google-साइट-सत्यापन: google00a0bd2a3382fed2.html TEch GYan

5499 रुपए शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे सस्ता स्मार्टफोन गैलेक्सी M01 कोर, 2 जीबी तक रैम मिलेगी

सैमसंग ने अपने सबसे किफायती स्मार्टफोन के तौर पर गैलेक्सी M01 कोर को लॉन्च कर दिया है। इसे पिछले हफ्ते इंडोनेशिया में लॉन्च किए गए गैलेक्सी A01 कोर के रीब्रांडेड वर्जन भी कहा जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर गूगल के एंड्रॉइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है और सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें दो स्टोरेज ऑप्शन हैं, जिसमें 32 जीबी तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा, गैलेक्सी M01 कोर तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर: भारत में कीमत

  • भारत में सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर के 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 5,499 रुपए है जबकि इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,499 रुपए है। दोनों ही मॉडल ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 29 जुलाई से इन्हें सैमसंग के रिटेल स्टोर्स, सैमसंग इंडिया ई-स्टोर समेत सभी लीडिंग ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
  • बता दें कि, सैमसंग गैलेक्सी A01 कोर को इंडोनेशिया में IDR 1,099,000 (यानी लगभग 5,600 रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • फोन में दो नैनो सिम सपोर्ट मिलेगा और यह एंड्रॉइड गो पर वन यूआई पर काम करेगा जिसमें डार्क मोड इंटीग्रेशन समेत इंटेलीजेंट इनपुट और इंटेलीजेंट फोटोज जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • फोन में 5.3 इंच का एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले है और यह क्वाड-कोर मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर पर काम करता है, इसमें 2 जीबी तक रैम मिलती है।
  • फोटो और वीडियो के लिए, गैलेक्सी M01 कोर में सिर्फ एक रियर कैमरा मिलेगा, जो 8-मेगापिक्सेल कैमरा का है। इसके अलावा इसमें LED फ्लैश मिलता है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।
  • सैमसंग ने गैलेक्सी M01 कोर पर 32 जीबी तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है जो माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए / बी / जी / एन, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है।
  • फोन में 3000mAh की बैटरी है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे तक का बैकअप दिया जाता है। इसके अलावा, यह 8.6 मिमी मोटाई के साथ आता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
29 जुलाई से इन्हें सैमसंग के रिटेल स्टोर्स, सैमसंग इंडिया ई-स्टोर समेत सभी लीडिंग ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा


https://ift.tt/2D4lRUd
https://ift.tt/3eYWqAB

Telegram में जुड़े कई नए फीचर, अब यूजर 2GB तक की फाइल कर सकेंगे ट्रांसफर

मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम में अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए फीचर एड किए हैं। अब यूजर टेलीग्राम में 2GB तक की फाइल ट्रांसफर कर सकेगा। फाइल किसी भी प्रकार की हो सकती है। टेलीग्राम की ओर से ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि मोबाइल एपयूजर अपनी प्रोफाइल में वीडियो लगा सकते हैं।


प्रोफाइल पिक्चर की जगह लगा सकेंगे वीडियो
नए अपडेट के साथ यूजर अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर को प्रोफ़ाइल वीडियो में बदल सकता है। ये वीडियो तब दिखाई देगा जब कोई आपकी प्रोफाइल खोलेगा। इसके अलावा चैट के दौरान देखने वाला आपकी वीडियो प्रोफ़ाइल के लिए खास फ्रेम भी चुन सकेंगे।


इससे पहले थी 1.5GB की लिमिट
इससे पहले टेलीग्राम ऐप पर 1.5GB तक की फाइल शेयर की जा सकती थी। इसे 2014 में तक किया गया था। लेकिन अब यूजर्स और फ़ाइल के बढ़ते साइज को देखते हुए इसे 2GB किया गया है।


डेस्कटॉप पर भी मिलेगी मल्टीपल अकाउंट की सुविधा
यदि किसी यूजर को ऐसी जगह से लगातार मैसेज आते हैं जो सेव नहीं है तो टेलीग्राम चैट को अपने आप म्यूट कैटेगिरी में डाल देगा। अब, 500 से अधिक सदस्यों वाले बड़े ग्रुप के मालिक अब अपनी गतिविधि और ग्रोथ को ग्राफ के जरिए देख सकेंगे। इसमें मैसेजों की संख्या और मैसेजेस की एवरेज लेंथ की जानकारी होगी। भविष्य में यह सुविधा 100 सदस्यों वाले ग्रुप के लिए भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा टेलीग्राम डेस्कटॉप अब मोबाइल ऐप की तरह कई अकाउंट को सपोर्ट करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेलीग्राम डेस्कटॉप अब मोबाइल ऐप की तरह कई अकाउंट को सपोर्ट करेगा


https://ift.tt/2ZZzvRA
https://ift.tt/300ywAw

लंबे सफर के दौरान कार में रखे ये 10 जरूरी टूल्स, मुसीबत में नहीं होने पड़ेगा दूसरों पर निर्भर

