google-साइट-सत्यापन: google00a0bd2a3382fed2.html TEch GYan

Realme 6 Pro Lightning Red Color Variant Launched in India, Available from Tonight During Flipkart Sale

Realme launched its Realme 6 series of smartphones in India back in March 2020. The brand initially introduced the device in two color schemes – Lightning Blue and Lightning Orange. Now, the company has introduced a third color variant of the Realme 6 Pro, which is dubbed Lightning Red. The Lightning Red color variant of the Realme 6 Pro, as the name suggests, comes with a red accent at the back.

Realme 6 Pro Lightning Red Color variant makes its way to India

The new Lightning Red color variant of the Realme 6 Pro has finally arrived and will be sold in India via Flipkart as part of the Big Saving Days sale, which starts today at midnight. Coming to the specifications of the device, things haven’t really changed, and the Realme 6 Pro Lightning Red color variant also features a similar set of specifications. The device comes with a 6.6-inch Full HD+ IPS LCD panel with a 90Hz refresh rate and a side-mounted fingerprint scanner.

Under the hood, the Realme 6 Pro is powered by an octa-core Qualcomm Snapdragon 720G processor, which is paired with up to 8GB of RAM and up to 128GB of internal storage. On the software side of things, the Realme 6 Pro runs on the latest Android 10 OS out of the box with the company’s in-house Realme UI skin baked on top of it. As far as the battery of the device is concerned, the Realme 6 Pro boasts a 4,300mAh battery, which has scope for up to 30W of fast charging over a USB Type-C charging port.

Moving on to the cameras of the device, the Realme 6 Pro flaunts a quadruple rear camera setup, which includes a 64MP Samsung GW1 sensor, an 8MP ultra-wide lens, a 12MP telephoto lens, and a 2MP macro lens. At the front, the Realme 6 Pro has a 16MP selfie snapper. To learn more about the Realme 6 Pro smartphone, you can head to our previous coverage for the same.

What are your thoughts on the newly launched Lightning Red color variant of the Realme 6 Pro? Do let us know in the comments section below.

The post Realme 6 Pro Lightning Red Color Variant Launched in India, Available from Tonight During Flipkart Sale appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/2DmszFE
via IFTTT

भारी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी करने के बाद अब उबर भारत में करने जा रही है हायरिंग

ऐप आधारित कैब बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी उबर अब भारत में अपने कारोबार का विस्तार करेगी। इसके लिए करीब 140 इंजीनियर्स की भर्ती करेगी। उबर ने बुधवार को बताया कि कंपनी बेंगलुरु और हैदराबाद में 140 इंजीनियरों की भर्ती कर रही है। कंपनी ने कहा कि वह भारत में और अधिक इनोवेशन करना चाहती है। इसके लिए टैलेंटेड इंजीनियर्स को मौका देगी। बता दें कि कंपनी ने कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है।

भारत के आउटस्टैंडिंग प्रोडक्ट का लाभ उठाना चाहते हैं

कंपनी के सीनियर डायरेक्टर जयराम वालीयुर ने कहा कि हम भारत के आउटस्टैंडिंग प्रोडक्ट और सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। इसके लिए हम इंजीनियर्स की भर्ती करने की योजना बना रहे हैं। 2017 में कंपनी के पास भारत में केवल 80 इंजीनियर्स की टीम थी। अब यह 600 की टीम हो गई है। हाल में उबर की टेक टीम ने डिजिटल पेमेंट पर निवेश किया है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। साथ ही कंपनी मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी उपयोग करना शुरू कर दिया है।

3700 कर्मचारियों को निकाल चुकी है कंपनी

उबर के वैश्विक स्तर पर कुल 6,700 कर्मचारी हैं। इसमें से भारत में उसने 600 कर्मचारियों को निकाल दिया है। वैश्विक स्तर पर कंपनी ने 3,700 कर्मचारियों की छंटनी की है। बीते महीने उबर ने इन कर्मचारियों को जूम के जरिए वीडियो कॉल कर कहा था कि कोविड-19 महामारी एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रेवेन्यू में 14 प्रतिशत की वृद्धि

कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रेवेन्यू में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह 3.54 अरब डॉलर रहा है। हालांकि इसी दौरान उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 2.92 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले समान अवधि में हुए 1.1 अरब डॉलर के घाटे की तुलना में यह 1.63 गुना ज्यादा है। बता दें कि इससे पहले उबर की प्रतिद्वंदी कंपनी ओला ने मई में 1,400 कर्मचारियों को निकाल दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2017 में कंपनी के पास भारत में केवल 80 इंजीनियर्स की टीम थी। अब यह 600 की टीम हो गई है। हाल में उबर की टेक टीम ने डिजिटल पेमेंट पर निवेश किया है।


https://ift.tt/2Dmk39D
https://ift.tt/2XpMkTB

अब सरकार ने बैन किया चीनी कंपनी शाओमी का ब्राउजर, स्मार्टफोन में नंबर वन ब्रांड है Xiaomi

भारत सरकार ने चीनी कंपनियों के मोबाइल ऐप जैसे कि शाओमी और बायदू के सर्च ऐप पर बैन लगा दिया है। खबर है कि सरकार ने भारत में सक्रिय चीनी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शाओमी द्वारा बनाए गए ब्राउजर एक्शन एमआई ब्राउजर प्रो- वीडियो डाउनलोड, फ्री फास्ट और सिक्योर पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। हाल के समय में चीनी कंपनियों को हिट करने के लिए सरकार का यह एक और कदम है।

मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि ब्राउजर्स के खिलाफ कार्रवाई डिवाइसेस के परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती है, लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि इस कदम से डिवाइस की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यूजर्स आसानी से कोई भी ब्राउजर डाउनलोड कर सकते हैं।

शाओमी ने कहा कंपनी सरकार के साथ संपर्क में हैं

शाओमी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी मंत्रालय के अधिकारियों से इस मामले को सुलझाने के लिए बात करेगी। साथ ही ये भी बताया कि वह लोकल डेटा प्रोटेक्शन और अन्य नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करती है। हम आवश्यकता के मुताबिक उचित कदम उठाएंगे। हालांकि, बायदू ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

भारत में शाओमी के 9 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं

बता दें कि शाओमी स्मार्ट फोन में ज्यादातर एमआई ब्राउजर प्री लोडेड होते हैं। इस पर बैन लगाने से संभावित रूप से आने वाले समय में चाइनीज फर्म को उन डिवाइस में इंस्टाल करने पर रोक लगानी होगी जो डिवाइस भारत में बिकते हैं। शाओमी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी इसे समझने के बाद कोई सही फैसला लेगी। काउंटर प्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन में शाओमी भारत में नंबर वन ब्रांड है और इसके पास 9 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं।

एक और डिजिटल स्ट्राइक की तैयारी में है सरकार

भारत सरकार ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए एक साथ 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसके बाद एक अन्य आदेश में पिछले महीने ही 47 ऐप्स पर बैन लगाया गया और अब लगातार तीसरे महीने में एक और डिजिटल स्ट्राइक करने की तैयारी चल रही है। खबर है कि सरकार 15 अन्य चाइनीज ऐप्स बैन करेगी।

चीन का ट्विटर कहा जाने वाला वीबो और सर्च इंजिन ऐप बायडू बैन; वीबो पर प्रधानमंत्री मोदी का भी अकाउंट है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी स्मार्ट फोन में ज्यादातर एमआई ब्राउजर प्री लोडेड होते हैं। इस पर बैन लगाने से संभावित रूप से आने वाले समय में चाइनीज फर्म को उन डिवाइस में इंस्टाल करने पर रोक लगानी होगी जो डिवाइस भारत में बिकते हैं।


https://ift.tt/2BZHipg
https://ift.tt/3gwnLfc

शाओमी को चुनौती देने भारतीय ब्रांड मिलाग्रो ने लॉन्च किए तीन रोबोट वैक्यूम, सबसे सस्ता 20 हजार रुपए का

