google-साइट-सत्यापन: google00a0bd2a3382fed2.html TEch GYan

माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स वन और एक्सबॉक्स वन एस के सभी डिजिटल एडिशन का प्रोडक्शन कर रही बंद

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिशियली एक्सबॉक्स वन और एक्सबॉक्स वन एस के सभी डिजिटल एडिशन का प्रोडक्शन बंद कर रही है। कंपनी ने ये निर्णय एक्सबॉक्स सीरीज एक्स को लॉन्च करने के कुछ महीने पहले ही ले लिया।

वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के स्पोकपर्सन ने कहा, "हम भविष्य में एक्सबॉक्स सीरीज एक्स के साथ रैंप पर रहेंगे। ऐसे में हमनें एक्सबॉक्स वन एक्स और एक्सबॉक्स वन एस के सभी डिजिटल एडिशन को बंद करने का कदम उठा रहे हैं।"

कोविड-19 से डिमांड में आई कमी
हाल के दिनों में कुछ रिपोर्ट से इस बात का पता चलता है कि कोविड-19 महामारी के दौरान सोनी के करंट जनरेशन कंसोल की तुलना में माइक्रोसॉफ्ट के एक्सबॉक्स वन एक्स और एक्सबॉक्स वन एस की डिमांड में काफी कमी आई है।

ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी एक्सबॉक्स सीरीज एक्स और प्रोजेक्ट एक्स क्लाउड के लॉन्च पर फोकस करना चाहती है।

23 जुलाई के इवेंट में परदा उठेगा
माइक्रोसॉफ्ट और एक्सबॉक्स टीम सीरीज एक्स को लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। 23 जुलाई के इवेंट में इससे जुड़ी पूरी डिटेल सामने आएगी। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में बताया था कि सीरीज एक्स एक्सबॉक्स वन में HDR सपोर्ट मिलेगा। इसमें 360 गेम्स को भी जोड़ा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी एक्सबॉक्स सीरीज एक्स और प्रोजेक्ट एक्स क्लाउड के लॉन्च पर फोकस करना चाहती है


https://ift.tt/2ZHXaWF
https://ift.tt/30gN0uU

अब खरीदारी करना पहले से ज्यादा इंटरेस्टिंग और एंटरटेनिंग होगा, गूगल के मोबाइल वीडियो शाॅपिंग ऐप Shoploop से घर बैठे लें शॉपिंग मॉल जैसा आनंद

कोरोनावायरस महामारी के चलते लोगों की सोशल हैबिट्स में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसमें एक शॉपिेंग हैबिट्स भी है। अब लोग पहले की तरह शॉपिंग के लिए मॉल या फिर मार्केट पसंद नहीं करेंगे। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ा है। गूगल ने इसी कड़ी में अब इंटरैक्टिव वीडियो शॉपिंग प्लेटफॉर्म शॉपलूप (Shoploop) को लॉन्च किया है।

बिना दुकान गए दुकान जैसीशाॅपिंग

ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां भी नए-नए प्रयोग करती रहती हैं। गूगल के इस ऐप के जरिए ग्राहक बिना किसी दुकान या मॉल में गए उन प्रोडक्ट्स की जांच परख कर सकते हैं, जिन्हें वे खरीदना चाहते हैं। प्रोडक्ट का रिव्यू कर सकते हैं, उसे ट्राई कर सकते हैं। प्रोडक्ट को लेकर दूसरों से बात कर सकते हैं। वीडियोज से सीधे तौर पर इन्हें खरीदने के लिए अन्य लोगों की मदद भी कर सकते हैं।

फिलहाल यह ऐप मोबाइल पर उपलब्ध है

कंपनी के मुताबिक प्रायोगिक परियोजनाओं के लिए Area 120 नाम गूगल के इन-हाउस लैब द्वारा इस ऐप को विकसित किया गया है, जो मोबाइल पर अब उपलब्ध है। इसके डेस्कटॉप वर्जन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी का फोकस ब्यूटी प्रोडक्ट पर है

