OPPO has launched the much-awaited and the most premium smartphone, the Reno4 Pro in the Indian market. The brand has launched the phone in India ahead of its global launch, giving its customers in the country early access to the device than the rest of the world and showing OPPO’s commitment to the region. OPPO Reno4 Pro is India’s first premium smartphone with 3D Curved Screen and a 90 Hz refresh rate at this segment.
With 65W SuperVOOC 2.0, Reno4 Pro is powered by the world’s fastest and safest charging technology commercially available in India. It fully charges your phone’s battery in just 36 minutes.
At just Rs 34,990, the OPPO Reno4 Pro is the most premium device available at such an amazing price. However, when you take a look at its specifications, you’ll realize that the phone offers much more than what its price suggests. In fact, the Reno4 Pro sets a benchmark for the segment by offering a classy design, best-in-class 6.5-inch E3 super AMOLED display with up to 180 Hz of touch sampling rate, and a super-capable quad-camera setup with a 48MP primary lens, and a 960fps slow-motion video recording.
And of course, Reno4 Pro is just 7.7mm in thickness and weighs just 161 grams making it India’s most lightweight premium smartphone.
These features, however, are just the tip of the iceberg. The OPPO Reno4 Pro offers a plethora of other features that will astound you.
Watch the video to check all the features that the OPPO Reno4 Pro offers and see what makes it the most compelling premium smartphone to buy in the segment. Be ready to #SenseTheInfinite
HONOR MagicBook 15 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो चुका है। स्टाइलिश डिज़ाइन, पॉवरफुल परफोर्मेंस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की वजह से यह पहली ही नजर में युवाओं को पसंद आ रहा है। लैपटॉप सेगमेंट में ये HONOR का पहला वैरिएंट है, जो यंग प्रोफेशनल और स्टूडेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह कॉम्पैक्ट लैपटॉप उन लोगों के लिए बहुत काम का है, जो मल्टीटास्किंग हैं और हमेशा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं। बता दें कि HONOR का HONOR MagicBook 15 इंडिया का पहला लैपटॉप है जो 3 ब्रेकथ्रू टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है वो भी 50 हज़ार रुपये की कीमत पर। इसकी पहली टेक्नोलॉजी है पॉप अप वेबकैम, दूसरी 2-in-1 फिंगर पॉवर बटन और तीसरी 65W टाइप सी कॉम्पैक्ट मल्टी डिवाइस फ़ास्ट चार्जिंग। जानते हैं HONOR MagicBook 15 के सभी खास फीचर्स के बारे में, जिनकी वजह से यह लैपटॉप सैगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाने वाला है-
नहीं देखा होगा ऐसा अल्ट्रा थिन और लाइट वेट लैपटॉप!
HONOR MagicBook 15 में पोर्टेबिलिटी और परफॉर्मेन्स का पूरा ध्यान रखा गया है। यह अल्ट्रा थिन लैपटॉप है और इसकी थिकनेस सिर्फ 16.9 मिमी है। वजन की बात की जाए तो यह पूरी तरह लाइटवेट है। इसका वजन केवल 1.53 किलोग्राम है। यानी आप इसे किसी भी बैग में रखकर आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। इसका चार्जर भी लाइटवेट है और आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। एक और अच्छी बात यह है कि इसके चार्जर से आप अपने HONOR फोन, या किसी अन्य फोन जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो, को भी चार्ज कर सकते हैं।