भारतीय कंज्यूमर रोबोट ब्रांड मिलाग्रो ने देश में तीन नए फ्लोर रोबोट वैक्यूम लॉन्च किए हैं। इन्हें 6 अगस्त से शुरू होने वाली अमेजन प्राइम डे 2020 सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा। तीन नए रोबोट वैक्यूम में मिलाग्रो iMap मैक्स, मिलाग्रो iMap 10.0 और मिलाग्रो सीगल शामिल हैं। सभी रोबोट इंडिपेंडेंट नेविगेशन फीचर और RT2R (रियल टाइम टेरेन रिकग्निशन) सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं, ताकि इन्हें कमर्शियल और घरेलू दोनों कामों में इस्तेमाल किया जा सके। प्रीमियम मिलाग्रो iMap मैक्स में हाई प्रेशर फ्लोर मॉपिंग और सेल्फ क्लीनिंग टेक्नोलॉजी जैसे खास फीचर्स मिलते हैं। भारत में इसका मुकाबला एमआई रोबोट वैक्यूम-मॉप पी से होगा, जिसकी कीमत 21999 रुपए है।

मिलाग्रो रोबोट वैक्यूम: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • मिलाग्रो iMap मैक्स की कीमत 99,990 रुपए है, जो वॉटर टैंक के साथ आता है। मिलाग्रो iMap 10.0 की कीमत 89990 रुपए है जबकि मिलाग्रो सीगल की कीमत केवल 20 हजार रुपए है। iMap मैक्स रोबोट वैक्यूम पर दो साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी और जापानी सक्शन मोटर पर पांच साल की वारंटी के साथ आते है।
  • iMap 10.0 और मिलाग्रो सीगल भी दो साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी और सक्शन मोटर पर पांच साल की वारंटी मिलती है। जैसे की पहली बता चुके हैं कि यह रोबोट वैक्यूम 6 अगस्त और 7 अगस्त को होने वाली अमेज़न प्राइम डे 2020 सेल के दौरान खरीदें जा सकेंगे।

मिलाग्रो iMap मैक्स फीचर

  • प्रीमियम मिलाग्रो iMap मैक्स को दुनिया का पहला वेट मॉपिंग और वैक्यूमिंग रोबोट कहा जाता है जो अपने मॉप्स को 40N के दबाव के साथ स्वयं साफ कर सकता है। यह एआई एल्गोरिथ्म पर आधारित दो हाइड्रोलिक शाफ्ट द्वारा फर्श पर 10N का दबाव डालता है, जिससे दाग ​​साफ हो जाते हैं। यह एक बेस स्टेशन के साथ आता है जो रोबोट के अंदर गंदे मॉप को साफ करता है और इसे फिर से वैक्यूमिंग और गीले मॉपिंग के लिए वापस जाने की अनुमति देता है। इसमें मिलने वाले सॉफ्टवेयर से iMap मैक्स को पता रहता है कि कहां से सफाई शुरू की थी और कहां खत्म करनी है।।
  • iMap मैक्स कस्टमाइजेबल सेटिंग के साथ आता है, जो यूजर को सफाई क्षेत्र को कम-ज्यादा करने की अनुमति देता है। कोनों जैसे मुश्किल स्थानों को सफाई करने के लिए वैक्यूम पर एक स्नेल्स टच साइड ब्रश है। रोबोट में एक रीयूजेबल 1-लीटर डस्ट बैग है और इसमें तेजी से मैपिंग और रियल-टाइम पाथ प्लानिंग करने के लिए इसमें एक LIDAR सेंसर है। IMap मैक्स में 5200mAh की बैटरी और 2200pa की शक्तिशाली सक्शन है, जो छोटे पत्थरों या फलियों को चुनने में सक्षम है।

