।
  • कंपनी का कहना है कि पावरबड्स को हाई-डेफिनिशन साउंड देने के लिए ट्यून किया गया है। इन्हें IP55 रेटिंग दी गई है, यानी यह वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। पानी के छींटे या पसीने भी इस पर बेअसर है।
  • इयरबड्स में स्मार्ट सेंसर्स मिलते हैं, जो बड्स के कानों से बाहर आते ही म्यूजिक बंद कर देता है। नॉइस रिडक्शन के लिए इसमें ENC-डुअल माइक्रोफोन मिलते हैं। इसकी बदौलत यूजर को बेहतर क्वालिटी का कॉल करने की सुविधा मिलती है।
  • चार्जिंग केस के साथ पावरबड्स में 24 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलती है। जबकि अकेले बड्स में 8 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से केस को चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि 15 मिनट की चार्जिंग में इसे 3 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है, हालांकि इसके लिए हार्ट रेट मॉनिटर ऑफ करना होगा।
  • दोनों इयरफोन को डबल और ट्रिपल टैप टच फंक्शन से ऑपरेट किया जा सकेगा। टच करके ही गाने बदले जा सकेंगे, प्ले-पॉज किए जा सकेंगे, कॉल पिक एंड ड्ऱॉप किए जा सकेंगे साथ ही सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट फीचर ऑपरेट किए जा सकेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेजफिट ने अमेजन पर इसका टीजर जारी किया है, जो पावरबड्स के लॉन्च के लिए कंपनी का ऑफिशियल पार्टनर भी हो सकता है


https://ift.tt/39vT0UN
https://ift.tt/3g4QaJc

8 सितंबर को आईफोन 12 और नई एपल वॉच, 27 अक्टूबर को सिलिकॉन बेस्ड मैकबुक लाइनअप और नया आईपैड लॉन्च कर सकती है एपल

आईफोन 11 के बाद अब लोग आईफोन 12 के लिए काफी उत्सुक है। ट्विटर पर टिपस्टर ने रिवील किया कि 8 सितंबर को होने वाले इवेंट में कंपनी आईफोन 12 लॉन्च करेगी। टिपस्टर के अनुसार, कंपनी ऑनलाइन इवेंट के जरिए अपने 5G आईफोन मॉडल, नई एपल वॉच समेत कुछ अन्य प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके अलावा टिपस्टर ने यह भी बताया कि अगला इवेंट 27 अक्टूबर को होगा, जिसमें आईपैड प्रो और इन-हाउस प्रोसेसर 'सिलिकॉन' से लैस मैकबुक मॉडल पेश किए जाएंगे। फिलहाल यह पुष्टि नहीं की गई है कि यह इवेंट ऑनलाइन होगा या फिजिकली ऑर्गनाइज किया जाएगा।

एयरपॉवर वायरलेस चार्जिंग पैड भी कर सकता है डेब्यू

  • टिपस्टर iHacktu प्रो के ट्वीट में बताया कि, एपल के पास सितंबर और अक्टूबर के लिए दो स्पेशल इवेंट हैं। 8 सितंबर को होने वाले इवेंट में कंपनी अपने मोस्ट अवेटेड नए 5G आईफोन 12 मॉडल को लॉन्च करेगी (लॉन्चिंग के समय इसे कुछ और नाम भी दिया जा सकता है), साथ ही नई एपल वॉच भी लॉन्च करेगी। टिपस्टर ने बताया कि इवेंट में एपल एयरपॉवर ( जो कि एक वायरलेस चार्जिंग पैड है) को भी पेश किया जाएगा, जिसकी लॉन्चिंग पिछले साल मार्च में रद्द कर दी गई थी।
  • इसके अलावा, कंपनी एक नए आईपैड की भी घोषणा कर सकती है, फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कौन सा आईपैड होगा। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, 27 अक्टूबर के इवेंट में एपल एक नया आईपैड प्रो लॉन्च किया जाएगा, जो संभवत: 5G आईपैड प्रो है, जिसे पहले 2021 तक स्थगित कर दिया गया था।

इन-हाउस प्रोसेसर के साथ आएगी पूरी मैकबुक लाइनअप
टिपस्टर का दावा है कि नया मैकबुक और मैकबुक प्रो 13 इंच के साथ एपल अपने इन-हाउस डेवलप सिलिकॉन प्रोसेसर को भी पेश करेगी। जून में WWDC 2020 में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अपनी पूरी मैकबुक लाइनअप को इन-हाउस प्रोसेसर से लैस कर देगी, यानी अब इसमें पहले की तरह इंटेल CPU का उपयोग बंद किया जाएगा, जो पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है।

