google-साइट-सत्यापन: google00a0bd2a3382fed2.html TEch GYan

Vivo S7 Goes Official with 44MP Dual Selfie Camera Setup, Snapdragon 765G SoC: Price, Specifications

Vivo has finally taken the wraps off its Vivo S7 mid-range 5G smartphone. The device has currently been launched in China and so far, there is no word as to when it will be unveiled in the remaining parts of the world. Nevertheless, the Vivo S7 features a Qualcomm Snapdragon 765G processor and has a 44MP dual selfie camera setup. Take a look at the price, full specifications, and features of the newly launched Vivo S7 smartphone and find out what the device has in store for us.

Vivo S7: Price

The Vivo S7 is priced at CNY 2,798 for the 8GB RAM and 128GB internal storage variant and CNY 3,098 for the 8GB RAM and 256GB internal storage variant. The device is available in three color schemes – white, black, and a gradient finish variant.

Vivo S7: Specifications and features

Starting with the display of the device, the Vivo S7 features a 6.44-inch Full HD+ AMOLED panel with a 20:9 aspect ratio and a wide notch for the dual selfie camera setup. The dual selfie camera consists of a 44MP primary lens and an 8MP secondary lens. At the back, the Vivo S7 comes with a quadruple rear camera setup, which consists of a 64MP Samsung GW1 sensor, an 8MP ultra-wide angle lens, and a 2MP monochrome sensor with f/2.4 aperture.

Under the hood, the Vivo S7 is equipped with an octa-core Qualcomm Snapdragon 765G 5G mobile platform, which is paired with 8GB of RAM and up to 256GB internal storage. On the software side of things, the Vivo S7 boots the latest Android 10 OS with the company’s in-house FunTouch OS skin baked on top of it. Coming to the battery of the device, the Vivo S7 packs in a 4,000mAh battery, which has support for up to 33W of fast charging over a USB Type-C charging port. The device measures 158.82×74.2×7.39mm and weighs in at 170 grams.

What are your thoughts on the newly launched Vivo S7 5G smartphone? Do let us know in the comments section below.

The post Vivo S7 Goes Official with 44MP Dual Selfie Camera Setup, Snapdragon 765G SoC: Price, Specifications appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/3k6NEV7
via IFTTT

अब अपने ट्वीट को एडिट भी कर सकेंगे, ट्विटर कई पेड सेवाओं को लाने के लिए कर रहा है सर्वे

ट्विटर अब कई नई पेड सेवाओं को लाने की योजना बना रहा है। इसके लिए उसने सर्वे भी शुरू कर दिया है। कंपनी की इसमें से प्रमुख सेवा ट्वीट को एडिट करना है। यानी आपने कोई ट्वीट किया तो उसे आप गलत या सही सुधार भी सकेंगे। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर एक अंडू सेंड (Undo Send) नाम से बटन लाएगा जो एडिट का काम करेगा। साथ ही आप ज्यादा शब्दों का ट्वीट भी कर पाएंगे और हाई क्वालिटी के वीडियो भी अपलोड कर पाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे।

ट्विटर पेड सब्सक्रिप्शन को तैयार कर रहा है

इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले महीने संकेत दिया था कि यह पेड सेवाओं को लेकर आ रहा है। इन सेवाओं में कई सेवाओं का भविष्य में अन्य टीम भी उपयोग कर सकती हैं। ट्विटर मुख्य रूप से अब एक पेड सब्सक्रिप्शन को तैयार कर रहा है जिससे उसकी आय बढ़ सके। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने ग्राहकों में इन सेवाओं को लेकर सर्वे शुरू किया है। इसमें प्रोफाइल के लिए सपोर्ट, ऑटो रिस्पांस, अतिरिक्त सोशल लिसनिंग एनालिटिकल और एडवरटाईज को लेकर ब्रांड सर्वे भी चला सकते हैं।

एडिट बटन 30 सेकेंड का समय यूजर्स को देगी

इसकी एडिट बटन 30 सेकेंड का समय यूजर्स को देगी जिसमें वे ट्वीट डिलीट कर सकते हैं और साथ ही उसे चाहें तो एडिट कर सकते हैं। इस 30 सेकेंड में इस ट्वीट को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं देख पाएगा। कई सालों से यूजर्स एडिट बटन की मांग कर रहे थे। पैसा देनेवाले यूजर्स ज्यादा फौंट (font), हैश टैग (hashtag), आइकॉन और बैकग्राउंड में थीम कलर का चयन भी कर सकते हैं।