कोरोना संकट के कारण कई जगहों पर दोबारा लॉकडाउन लग चुका है। ऐसे में ऑफिस से लेकर दुकानें तक लगभग सब कुछ बंद है। ऐसी स्थिति में भी अगर आपको जरूरी काम से बाहर जाना पड़े, तो सावधानी के तौर पर पहले ही पूरी तैयारी कर लें, ताकि अगर बीच रास्ते में कार खराब हो जाए तो दूसरों से मदद मांगने से पहले हम खुद उस स्थिति से निपट सके। हमने कुछ ऐसे ही टूल्स की लिस्ट तैयार की है, जिनका सफर के दौरान गाड़ी में होने बेहद जरूरी है....

1. एयर कम्प्रेसर

घर से निकलने से पहले कार का टायर प्रेशर चेक करके ही निकले। फिर भी अगर रास्ते में टायर पंक्चर हो जाए, हवा कम हो जाए या निकल जाएं, तो आपकी गाड़ी में एयर कम्प्रेसर होना बेहद जरूरी है। आजकल ज्यादातर गाड़ियों में कंपनी फिटेड ट्यूबलेस टायर्स आ रहे है, जिनमें पंक्चर होने पर तुरंत हवा नहीं निकलती। ऐसे स्थिति में टायर में दोबारा हवा भरकर सफर शुरू किया जा सकता है या किसी मैकेनिक की दुकान तक पहुंचा जा सकता।

2. ट्यूबलेस टायर पंक्चर किट

यह किट काफी किफायती होती है और ऑनलाइन भी आसानी अवेलेबल है। सफर के दौरान अगर कार पंक्चर हो जाए, तो पांच से दस मिनट में ट्यूबलेस टायर का पंक्चर रिपेयर किया जा सकता है। इसके लिए किसी एक्सपर्ट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। पंक्चर रिपेयर करने के बाद कार में रखे एयर कम्प्रेसर से दोबारा हवा भरकर सफर शुरू किया जा सकता है।

3. जंपर केबल

कार में पुरानी बैटरी है, जिसे लॉकडाउन के कारण बदलवा नहीं पाए, तो सावधानी के तौर पर कार में जंपर केबल जरूर रख लें। बीच सफर में यदि बैटरी बंद हो जाए या किसी कारण से डिसचार्ज हो जाए, तो किसी दूसरी कार की बैटरी में केबल जंपर लगाकर डिसचार्ज हो चुकी बैटरी को दोबारा स्टार्ट किया जा सकता है।

4. स्पेयर टायर (स्टेपनी) और जैक

लंबे सफर के दौरान, एक एक्स्ट्रा टायर (जिसे आमतौर पर स्टेपनी भी कहते हैं) कार में रखना ही समझदारी होगी। न सिर्फ स्टेपनी बल्कि टायर बदलने में इस्तेमाल होने वाले अन्य टूल जैसे जैक और अन्य औजार भी कार में रख लें। ताकि मुसीबत के समय खुद ही टायर बदला जा सके। ध्यान रहें कि स्टेपनी की कंडीशन भी अच्छी हो।

5. मिनी फायर एक्सटिंग्यूशर

कार में सेफ्टी के लिहाज से छोटा सा फायर एक्सटिंग्यूशर होना भी जरूरी है। कई बार वायरिंग में खराबी के चलते शॉर्ट सर्किट या आग लग जाती है। ऐसे में अगर कार में फायर एक्सटिंग्यूजर होगा, तो समय रहते आग पर काबू पाकर बड़े हादसे से बचा जा सकेगा।

