कई जगहों पर दोबारा लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। ऐसे में एहतियात के तौर पर लोग सैलून की जगह घर पर ही अपने आपको ग्रूम कर रहे हैं। लॉकडाउन के समय में यूजर्स के लिए हैवल्स ने नया ट्रिमर लॉन्च किया है। ऐसे में अगर आप भी एक ट्रिमर की तलाश में हैं तो हैवल्स BT5300 ट्रिमर के बारे में सोचा जा सकता है। इसमें ट्रिमर में काफी यूनिक डिजाइन दी गई है। इसमें 0.5 एमएम से 10 एमएम तक की 20 लेंथ सेटिंग रेंज मिलती है, जिसे 0.5 एमएम के इंटरवल से कम-ज्यादा किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद यह 45 मिनट तक चलता है। हालांकि इसके क्लोज कॉम्पिटीटर एमआई बियर्ड ट्रिमर को फुल चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटे का समय लगता है जिसके बाद यह लगातार 90 मिनट तक चलता है। देखें हैवल्स BT5300 ट्रिमर अनबॉक्सिग और रिव्यू वीडियो...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3hDXgoo
https://ift.tt/32XDVui
No comments:
Post a Comment