चुटकियों में हो जाए चार्ज, 30 मिनट में 53 प्रतिशत चार्जिंग
अक्सर लैपटॉप के साथ यह समस्या होती है कि इसकी चार्जिंग में काफी वक्त लगता है। ऐसे में आपका समय खराब होता है। HONOR MagicBook 15 में इस समस्या को दूर करने के लिए 65W फास्ट चार्जिंग (टाइप-सी) की सुविधा दी गई है। HONOR की मानें तो 65W फास्ट चार्जर सिर्फ आधा घंटे में लैपटॉप को 53 प्रतिशत चार्ज कर देता है। इसकी बैटरी लाइफ फुल चार्ज होने के बाद आपको 6.3 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 6.6 घंटे का ऑफिस यूज़ या फिर 6.2 घंटे का वेब पेज ब्राउज़िंग देता है जो की काफी बढ़िया है।
पॉप-अप कैमरा: प्राइवेसी का रखे खास ख्याल
आपने पॉप-अप कैमरा स्मार्टफ़ोन के अंदर देखा होगा या इस बारे में सुना होगा। प्राइवेसी के मामले में पॉप अप टेक्नोलॉजी काफी बढ़िया साबित होती है। और सबकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए HONOR MagicBook 15 में भी आपको पॉप-अप कैमरा टेक्नोलॉजी मिलती है। ये कैमरा कीबोर्ड के अंदर दिया गया है, जो तभी बाहर (pop-up) आता है, जब आपको इसकी जरूरत होती है। यानी जरूरत होने पर ही आप कैमरा को काम करने के लिए अलाउ करते हैं। अन्यथा यह आपके कीबोर्ड के अंदर ही रहता है।
फिंगरप्रिंट पॉवर बटन करे पासवर्ड फ्री लॉगइन
HONOR MagicBook 15 में आपको 2-in-1 फिंगरप्रिंट पॉवर बटन मिलता है, जिससे आपका लैपटॉप आपकी मर्जी के बिना कोई और ऑन नहीं कर सकता। यह बटन सुरक्षा और स्टाइल को ध्यान में रखते हुए दिया गया है, जो यूज़र्स को बहुत पसंद आने वाला है। इससे आपको पासवर्ड फ्री लॉगइन विकल्प मिलता है। यानी जो लोग बार—बार पासवर्ड एंटर करने के झंझट से बचना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत काम का है।
फुल व्यू डिस्प्ले: बड़ा स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो
यह लैपटॉप आपको 39.6cm (15.6”) फुल व्यू डिस्प्ले और 1920x1080 IPS FHD डिस्प्ले, 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिलता है। 5.3mm के अल्ट्रा थिन बेज़ेल्स जो लैपटॉप के टॉप और दोनों साइड्स में मिलता है, इसकी वजह से इसका स्क्रीन—टु—बॉडी रेश्यो 87% मिल जाता है| स्टैण्डर्ड लैपटॉप्स से तुलना करे तो ये बाकियों से काफी बढ़िया है। एक और ख़ासियत यह है कि HONOR MagicBook 15 में 178 डिग्री तक का व्यूइंग एंगल मिलता है। साथ ही इसकी एंटी ग्लेयर स्क्रीन किसी भी रिफ्लेक्शन से आपको काफी हद तक सुरक्षा देती है। HONOR MagicBook 15 में आई कम्फर्ट मोड है जो हार्मफुल लाइट्स से आपकी आँखों को प्रोटेक्ट करता है। यह खास तकनीक TUV Rheinland Certified है।
एलुमिनियम बॉडी के साथ स्टाइलिश और प्रीमियम डिज़ाइन
HONOR MagicBook 15 में एलुमिनियम बॉडी और Azure Blue Chamfer दिया गया है, जो बहुत सुंदर और आई—कैचिंग है। इसमें डेकोरेटिव बेलेल्ड एज है और शानदार ब्लू शीन इसे बहुत ही आकर्षक बनाती है। इसकी वजह से यह इनोवेटिव, स्टाइलिश और प्रीमियम नजर आता है। कुल मिलाकर ये लैपटॉप आपको काफी प्रीमियम और स्टाइलिश लुक्स देता है जिस वजह से आप हर जगह इसको शोऑफ करने से भी नहीं कतरायेंगे ।.