पेड यूजर्स पांच गुना ज्यादा बड़ा वीडियो अपलोड कर सकेंगे

पैसे देने वाले यूजर्स वर्तमान में अपलोड किए जानेवाले वीडियो की तुलना में पांच गुना ज्यादा बड़ा वीडियो अपलोड कर सकेंगे। साथ ही मेनू को ऑटो रिस्पांस के लिए भी सेट कर सकते हैं। इसी तरह अन्य फीचर्स में एडवरटाईज को प्लेटफॉर्म पर चलाने का भी विकल्प है। जॉब लिस्टिंग और अन्य कई सारे फीचर्स पैसे देने पर मिलेंगे। दूसरी तिमाही के रिजल्ट में ट्विटर ने कहा था कि हम अतिरिक्त रेवेन्यू के लिए अवसरों को तलाश रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें प्रोफाइल के लिए सपोर्ट, ऑटो रिस्पांस, अतिरिक्त सोशल लिसनिंग एनालिटिकल और एडवरटाईज को लेकर ब्रांड सर्वे भी चला सकते हैं।


https://ift.tt/2PnFbhW
https://ift.tt/3fnUTnW

किसी में स्पीकर, तो किसी में लगा है कूलिंग फैन; कोई बारिश में खुद ही आपके ऊपर उड़ता रहेगा

बारिश से बचने का सबसे आसान और सस्ता उपाय छाता है। यही वजह है कि भारतीय बाजार में अब कई वैराइटी, डिजाइन के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़े छाते भी मौजूद हैं। खास बात है कि इनमें लाइट, म्यूजिक जैसे फीचर्स होते हैं। वहीं, फोन को भी इनसे चार्ज किया जा सकता है। यानी एक छाता कई तरह से काम आता है।

हम आपको ऐसे ही अलग-अलग तरह के कई छातों के बारे में बता रहे हैं, जो ये मानसून सीजन आपके लिए यादगार बना देंगे।

ये 9 फीट लंबा छाता वाटरप्रूफ केसिंग के साथ आता है। आप पिकनिक मनाने जा रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसका लंबा हैंडल फोल्डेबल है। साथ ही, इसे अलग-अलग डायरेक्शन के हिसाब से रोटेड भी किया जा सकता है। यानी बारिश हवा के साथ तिरछी आ रही है, तब आप छतरी की पोजिशन बदल सकते हैं। वैसे, धूप में भी ये आपको पूरा प्रोटेक्शन देता है।

इसमें ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया है। स्पीकर के वॉल्यूम को कंट्रोल करने के लिए इसमें बटन दिए हैं। इसमें 24 LED लाइट्स हैं, जो इसे अट्रेक्टिव बनाती हैं। सभी लाइट्स सिर्फ एक बटन के साथ ऑन/ऑफ होती हैं। छाते में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया है, जो पावरबैंक की तरह काम करता है। इससे आप फोन या अन्य डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।

इसमें 3.5 वाट सोलर प्लेट दी है। जो छाते के सभी इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स को पावर देती है। छाते के नीचे एक साथ 4-5 लोग आसानी से आ सकते हैं। छाता में मास्टर बटन दिया है, जिसे ऑन/ऑफ करके LED लाइट्स, ब्लूटूथ स्पीकर, USB चार्जिंग जैसे तमाम फंग्शन एक साथ बंद कर सकते हैं।

इस छाते की खासियत इसमें दी गई LED लाइट और टॉर्च है। सभी लाइट को कंट्रोल करने के लिए ऑन/ऑफ बटन दिए हैं। छाते में दी गई लाइट बैटरी से ऑपरेट होती है। कंपनी का कहना है कि इन लाइट्स को बारिश के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 3 AAA बैटरी का इस्तेमाल होता है।

इसमें वाटरप्रूफ शीट का इस्तेमाल किया गया है और ये यूवी प्रोटेक्शन के साथ आता है। रात के समय बारिश में इस छाते की एलईडी लाइट्स ऑन करने से ये सामने वाले को भी अलर्ट करता है। वहीं, लाइट की वजह से छाता काफी अट्रेक्टिव नजर आता है।

ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला छाता है। इसमें ब्लूटूथ स्पीकर दिया है। यानी म्यूजिक से ये छाता बारिश को मजेदार बना देगा। स्पीकर को ऑन करने के लिए इसमें बटन दिया है। म्यूजिक को ऑपरेट करन के लिए दो बटन दिए हैं। इनसे वॉल्यूम के साथ सॉन्ग को नेक्स और प्रीवियस कर सकते हैं।

अंब्रेला का साइज कॉम्पैक्ट है जिसकी वजह से इसे कैरी करना काफी आसान है। इसे लैपटॉप, कार के ग्लब बॉक्स या बैग में आसानी से रखा जा सकता है। इसका वजह 500 ग्राम से भी कम है। ये छाता ऑटोमैटिक ओपन और बंद होता है। यानी सिंगल बटन से इसे ऑपरेट किया जाता है। ये देखने में भी स्टाइलिश है।

ये छाता उन लोगों के लिए है जिन्हें थोड़ी सी ज्यादा गर्मी लगती है। दरअसल, इस छाते में एक फैन दिया है। यानी बारिश के दिनों के साथ गर्मी के मौसम में भी ये आपको राहत देता है। फैन को ऑपरेट करने के लिए बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। इस छाते में नायलॉन सीट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये पूरी तरह वाटरप्रूफ है।

आपने खेल के मैदान पर धूप से बचने के लिए लोगों को हैट अंब्रेला लगाए हुए कई बार देखा होगा। हालांकि, रेन हैट अंब्रेला उनसे काफी अलग है। इसका डिजाइन सर्दी से बचने वाली मंकी कैप की तरह है। जिसे सिर में फंसा लिया जाता है। वहीं, कंधे से ऊपर ये छाते की तरह खुल जाता है। इस तरह के छाते से कमर से ऊपर वाले हिस्से को भीगने से बचाया जा सकता है, लेकिन पूरी तरह से भीगने से नहीं बच पाएंगे।

ये छाता किसी मैजिक से कम नहीं है। इसे पकड़ने की जरूरत नहीं होती, बल्कि ये खुद अपने ऑनर को फॉलो करता है। दरअसल, जापान की एक कंपनी इसे बना रहा है। इस छाते में ड्रॉन का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते इसे ड्रॉनबेला का नाम दिया गया है। इसमें ड्रॉन के साथ एक सेंसर लगाया गया है, जो कनेक्ट डिवाइस को फॉलो करता है।

अभी इस छाते को बिक्री के लिए नहीं लगाया है, लेकिन इसकी संभावित कीमत 19,000 रुपए हो सकती है। हालांकि, इस छाते का सबसे बड़ी खामी इसकी बैटरी है। जैसे ही ड्रॉन की बैटरी डिस्चार्ज होगी, छाते का मैजिक भी खत्म हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Monsoon innovation, Bluetooth and Solar Umbrella makes life easy


https://ift.tt/3i0tquk
https://ift.tt/3k5zL9F

चीन विरोधी भावना के बीच सैमसंग छलांग लगाने को तैयार, भारतीय बाजार के लिए सस्ते स्मार्टफोन और दूसरे डिवाइस पर कर रही फोकस

देश में चीन विरोधी स्वर का फायदा उठाने के लिए अब कोरियन कंपनी सैमसंग तैयार है। कंपनी भारत में अपने नए और बजट रेंज वाले स्मार्टफोन और डिवाइस को उतराने की तैयार कर रही है। उसका लक्ष्य शाओमी समेत कई चीनी कंपनियों को खिलाफ अपनी जमीन तैयार करना है।

देश के अंदर स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनियों में सैमसंग एकमात्र नॉन-चाइनीज कंपनी है। भारत-चीन सीमा पर चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमले के बाद से देश में चीनी प्रोडक्ट का विरोध हो रहा है। इस वजह से सैमसंग को फायदा मिल सकता है।

सैमसंग का मार्केट शेयर बढ़ा
काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल की दूसरी तिमाही में सैमसंग 26% मार्केट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि इस दौरान 29% शेयर के साथ शाओमी पहले स्थान पर रही। कोरोनावायरस के चलते सैमसंग की सप्लाई चेन भी प्रभावित रही। साथ ही, प्रोडक्शन में भी देरी हुई। बता दें कि कंपनी पिछली तिमाही में 16% हिस्सेदारी के साथ यह तीसरे स्थान पर थी।

टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड भारत (Q1 2020)

कंपनी मार्केट शेयर
शाओमी 30%
वीवो 17%
सैमसंग 16%
ओप्पो 12%
रियलमी 14%
अन्य 11%

सैमसंग ग्लोबल मार्केट में स्मार्टफोन की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। हालांकि, उसने भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन के चलते पिछले तीन सालों में अपनी पोजिशन को खो दिया है। क्योंकि चीनी स्मार्टफोन कम कीमत में बेहतर माने जाते हैं।

अमेरिका के बाहर दूसरा बड़ा बाजार भारत
काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का भारतीय बाजार में सालाना रिटेल स्मार्टफोन रेवेन्यू 7.5 बिलियन डॉलर (लगभग 56 हजार करोड़ रुपए) का है। जो अमेरिका के बाहर कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।

कोविड-19 महामारी के बीच सैमसंग अपने मैन्युफैक्चरिंग पावर को बढ़ाकर भारतीय बाजार में अपनी जमीन को मजबूत करना चाहती है। देश में जहां चीनी प्रोडक्ट का विरोध हो रहा है, तो शाओमी, ओप्पो जैसी कंपनियों को कोविड की वजह से प्रोडक्शन में देरी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सैमसंग की डिलीवरी काफी स्मूद चल रही है।

बजट स्मार्टफोन पर फोकस
सैमसंग के प्रोडक्शन में लगातार तेजी दिख रही है। कंपनी जून के बाद से सात नए स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें तीन 10,000 रुपए के करीब हैं, इसमें 75 डॉलर (करीब 4000 रुपए) का सबसे सस्ता एंड्रॉयड फोन भी शामिल है।

कोविड-19 महामारी की वजह से स्कूल और कॉलेज में ऑनलाइन एजुकेशन का क्रेज बढ़त रहा है, जिसके चलते स्मार्टफोन की डिमांड भी भारतीय बाजार में बढ़ रही है। यही वजह है कि सैमसंग बजट स्मार्टफोन पर ज्यादा फोकस कर रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि वो भारत में अपने डिवाइसेज को लेकर हाई डिमांड देख रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोविड-19 महामारी के बीच सैमसंग अपने मैन्युफैक्चरिंग पावर को बढ़ाकर भारतीय बाजार में अपनी जमीन को मजबूत करना चाहती है


https://ift.tt/31corzY
https://ift.tt/3k6HfJy

Realme V5 with MediaTek Dimensity 720 SoC, 5000mAh Battery Launched: Price, Specifications

Realme has finally taken the wraps off its first member of the Realme V5 series of smartphones, dubbed the Realme V5, in China. The Realme V5 is a mid-range 5G Android smartphone and has features like a quadruple rear camera setup, a single punch-hole cutout for the selfie snapper, a MediaTek Dimensity 720 processor, and support for up to 30W Dart fast charging. Take a look at the price, full specifications, and features of the newly launched Realme V5 smartphone and find out what it has in store for us.

Realme V5: Price

The Realme V5 is launched in two memory variants in China, one with 6GB of RAM and 128GB internal storage, which is priced at CNY 1,499, which roughly translates to somewhere around INR 16,000 and one with 8GB of RAM and 128GB internal storage, which is priced at CNY 1,899, which roughly translates to somewhere around INR 20,000.

Realme V5: Specifications and features

Starting with the display of the device, the Realme V5 features a 6.5-inch IPS LCD Full HD+ panel with a 1080 × 2400 pixels resolution. The display of the device comes with a single punch-hole cutout for the selfie snapper, which is located in the top left corner. Owing to the IPS LCD panel, the Realme V5 has a side-mounted physical fingerprint scanner, which doubles as the power button. The punch-hole makes room for a 16MP selfie shooter. At the back, the Realme V5 boasts a quadruple rear camera, which includes a 48MP primary lens, an 8MP ultra-wide camera, a 2MP macro lens , and a 2MP depth sensor. The device measures 162.2×75.1×9.1mm and weighs in at 194 grams.

Under the hood, the Realme V5 is powered by an octa-core MediaTek Dimensity 720 chipset, which is coupled with up to 8GB of RAM and up to 256GB internal storage. On the software side of things, the Realme V5 runs on the latest Android 10 OS out of the box with the company’s in-house Realme UI skin baked on top of it.