गूगल ने कहा कि वर्तमान में कंपनी का फोकस मेकअप, स्किनकेयर, बाल और नेल जैसी कैटेगरी में ब्यूटी प्रोडक्ट्स में सामग्री निर्माताओं और ऑनलाइन स्टोर मालिकों पर केंद्रित है। यदि आप इनमें से किसी भी उत्पाद क्षेत्र में निर्माता या स्टोर के मालिक हैं, तो आप वेबसाइट के माध्यम से एक शॉपलूप निर्माता बन सकते हैं।

शॉपलूप वीडियो 90 सेकेंड से छोटे होते हैं

सभी शॉपलूप वीडियो 90 सेकेंड से छोटे होते हैं और लोगों को नए प्रोडक्ट्स को एंटरटेंनिंग तरीके से खोजने में मदद करते हैं। इसमें चाहे घर पर नेल स्टिकर लगाने की प्रैक्टिस हो या बालों के कलर से लेकर उनके लुक बदलने तक। हर प्रोडक्ट के वीडियो में उसके इस्तेमाल करने के तरीके से लेकर लुक वगैरह सबकुछ दिखाया जाएगा। जिसकी मदद से आप प्रोडक्ट के बारे में अपनी राय बना सकेंगे और फैसला ले सकेंगे कि इसे खरीदना है या नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी के मुताबिक प्रायोगिक परियोजनाओं के लिए Area 120 नाम गूगल के इन-हाउस लैब द्वारा इस ऐप को विकसित किया गया है, जो मोबाइल पर अब उपलब्ध है।


https://ift.tt/2ZEM7xd
https://ift.tt/3fI9kUL

Infinix Smart 4 Plus to be Powered by a Massive 6000mAh Battery, Design Officially Revealed

Infinix is gearing up for the launch of its Infinix Smart 4 Plus smartphone in India on July 21, 2020. The brand recently launched its Infinix Hot 9 in the country and is now set for another launch. The Infinix Smart 4 Plus appears to be a budget device by the company, which has usually been its USP anyway. The device will be sold in India via Flipkart. Ahead of the launch, the company has posted a new promotional poster for the Infinix Smart 4 Plus on Flipkart, which reveals that the Infinix Smart 4 Plus will flaunt a gigantic 6,000mAh battery. Furthermore, the poster also gives us a working clue as to what the design of the Infinix Smart 4 Plus will be like. Take a look at the Infinix Smart 4 Plus smartphone and find out what we know about it so far.

Infinix Smart 4 Plus 6,000mAh battery and design revealed via Flipkart

infinix smart 4 plus

As seen in the promotional poster, the Infinix Smart 4 Plus will come with a 6,000mAh battery, which is claimed to provide 23 hours of video playback, 44 hours of music playback, 15 hours of gaming time, 23 hours of web surfing, 38 hours of 4G talk-time, and 31 days of standby time. Coming to the display of the device, the Infinix Smart 4 Plus will feature a waterdrop notch display with an HD+ resolution (720 x 1,640 pixels). Under the hood, the Infinix Smart 4 Plus will be powered by an octa-core MediaTek Helio P22 processor, which will be paired with 3GB of RAM. On the software side of things, the Infinix Smart 4 Plus will ship with the latest Android 10 OS out of the box with the company’s in-house custom skin baked on top of it.

Moving around the rear of the device, the Infinix Smart 4 Plus will sport a triple rear camera setup (resolution unknown so far), which will be located in a rectangular module. The module will make room for an LED flash as well. Furthermore, the Infinix Smart 4 Plus will feature a physical fingerprint scanner located at the back.

For now, this is pretty much all the intel that we have surrounding the upcoming Infinix Smart 4 Plus, but we won’t have to wait too long to know each and everything about the device as the launch date nears. What are your thoughts on the upcoming Infinix Smart 4 Plus? Do let us know in the comments section below.