परफॉरमेंस में पावरफुल
HONOR MagicBook 15 में AMD Ryzen 5 3500U प्रोसेसर के साथ Radeon Vega 8 ग्राफ़िक प्रोसेसर लगाया गया है। इसकी वजह से यह लैपटॉप आपको काफी दमदार परफॉरमेंस का अनुभव देता है। Isme 8GB DDR4 Dual-Channel RAM जिससे आपको बेहतर ट्रांसमिशन स्पीड मिलती है और 256GB PCIe NVMe SSD की ROM लगी है, जिससे आपको बहुत फ़ास्ट दमदार स्पीड मिलती है। HONOR की माने तो PCIe लेटेस्ट जनरेशन की तकनीक है, जो आपको पुराने SATA SSDs के मुकाबले काफी फ़ास्ट स्पीड देता है। यदि इसके पोर्ट्स की बात की जाए तो इसमें 1 HDMI, 1 Type-C, 1 USB 3.0 और 1 3.5mm का हैडफोन जैक दिया गया है।
आकर्षक कीमत और बेहतरीन ऑफर्स
HONOR MagicBook 15 Mystic Silver वैरिएंट में मिलेगा जो सिर्फ 42,990 रुपये की कीमत में 6 August, 2020 को मध्यरात्रि से Flipkart पर उपलब्ध होगा। Flipkart ke अर्ली एक्सेस मेंबर्स के लिए सेल 5 अगस्त को रात 8 बजे से शुरू होगी।
फर्स्ट सेल के ऑफर्स: मिलेगा 3,000 का डिस्काउंट और भी बहुत कुछ
पहली सेल के दौरान HONOR MagicBook 15 3,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 39,990 रुपये में उपलब्ध होगा। CITI बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान पर इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही 12 महीने के लिए नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी and प्रॉडक्ट एक्सचेंज पर 13,000 रुपये का ऑफ मिलेगा। HONOR MagicBook 15 में Microsoft Windows 10 Home पहले से इंस्टॉल्ड है और सभी उपयोगकर्ताओं को Microsoft 365 पर्सनल सब्सक्रिप्शन का एक महीने का निशुल्क ट्रायल मिलेगा।
आपके लिए खास ‘रजिस्टर एंड विन’ कॉन्टेस्ट 2020
HONOR MagicBook 15 के खरीदारों को रजिस्टर एंड विन कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए 18002109999 पर कॉल करना होगा। इस कॉन्टेस्ट में उन्हें 1,000 रुपये का सुनिश्चित उपहार मिलेगा। कॉन्टेस्ट फर्स्ट सेल के दिन से शुरू होकर 11 अगस्त, 2020 तक चलेगा और अधिक जानकारी के लिए HONOR India के आधिकारिक पेज को फॉलो करें। ऑफर सीमित समय के लिए, शर्तें लागू।
यदि आप HONOR MagicBook 15 के लॉन्च के बारे में और जानकारी चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें-
Note: All trademarks, brand names are the property of their respective owners. T&C apply. Follow us on our official website www.hihonor.com/in and social media handles (Facebook, Twitter, Instagram and YouTube) for more information on brand, products, offers and contest details, etc.
एपल एयरड्रॉप के तर्ज पर गूगल जल्द ही अपना फाइल शेयरिंग फीचर 'नियरबाय शेयर' अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च करेगा। कंपनी ने कहा है कि 'नियरबाय शेयर' फीचर से एंड्रॉयड डिवाइस यूजर आपस में हैवी फाइल्स, पिक्चर, वीडियो और लिंक शेयर कर सकेंगे। हालांकि यह एंड्रॉयड 6 या उससे लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन पर चलने वाले डिवाइस में काम करेगा। यह सुविधा कुछ पिक्सल डिवाइस और सैमसंग के लिए भी उपलब्ध कराई गई है, लेकिन कंपनी अब इसे बड़े स्तर पर रोल आउट करने की तैयारी में है।
हूबहू एपल के एयरड्रॉप फीचर की तरह काम करेगा
गूगल का 'नियरबाय शेयर' फीचर काफी हद तक एपल के एयरड्रॉप फीचर के समान है। एयरड्रॉप फीचर आईफोन यूजर्स को एयरड्रॉप बटन पर टैप करके हैवी फाइल्स, पिक्चर, वीडियो और बहुत कुछ साझा करने की अनुमति देता है। यह फीचर एपल डिवाइस को आपस में पेयर्ड हो जाने के बाद आसानी से फाइल ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। एयरड्रॉप में, आप किसी भी अनजान यूजर को अपने फोन पर फाइल भेजने से रोकने के लिए विजिबिलिटी ऑप्शन चुन सकते हैं। इसी तरह एंड्रॉयड के नियरबाय फीचर में, आपको नियरबाय शेयर बटन को ऑन करना होगा और फिर अपने ज़ोन में नियरबाय डिवाइस के आने की इंतजार करना होगा।
सुरक्षा को देखते हुए तीन विजिबिलिटी ऑप्शन मिलेंगे