मिलाग्रो iMap 10.0 फीचर्स

  • मिलाग्रो iMap 10.0 भी एक फुली इंडीपेंडेंट रोबोट वैक्यूम है जो एक इलेक्ट्रॉनिक वॉटर टैंक के साथ आता है, लेकिन इसमें सेल्फ क्लीनिंग तकनीक नहीं हैं जो iMap मैक्स में मिलती है। यह 5200mAh की बैटरी से लैस है, जो फुल चार्ज में तीन घंटे तक चलती है और 2700pa की शक्तिशाली सक्शन के साथ आता है। इसमें LIDAR सेंसर भी है जिसे 8 मिमी तक की क्लीनिंग एक्युरेसी प्रदान करता है। इसमें कुल 18 सेंसर लगे हैं और यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।
  • कंपनी का दावा है कि कोविड-19 कीटाणुओं को मारने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वॉटर टैंक में सोडियम हाइपोक्लोराइट 1 प्रतिशत घोल ले सकता है। मिलाग्रो iMap 10.0 में HEPA12 के साथ ट्रिपल एयर फिल्टर सिस्टम है जो 0.1 माइक्रोन तक 99.5 प्रतिशत पार्टिकुलेट मैटर (PM) और 99.97 प्रतिशत PM को 0.3 माइक्रोन तक निकाल सकता है।

मिलाग्रो सीगल फीचर्स

  • मिलाग्रो सीगल फ्लोर क्लीनिंग रोबोट की ऊंचाई सिर्फ 7.2 सेमी है, और यह ओरिएंटेशन निर्धारित करने के लिए 'गायरो मैपिंग' तकनीक का उपयोग करता है। यह एंटी-बैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीवायरल गुणों के साथ आता है जो संक्रमण के प्रसार को कम करने में मदद करता है।
  • यह कम कीमत वाला रोबोट थोड़ी गीली सफाई में मदद कर सकता है और इसमें एक NIDEC ब्रशलेस मोटर शामिल है जिसमें 1500 pa सक्शन पावर है। यह वैक्यूम अस्पताल और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों के लिए इस्तेमाल करने के लिए बढ़िया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में मिलाग्रो रोबोट वैक्यूम का मुकाबला चीनी कंपनी शाओमी के एमआई रोबोट वैक्यूम-मॉप पी से होगा, जिसकी कीमत 21999 रुपए है


https://ift.tt/2XyctzI
https://ift.tt/3gwfdov

5000 ऐप्स के एक्सेस वाला टीवी स्टिक लॉन्च, बाजार में पहले से मौजूद हैं 5 टीवी स्किट; सबसे सस्ता 599 रु वाला डिश स्मार्ट

भले ही देश के अंदर बॉयकॉट चाइना की लहर चल रही है, लेकिन चीनी कंपनी शाओमी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा। अब इस कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट मी टीवी स्टिक को लॉन्च किया है। ये स्टिक गूगल के एंड्रॉयड टीवी 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगी। ये फुल-HD स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करती है।

ओटीटी ऐप्स को सपोर्ट करेगी स्टिक

स्किट की मदद नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एचबीओ, स्पॉटिफाई जैसे कई ओटीटी ऐप्स को एक्सेस कर पाएंगे। गूगल प्ले स्टोर से 5000 ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। स्टिक की मदद से गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता
इस स्टिक की कीमत 2,799 रुपए है। कंपनी इसकी पहली सेल 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू करेगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com के साथ फ्लिपकार्ट और मी होम स्टोर से भी खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसे ब्लैक कलर के एकमात्र वैरिएंट में लॉन्च किया है।

इन टीवी स्टिक से होगा मुकाबला

टीवी स्टिक कीमत
डिश स्मार्ट स्टिक 599 रुपए
वीडियोकॉन मैजिक स्टिक 1199 रुपए
अमेजन फायर टीवी स्टिक 3999 रुपए
टाटा स्काई बिंग 3999 रुपए
एयरटेल एक्सट्रीम 3999 रुपए