As far as the battery of the device is concerned, the Realme V5 boasts a large 5,000mAh battery, which has provision for up to 30W fast charging over a USB Type-C charging port.

What are your thoughts on the newly launched Realme V5? Do let us know in the comments section below.

The post Realme V5 with MediaTek Dimensity 720 SoC, 5000mAh Battery Launched: Price, Specifications appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/33n29OO
via IFTTT

Motorola Moto E7 Plus to Feature Snapdragon Processor and 4GB RAM, Geekbench Listing Confirms

Motorola is reportedly working on launching a new mid-range smartphone, dubbed the Motorola Moto E7 Plus. The Motorola Moto E7 Plus has so far remained a mystery, but thanks to a new Geekbench listing that we have spotted today, we have a working clue as to what some of its specifications are going to be. Take a look at the Geekbench scores of the upcoming Motorola Moto E7 Plus smartphone and find out the specifications and features that the Geekbench listing has revealed.

Motorola Moto E7 Plus visits Geekbench; key specifications revealed

Moto E7 Plus Geekbench

As seen in the Geekbench database image, the Motorola Moto E7 Plus has managed to score 1,152 in the single-core test and 4,373 in the multi-core test. The Geekbench listing also confirms that the Motorola Moto E7 Plus will feature a 1.80GHz octa-core processor. The motherboard name is mentioned as ‘guam’, which we believe could belong to the recently unveiled Qualcomm Snapdragon 662 processor. If, on the other hand, guam is the codename for the device, we can expect the Motorola Moto E7 Plus to be a rebranded variant of the Moto G9 Play, which also has the same motherboard. The GPU mentioned in the listing is Adreno 610, which also belongs to the Snapdragon 662 platform. Furthermore, the scores also somewhat point to the direction of the processor being the Snapdragon 662.

Nevertheless, the Motorola Moto E7 Plus will boot the latest Android 10 OS out of the box and will have a 4GB RAM variant. There, however, could be more RAM variants of the device as well, but they are yet to be sighted.

As of now, this is all the intel that we have surrounding the upcoming Motorola Moto E7 Plus, but we are sure to hear more about it in the coming days as the launch date approaches. Whenever we do, we will make it a point to keep you posted on the same. What are your thoughts on the upcoming Motorola Moto E7 Plus? Do let us know in the comments section below.

Also Read: Motorola Moto Razr 2020 5G leaked real life images showcase its design

The post Motorola Moto E7 Plus to Feature Snapdragon Processor and 4GB RAM, Geekbench Listing Confirms appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/2XoSH9L
via IFTTT

LG K31 Budget Smartphone with MediaTek Helio P22 SoC and 4GB RAM Pops Up on Geekbench

LG is reportedly in the works to launch a new entry-level smartphone dubbed the LG K31. Today, we have spotted a new LG smartphone on the Geekbench database website, which has given us a working clue about some of its specifications and features. The device could very well be the LG K31 smartphone. Take a look at the Geekbench database listing of the alleged LG K31 budget smartphone and find out what it has in store for us.

LG K31 visits Geekbench database; specifications revealed

LGE LM-K315IM Geekbench

As seen in the Geekbench database listing image, the purported LG K31 (with the model number LGE LM-K3141M) managed to pull off 826 in the single-core test and 3,822 in the multi-core test. Furthermore, the Geekbench listing for the device confirms that the LG K31 will feature a 2.00GHz octa-core MediaTek Helio P22 processor, which will be paired with 4GB of RAM. There, however, could be more memory variants of the device coming up as well. Lastly, the Geekbench listing reveals that the LG K31 will ship with the latest Android 10 OS out of the box.

As of now, this is pretty much everything that we have for the upcoming LG K31, but we are sure to receive more intel on the same in the coming days as the launch date approaches. Whenever we do, we will keep you posted on the same. What are your thoughts on the upcoming LG K31 smartphone? Do let us know in the comments section below.

Also Read: LG Q92 5G Pops Up in Google Play Console Listing with Snapdragon 765 SoC, 6GB RAM

The post LG K31 Budget Smartphone with MediaTek Helio P22 SoC and 4GB RAM Pops Up on Geekbench appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/2XmfK4Y
via IFTTT