The post Infinix Smart 4 Plus to be Powered by a Massive 6000mAh Battery, Design Officially Revealed appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/39jTTjz
via IFTTT

लॉन्चिंग से पहले किआ सोनेट के पिक्चर हुए लीक, कार में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल और पतले एलईडी हैडलैंप्स मिलेंगे

भारतीय ऑटो बाजार में अपनी जड़े मजबूत कर चुकी किआ मोटर्स अपनीसबकॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को पेश करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी ये कार 7 अगस्त को पेश करेगी। हालांकि, इस गाड़ी की लॉन्चिंग से पहले ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के पिक्चरलीक हो गए हैं।

कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में सोनेट का कॉनसेप्ट दिखाया था। लीक पिक्चरको देखकर इस बात का पता चलता है कि ये कॉन्सेप्ट से काफी अलग है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इसे लॉन्च भी किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV300 से हो सकता है।

पिक्चरमें ऐसी दिख रही है किआ सोनेट
इस कार के बैक में रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स दिए हैं। ये LED गाइडलाइट्स और दो लाइट यूनिट को जोड़ने वाली रैड स्ट्रिप के साथ मिलेगी। इसमें स्टील व्हील के साथ कवर्स भी मिलेंगे। कार के केबिन के बैक साइड में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और रियर एसी वेंट्स भी मिलेंगे। कार में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, पतले एलईडी हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल मिलेंगे।

सोनेट में मिल सकते हैं ये फीचर्स
किआ मोटर्स इस गाड़ी में डुअल-टोन सनरूफ दे सकती है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और यूवीओ कनेक्टेड ऐप मिलेगी।

सोनेट में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 1.0-लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। इस तरह के इंजन ऑप्शन हुंडई वेन्यू में दिया है। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस गाड़ी की लॉन्चिंग से पहले ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के पिक्चर लीक हो गए हैं


https://ift.tt/2OxfDPg
https://ift.tt/30gb8he

आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं स्टार्टअप और आईटी आंतरप्रेन्योर, अब तक 2353 अप्लीकेशन मिले, समय सीमा 26 जुलाई तक बढ़ी

सरकार ने 'आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज' के तहत आवेदन देने की समय सीमा बढ़ाकर 26 जुलाई कर दी है। देशभर में स्टार्टअप और आईटी आंतरप्रेन्योर की तरफ से इसमें ज्यादा दिलचस्पी दिखाए जाने के बाद इसकी समय सीमा बढ़ाई गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पहले अंतिम तारीख 18 जुलाई थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशी ऐप पर निर्भरता कम करने के लिए चार जुलाई को इस प्रतियोगिता की शुरूआत की थी। अब तक इसके तहत भारतीय यूनिट्स से विभिन्न कैटेगरी में 2,353 आवेदन आए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज के लिए अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए सरकार ने इसमें भाग लेने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 26 जुलाई, 2020 कर दी है।

इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा आवेदन आए

यह प्रतियोगिता आठ कैटेगरी में है। इसके तहत स्वास्थ्य सेगमेंट में 286 एंट्री मिली हैं। ई-लर्निंग के तहत 339, सोशल नेटवर्किंग के अंतर्गत 414, स्पोर्ट्स के तहत 136, दफ्तर और घर से काम के अंतर्गत 238, न्यूजको लेकर 75 और एंटरटेनमेंटसेक्टर में 96 आवेदन मिले हैं। इसके अलावा 389 एंट्री अन्य कैटेगरी के अंतर्गत आई हैं। इनमें से 100 एप्स ऐसे हैं जिन्हें एक लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड हो चुके हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 2,000 आवेदन आए हैं जिनमें से 12 को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।