मी टीवी स्टिक के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • इस स्टिक में क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8GB का स्टोरेज दिया है। ये एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं।
  • ये गूगल असिस्टेंट वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करती है। वहीं, इसका इस्तेमाल क्रोमकास्ट के तौर पर भी किया जा सकता है। यानी इस फीचर की मदद से फोन का प्रिव्यू टीवी पर दिखाई देगा।
  • इसमें प्री-लोडेड गूगल डाटा सर्वर फीचर्स दिया है, जो आपके द्वारा कितना डाटा इस्तेमाल किया गया, इस बात पर नजर रखेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी के टीवी स्टिक को डिश टीवी के स्टिक से कड़ा मुकाबला मिल सकता है


https://ift.tt/2Xu8Udw
https://ift.tt/2C5fwI8

अब टिकटॉक को अपने ही देश में झेलना पड़ रहा विरोध; कंपनी के खिलाफ हुए चीनी, टिकटॉक के CEO को बताया 'गद्दार'

टिकटॉक को अब अपने ही देश में लोगों के विरोध को झेलना पड़ रहा है। चीनी देशभक्त टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस के सीईओ पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाइट डांस के सीईओ झांग यिमिंग को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि चीनी उन्हें सोशल मीडिया पर 'गद्दार' बता रहें हैं।

...तो इसलिए निशाने पर हैं सीईओ

दरअसल, चीन के दिग्गज शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर अमेरिका में बैन होने के खतरा मंडरा रहा है। इससे बचने के लिए कंपनी नई रणनीति अपना रही है। बैन से बचने के लिए टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस अमेरिकी कारोबार को पूरी तरह से बेचने को तैयार हो गई है। अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा खरीदे जाने की बात चल रही है। इससे नाराज चीनी देशभक्तों ने कंपनी सीईओ झांग यिमिंग को अपना निशाना बनाया है।

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो पर शुरू किया गया विरोध

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर चीनी देशभक्तों का गुस्सा चरम पर है। एक चीनी पत्रकार ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि देशभक्तों के गुस्से का असर ये हुआ है कि खुद टिकटॉक सीईओ झांग यिमिंग को वीबो से अपने सभी कमेंट छिपाने पड़े हैं। वहीं Tech crunch की रिपोर्ट के मुताबिक, वीबो पर झांग यिमिंग के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है।

अमेरिका में सुरक्षा जांच का सामना कर रही है टिकटॉक

टिकटॉक को अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जांच का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बाइट डांस कम से कम एक और बड़ी कंपनी से टिकटॉक में निवेश को लेकर बातचीत कर रही है। हालांकि, सूत्र ने कंपनी का नाम बताने से इनकार कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को विभाजित करने का आदेश दे चुके हैं जिसकी घोषणा कभी भी हो सकती है। इसको देखते हुए बाइट डांस टिकटॉक के स्ट्रक्चर में बदलाव करने पर विचार कर रही है।

40 बिलियन डॉलर हो सकती है टिकटॉक की वैल्यूएशन

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में टिकटॉक की वैल्यूएशन 20 से 40 बिलियन डॉलर के बीच हो सकती है। ऐसे में कई कंपनियां इस कीमत को वहन कर सकती हैं। इसमें से अधिकांश कंपनियों को यह कदम उठाने में राजनीतिक रूप से मुश्किल होने की संभावना होगी। फेसबुक, गूगल, अमेजन और एपल के सीईओ को इसी सप्ताह बाजार प्रतिस्पर्धा संबंधी अमेरिकी कांग्रेस के सवालों का जवाब देना पड़ा है। इन चारों में से कोई भी कंपनी टिकटॉक को अपने उत्पाद की पेशकश में फिट कर सकती हैं। हालांकि, इन कंपनियों की ओर से किए गए पुराने सौदे जांच के घेरे में हैं।

मोस्ट पावरफुल सीईओ:टिक टॉक को 50 अरब डॉलर में खरीदने के करीब माइक्रोसॉफ्ट; सत्या नडेला किंग मेंकर के रूप में उभरे, अब तक लिंक्डइन समेत कई डील कीं

अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर के लिए टिकटॉक ने 1.5 हजार करोड़ रुपए का फंड बनाया, साल के आखिर से दिए जाएंगे पैसे​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chinese internet users brand ByteDance CEO a ‘traitor’ as TikTok seeks US buyer


https://ift.tt/3gvtemh
https://ift.tt/33uTqtM

इस महीने लॉन्च होगी किआ सॉनेट से लेकर ऑडी की सबसे तेज और पावरफुल एसयूवी RS Q8 तक ये 7 कारें, 8 लाख से 2 करोड़ रुपए तक है इनकी कीमत

संक्रमण से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की बजाए खुद की कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद कार निर्माताओं ने धीरे-धीरे अपना कामकाज दोबारा शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आप नईं कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो हम इस महीने भारत में लॉन्च होने वाली एसयूवी, हैचबैक और प्रीमियम कारों की लिस्ट तैयार की है, ताकि बेहतर विकल्प चुनने में आसानी हो सके...