एपल ग्लास भी हो सकता है लॉन्च, मिक्स्ड रियलिटी पर बेस्ड होगा
टिपस्टर का दावा है कि क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी अक्टूबर को होने वाले इवेंट में अपने एपल ग्लास को भी पेश कर सकती है। मई में एक लीक के अनुसार एपल ग्लास के डिजाइन और फीचर्स को रिवील किया था और यह भी उल्लेख किया था कि इसकी कीमत $ 499 (लगभग 37,300 रुपए) होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टिपस्टर iHacktu प्रो के ट्वीट में बताया कि, एपल के पास सितंबर और अक्टूबर के लिए दो स्पेशल इवेंट हैं


https://ift.tt/3hzKabA
https://ift.tt/3jG5s9n

माइक्रोसॉफ्ट ने एक्सबॉक्स सीरीज एक्स पर मिलने वाले गेम्स को रिवील्ड किया, हेलो इनफिनिटी से कंपनी का ज्यादा उम्मीद

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नेक्स्ट जनरेशन एक्सबॉक्स सीरीज एक्स पर मिलने वाले गेम्स को रिवील्ड कर दिया है। कंपनी ने अपने नए एक्सबॉक्स को सोनी के अपकमिंग प्लेस्टेशन 5 के डिजाइन की घोषणा करने के एक महीने बाद पेश किया है।

पहली और मोस्ट अवेटेड घोषणा 'हेलो इनफिनिटी' है। एक्सबॉक्स का दावा की ये उसका अब तक का सबसे बड़ा और मोस्ट ऐम्बिशस गेम है। ये गेम फाइट बेस्ड है। कंपनी इस गेम को इस हॉलिडे सेशन में आउट करेगी।

343 इंडस्ट्रीज में हेलो इनफिनिटी के स्टूडियो हेड क्रिस ली ने कहा, "हम ये पक्का करना चाहते हैं कि यह एक ऐसा खेल है जो हमारे प्रशंसकों को बहुत अच्छा लगता है। 'हेलो' गेम नए खिलाड़ियों के लिए अच्छा एंट्री प्वाइंट है।" गेम में हाई रेजोल्यूशन ग्राफिक्स को रेंडर करने के लिए एक्सबॉक्स सीरीज एक्स में प्रोसेसिंग पावर का इस्तेमाल किया गया है।

हैलो नेबर 2

प्री-शो के दौरान पांच गेम सामने आए, जिनमें 'हैलो नेबर 2' भी शामिल है। ये पॉपुलर हॉरर गेम की अगली कड़ी है, जहां आप अपने पड़ोसी के तहखाने में एक रहस्य को उजागर करते हैं। हैलो नेबर 2 में आप अपने पड़ोसी को ढूंढने का प्रयास करते हैं जो गायब हो गया है। इसे 2021 में रोलआउट किया जाएगा।

स्टेट ऑफ डिके 3

एक्सबॉक्स ने 'स्टेट ऑफ डिके 3' का भी अनाउंस किया। ये जोंबी सर्वाइवल फ्रैंचाइजी में अगला गेम है। माइक्रोसॉफ्ट ने 2018 में 'स्टेट ऑफ डिके' को बनाने वाले स्टूडियो, अंडरड लैब्स का अधिग्रहण किया था। उसी वर्ष पिछला सीक्वल रिलीज किया गया था। ट्रेलर में एक महिला एक जोंबी मूस का शिकार करती है।

फोर्जा मोटरस्पोर्ट

​​​​​​​

फोर्जा, उन खेलों में से एक है जो पिछले साल के ई3 गेमिंग कन्वेंशन में डेमो के दौरान एक्सबॉक्स अपने क्लाउड गेमिंग वेंचर, प्रोजेक्ट एक्सक्वाउड को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया गया था। रेसिंग गेम को रे-ट्रेसिंग सहित एक्सबॉक्स सीरीज एक्स की बेहतर तकनीक को दिखाने के लिए भी बनाया गया है, जो छाया और रोशनी को बेहतर ढंग से रोशन करने में मदद करता है। अभी इस गेम का डेवलपमेंट किया जा रहा है। इसकी तारीख रिलीज नहीं की गई है।

'एवरवाइल्ड'

एवरवाइल्ड एक जादुई दुनिया है जो असामान्य जानवरों जैसे दोस्तों के साथ भरी हुई है। अभी इस गेम का ट्रेलर दिखाया है, ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि खिलाड़ियों को इस खेल में क्या करना होगा। अभी इस गेम की रिलीज डेट भी तय नहीं की गई है।

टेल मी वाय

'टेल मी वाय' एक कथा-आधारित जुड़वा बच्चों से जुड़ा गेम है। जो पास्ट को देख सकते हैं। गेमर्स द्वारा किए गए विकल्पों के आधार पर कहानी का अंत बदल जाएगा। ये गेम 27 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक्सबॉक्स का दावा की ये उसका अब तक का सबसे बड़ा और मोस्ट ऐम्बिशस गेम है


https://ift.tt/32PPQdv
https://ift.tt/2WW0Dir