तीन कंपनियों को इनाम के लिए चुना गया है

इस कंपटीशन में तीन कंपनियों को 20 लाख रुपए के इनाम के लिए चुना गया है। इसमें जयपुर की Sarv Webs, हैदराबाद की PeopleLink और केरल की Techgentsia शामिल हैं। चैलेंज जीतने वाली कंपनियों में गाजियाबाद की Aria Telecom, जयपुर की VideoMeet, दिल्ली की VacSetu और चेन्नई की जोहो भी शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस कंपटीशन में तीन कंपनियों को 20 लाख रुपए के इनाम के लिए चुना गया है।


https://ift.tt/30jUxJI
https://ift.tt/3h9h5U5

Airtel Revokes ZEE5 Premium Subscription for All Prepaid Plans Except One

If you happen to be an Airtel prepaid subscriber who was enjoying free access to ZEE5 thanks to Airtel’s complimentary subscription for the same, here’s some bad news for you. Airtel has revoked subscription to ZEE5 on the majority of its prepaid plans effective immediately. According to Telecom Talk, while you will continue to avail the benefits of your ZEE5 subscription until the current validity period ends, you won’t receive the same benefits once you recharge with the same plan. As of today, the only way to avail a free subscription to ZEE5 with Airtel prepaid is to recharge with the recently introduced Rs 289 recharge pack.

The Rs 289 pack offers a validity of 28 days with the ability to make unlimited calls to all networks across India. Subscribers can also enjoy 1.5GB of data per day during the entire validity period. Other benefits you get with this pack include a free subscription to Airtel Xstream Premium, free Hellotunes, free subscription to Wynk Music, a free course from shaw academy, and a cashback offer of Rs 150 on FASTag. Lastly, we come to the ZEE5 subscription, which now has a validity period of just 28 days. This effectively means that the ZEE5 subscription will be valid only for the validity period of the plan. This was not the case earlier, with Airtel offering three months of validity with other plans.

Airtel ZEE5 Subscription

Airtel has also revoked the ZEE5 subscription as an Airtel Thanks Benefits for its Gold members. This means people who were subscribed to Airtel’s Rs 799 Xstream Fiber plan will no longer receive the ZEE5 benefit. The company, however, continues to retain the ZEE5 subscriptions to people to Airtel Platinum members.

Airtel has not revealed a reason behind the removal of the ZEE5 subscription from the majority of its plans. Chances are high, however, that this removal is due to the end of the current arrangement between Airtel and Zee Entertainment Enterprises.

The post Airtel Revokes ZEE5 Premium Subscription for All Prepaid Plans Except One appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/30nmwbp
via IFTTT

Motorola Moto G9 Play with Snapdragon 662 SoC, 4GB RAM Benchmarked on Geekbench

Motorola has been on a launch-spree recently. The brand has launched one high-end phone, the Edge+, and multiple mid-range phones, including the Edge, One Vision Plus, and Moto G 5G in the last two months. It is also planning to launch the Moto G9 Plus in the coming days. But Motorola isn’t stopping there. We have now discovered that the brand is working on one more smartphone, the Moto G9 Play.

Motorola Moto G9 Play listed on Geekbench

Motorola Moto G9 Play Geekbench

We have now come across a Geekbench listing of a new smartphone from Motorola. According to the Geekbench listing, the name of this smartphone is Moto G9 Play. So, the Moto G9 Plus, which has been in the news lately, isn’t the only G9 series phone in the pipeline.

According to the Geekbench listing, the Motorola Moto G9 Play has an octa-core processor from Qualcomm with a base frequency of 1.8GHz. Unfortunately, the model number of the processor isn’t mentioned in the listing. That being said, the benchmark scores of 313 points in the single-core test and 1,370 points in the multi-core test are slightly lower than that of the Snapdragon 665. So, our hunch is that the Moto G9 Play has the Qualcomm Snapdragon 662 processor that was announced recently. Although, we aren’t sure about it yet.

The Geekbench listing reveals that the phone has 4GB of RAM and that it runs on the Android 10 operating system. It also mentions that the phone has ‘Guamp’ motherboard. While the name mentioned in the motherboard section on Geekbench is usually the codename of the processor, in this case, we think that ‘Guamp’ is the codename of the Moto G9 Play.

The ‘Play’ tag is usually used for affordable phones in any lineup. So, the Moto G9 Play could be the entry-level phone in the G9 family. Hopefully, we will know more about the device as it makes it to more benchmarking and certification platforms.

The post Motorola Moto G9 Play with Snapdragon 662 SoC, 4GB RAM Benchmarked on Geekbench appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/2CIPme2
via IFTTT