1. किआ सॉनेट
लॉन्चिंग डेट: 7 अगस्त
संभावित कीमत: 8 लाख रुपए*

सेल्टॉस और कार्निवल की पापुलैरिटी के बाद किआ अब अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। इसे 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। बाजार में इसका सबसे मुकाबला सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन जैसी कारों से देखने को मिलेगा। सॉनेट में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, कंपनी का दावा है कि इसमें फर्स्ट-इन सेगमेंट 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं।

2. होंडा जैज
लॉन्चिंग डेट: अगस्त (तारीख उजागर नहीं)
संभावित कीमत: 8 लाख रुपए*

पिछले महीने होंडा ने WR-V फेसलिफ्ट और 5th जनरेश सिटी सेडान लॉन्च की। अगस्त में कंपनी जैज फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। बीएस 6 में अपडेट होने के बाद अब जैज सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। नई जैज में 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 88 बीएचपी का पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार में नई हेडलाइट और टेललाइट्स देखने को मिलेंगी, जो इसे पहले से शार्प लुक देंगी।

3. रेनो डस्टर (टर्बो)
लॉन्चिंग डेट: अगस्त (तारीख उजागर नहीं)
संभावित कीमत: 13 लाख रुपए*

रेनो में नई डस्टर टर्बो को सबसे पहले दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, उम्मीद की जा रही है इंजन 153 बीएचपी पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक जैसे गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे।

4. महिंद्रा थार (सेकंड जनरेशन)
लॉन्चिंग डेट: 15 अगस्त (संभावित)
संभावित कीमत: 10 लाख रुपए*

महिंद्रा-एंड-महिंद्रा अपनी फ्लैगशिप ऑफ-रोडर महिंद्रा थार का सेकंड जनेरशन मॉडल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, एक लीक डॉक्युमेंट के जरिए इस तारीख का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो वर्तमान में स्कॉर्पियो और XUV500 में देखने को मिलता है। पहली बार इसमें पेट्रोल इंजन मिलने की भी उम्मीद की जा रही है।

5. एमजी GS
लॉन्चिंग डेट: 20 अगस्त (संभावित)
संभावित कीमत: 15 लाख रुपए

हेक्टर की सफलता के बाद एमजी अब सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी GS भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार में 999 सीसी का बीएस 6 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। हालांकि कार की बारे में ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं।

6. वोल्वो S60 2020
लॉन्चिंग डेट: 15 अगस्त ( संभावित)
संभावित कीमत: 45 लाख रुपए*

वोल्वो भी इस महीने अपनी प्रीमियम सेडान S60 2020 भारत में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 15 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है लेकिन कंपनी ने फिलहाल कोई ऐलान नहीं किया है। कार में पायलट असिस्ट सिस्टम, सिटी सेफ्टी, रन ऑफ-रोड मिटीगेशन सिस्टम समेत कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

7. ऑडी RS Q8
लॉन्चिंग डेट: अगस्त ( तारीख उजागर नहीं)
संभावित कीमत: 2 करोड़ रुपए*

ऑडी भारतीय बाजार में अपनी सबसे तेज और पावरफुल एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे अगस्त के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 600 हॉर्स पावर और 800 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 3.8 सेकंड का समय लगेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑडी भारत में अपनी सबसे तेज और पावरफुल एसयूवी RS Q8 लॉन्च करने के लिए तैयार है, इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 3.8 सेकंड का समय लगता है


https://ift.tt/2XsY87F
https://ift.tt/3icO9LI