सुरक्षा के लिए, नियरबाय शेयर फीचर यूजर को आपको अपनी विजिबिलिटी चुनने की अनुमति देता है। यूजर को 'all', 'some' और 'hidden' जैसे तीन विजिबिलिटी ऑप्शन मिलेंगे। यदि यूजर 'all' ऑप्शन चुनते हैं, तो नियरबाय शेयर ऑन करने पर आप अपने क्षेत्र के सभी कॉन्टैक्ट और यूजर्स को दिखाई देंगे। हालांकि, यदि आप 'some' का चयन करते हैं, तो आप केवल कॉन्टैक्ट का चयन करने के लिए दिखाई देंगे और यदि आप 'hidden' चुनते हैं, तो आप किसी भी एंड्रॉयड यूजर को दिखाई नहीं देंगे।
जब कोई व्यक्ति नियरबाय फीचर की मदद से किसी यूजर को फाइल भेजने का प्रयास करता है, तो आपको उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार या अस्वीकार करने का ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर का उपयोग करने के लिए, आपको किसी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी। फाइलों को भेजने या प्राप्त करने के लिए दोनों यूजर के डिवाइस में नियरबाय शेयर फीचर होनी चाहिए।
एंड्रॉयड डिवाइस से क्रोमबुक में भी शेयर कर सकेंगे फाइलें
एयरड्रॉप की तरह ही एपल आईफोन यूजर्स मैकबुक के साथ फाइलें शेयर कर सकते हैं। उसी तरह एंड्रॉयड के नियरबाय शेयर फीचर से आने वाले महीनों में एंड्रॉयड फोन और क्रोमबुक के बीच शेयरिंग करने की सुविधा मिलेगी। अब जब गूगल कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट कर रहा है, तो एंड्रॉयड फोन और क्रोमबुक के बीच शेयरिंग को संभव बनाने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन यह आने वाले महीनों में निश्चित रूप से होगा। गूगल के एक प्रवक्ता ने बताया था कि भविष्य में अन्य प्लेटफॉर्म पर इस सुविधा का विस्तार करने की कोशिश करने के लिए गूगल योजना बना रहा है।
सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइसों के बीच काम करेगी नियरबाय फीचर
हालांकि, यह याद रखना होगा कि नियरबाय शेयर फीचर केवल एंड्रॉयड डिवाइस के बीच काम करेगा, इसलिए फीचर का उपयोग करके आईफोन में फाइल भेजने की कोशिश न करें।
Xiaomi recently unveiled its Mi Band 5 to the global market. The Mi Band 5 and even its predecessor, the Mi Band 4, make use of the company’s Mi Fit app in order to synchronize with the devices for various purposes. Lately, the Mi Fit app has been updated to a new build, which brings about some new features to the Mi Band 5 and the Mi Band 4. The new version of the Mi Fit app is already available on majority of app stores, including the Google Play Store, of course. iOS devices, however, might still have to wait for a little more, as the update has not yet reached the Apple App Store. Nevertheless, take a look at the latest Mi Fit app update and find out what changes it has brought about for the Mi Band 5 and the Mi Band 4.
Mi Fit 4.4.0 brings about new features to the Mi Band 5 and Mi Band 4
The latest version of the Mi Fit app, which comes with the build number Mi Fit 4.4.0, comes with features like battery percentage indicator in the Mi Band 5 and Band 4. Especially on the Mi Band 5, the latest update adds a motion detection feature, which can automatically detect the current state. Plus, it has added the ability to set the dial switch as well. Lastly, the latest Mi Fit 4.4.0 comes with several bug fixes and optimizations.
As for the Mi Band 4 and Mi Band 5 are concerned, the Mi Band 4 retails at an asking price of $24 and has sold more than 1 million times in the world. The Mi Band 5, its successor, was launched back in June and has a dynamic dial, magnetic charging support, a pretty long-lasting battery life, sleep monitoring, various sports modes, heart rate tracking, and more. To learn more about the Mi Band 5, you can head to our previous coverage for the same.
What are your thoughts on the latest version of the Mi Fit app? Do let us know in the comments section below.
Samsung is reportedly in the works to launch its Samsung Galaxy A42 smartphone. The Samsung Galaxy A42 is going to be a 5G smartphone by the company and has already been spotted on certain certification websites in the past. Today, we have been able to spot the Samsung Galaxy A42 5G on the Geekbench database website and the Safety Korea certification website, which give us some crucial intel surrounding its specifications and features. Take a look at the certification details and find out what the Samsung Galaxy A42 5G has in store for us.
Starting with the Geekbench listing, the Samsung Galaxy A42 5G managed to pull off 615 in the single-core test and 1,799 in the multi-core test. Furthermore, the Geekbench listing has confirmed that the Samsung Galaxy A42 5G will be powered by an octa-core Qualcomm Snapdragon 765G 5G mobile platform, which will be paired with 4GB of RAM. However, judging by the fact that the device will be a 5G handset, we can expect the Samsung Galaxy A42 5G to be launching in higher RAM variants as well. Lastly, the Geekbench listing confirms that the Samsung Galaxy A42 5G will boot the latest Android 10 OS out of the box with the company’s in-house OneUI skin baked on top of it.
1 of 2
Coming to the Safety Korea listing, it has revealed that the Samsung Galaxy A42 5G will sport a large 5,000mAh battery. The fast charging wattage, however, is relatively unknown for now. To learn more about the upcoming Samsung Galaxy A42 5G, you can head to our previous coverage for the same.
For now, this is all that we have on the Samsung Galaxy A42 5G, but we are sure to receive more intel on the same in the coming days. Whenever we do, we will keep you posted on the same. What are your thoughts on the upcoming Samsung Galaxy A42 5G? Do let us know in the comments section below.
The Mi 10 series from Xiaomi that made its debut in February this year is the current flagship smartphone lineup from brand. The Mi 10 series has two devices, the Mi 10 5G and the Mi 10 Pro 5G. Xiaomi, however, has now announced on Weibo that the brand will be launching a new Mi 10 series device, the Mi 10 Extreme Memorial Edition. Let us have a look at other details that the brand has revealed regarding this smartphone.
Xiaomi Mi 10 Extreme Memorial Edition teased
Xiaomi reveals in the announcement post of the Mi 10 Extreme Memorial Edition that the phone will be launched to commemorate Xiaomi’s 10 years in the industry. The brand reveals that the Mi 10 Extreme Memorial Edition will be launched on August 11 at 07:30 PM.
The announcement post is accompanied by a teaser image of the smartphone. This image shows that the Mi 10 Extreme Memorial Edition will have an extremely tall display. Going by the looks of it, the phone seems to have a display with an aspect ratio of 21:9. Although, nothing can be said for sure at the moment.
That is all the information we have regarding the Mi 10 Extreme Memorial Edition at the moment. Hopefully, the brand will reveal more details about the smartphone as the launch nears.
Realme recently unveiled its entry-level Realme C15 smartphone in Indonesia. The Realme C15 is the company’s first-ever smartphone to feature a massive 6,000mAh battery. The brand now appears to be gearing up for the launch of the device in India, as the Realme C15 has today been spotted on the company’s official support page. Take a look at the Realme C15 smartphone, its support page listing, and find out what we know about the device so far.
Realme C15 listed on Realme’s Indian support page, launch seems imminent
As seen in the screenshot above, the Realme C15 is already listed on the Realme India official support page, meaning that we can expect the device to launch soon now. As far as the specifications of the device are concerned, the Realme C15 features a 6.52-inch HD+ IPS LCD panel with a 1,600 x 720 pixel resolution and a waterdrop notch a the top.
Under the hood, the Realme C15 is powered by an octa-core MediaTek Helio G35 processor, which is paired with 3GB/4GB of RAM and 64GB/128GB of internal storage, which has scope for further expansion with the help of an external SD card. On the software side of things, the Realme C15 boots the latest Android 10 OS out of the box with the company’s in-house Realme UI skin baked on top of it. The device has a massive 6,000mAh battery with support for up to 18W of fast charging over a USB Type-C charging port.
Coming to the cameras of the device, the Realme C15 features a 13MP primary lens, an 8MP ultra-wide camera, a 2MP retro sensor, and a 2MP mono camera at the back. At the front, the device comes with an 8MP selfie shooter.
What are your thoughts on the Realme C15? Do let us know in the comments section below.