6. इमरजेंसी ट्रायंगल या टॉर्चलाइट​​​​​​​

लंबे सफर के दौरान कार में इमरजेंसी ट्रायंगल रख लेना चाहिए। कार खराब होने के दौरान इसे कार के पास रखा जाता है ताकि रास्ते से निकल रहे अन्य वाहनों को अलर्ट मिल सके ताकि कोई हासदा न हो। इसमें लाल रंग के रिफ्लेक्टर लगे होते हैं, जिससे अन्य वाहनों को दूर से ही अलर्ट मिल जाता है ताकि समय रहते वो अपने रफ्तार कम कर ले और दूरी बना लें। वहीं, टॉर्चलाइट इसलिए जरूरी है ताकि रात के अगर कार में कोई खराबी आ जाए तो उसे लाइट की मदद से चेक किया जा सके।

7. टो केबल (tow Cable)

जब कार खराब हो जाए और उपाय करने के बाद भी अगर स्टार्ट नहीं हो रही हो, तो ऐसे में कार टो (खींच के) करके सर्विस सेंटर या गैराज तक ले जाना ही आखिरी विकल्प रह जाता है। लेकिन उसके लिए जरूरी है आपके पास एक मजबूत टो केबल हो जो टूटे ना वरना और काम बिगड़ जाएगा। इसलिए लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं, तो बेहतर होगा कि एक अच्छी क्वालिटी की टो केबल कार में जरूर रख लें।

8. मिनी टूल किट

कार में मिनी टूल किट होना बेहद जरूरी है। क्योंकि सफर के दौरान कार बंद हो जाए और ऐसी स्थिति में कोई पार्ट्स खोलना पड़ जाए, तो आपको दूसरों निर्भर न होना पड़े। क्या पता लॉकडाउन और कोरोना के डर से कोई आपकी मदद करे न करे।

9. सीट बेल्ट और विंडो कटर

यह भले ही दिखने में छोटा सा टूल है लेकिन मुसीबत में यह आपकी जान बचा सकता है। यह दोनों ही चीजें एक ही डिवाइस में मिल जाती। इसमें आगे की तरफ नुकिला पार्ट रहता है जिससे इमरजेंसी में आसानी से कार के कांच तोड़े जा सकते हैं, वहीं पीछे की तरफ धारदार ब्लेड लगी होती है, जिससे सीट बेल्ट आसानी से काटा जा सकता है। लंबे सफर के दौरान कार में यह टूल होना जरूरी है, क्योंकि मुसीबत बोल कर नहीं आती।

10. व्हील चॉक

​​​​​​​

इसे भी सेफ्टी टूल के तौर पर देखा जा सकता है। यह खासतौर पर ऐसे समय काम आएगा जब कार ढलान वाली सतह पर चढ़/उतर रही हो और अचानक बंद हो जाए। ऐसे समय में आसपास ईंट-पत्थर ढूंढने में समय बर्बाद करने के बजाए तुरंत व्हील चॉक का इस्तेमाल करें ताकि ढलान पर गाड़ी स्थिर खड़ी रहे लुढके ना।

ये भी पढ़ सकते हैं

​​​​​​​लंबे समय तक कार खड़ी रहे तो टायर्स में पड़ सकते हैं फ्लैट स्पॉट, क्रैक हो सकती है वाइपर ब्लेड; जानिए लॉकडाउन में कैसे करें कार की देखभाल

बारिश से पहले ही बदलवा लें कार की खराब वाइपर ब्लेड आर टायर्स; मानसून में इन 10 बातों का रखें खास ख्याल

टाटा अल्ट्रोज से लेकर होंडा अमेज तक, 8 लाख रुपए से कम बजट में उपलब्ध हैं ये 5 BS6 कारें

भारतीय बाजार में 15 लाख रुपए से कम कीमत में उपलब्ध 10 सबसे सुरक्षित कार, बच्चों की सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग के साथ महिंद्रा XUV300 टॉप पर

9 लाख से कम है बजट तो करिए थोड़ा इंतजार, जल्द ही भारतीय बाजार में होंगी किआ सॉनेट से लेकर टाटा HBX तक ये 6 कॉम्पैक्ट एसयूवी


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लंबे सफर के दौरान टूल्स के साथ ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड, कार के इंश्योरेंस पेपर भी जरूर साथ रखें


https://ift.tt/32YZOcE
https://ift.tt/2WVP3Uj

अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर के लिए टिकटॉक ने 1.5 हजार करोड़ रुपए का फंड बनाया, साल के आखिर से दिए जाएंगे पैसे

टिकटॉक ने अमेरिका में टॉप क्रिएटर को फाइनेंशियल मदद देने के लिए 200 मिलियन डॉलर (1.5 हजार करोड़ रुपए) का फंड लॉन्च किया है।

टिकटॉक क्रिएटर फंड उन यूजर्स को प्रोत्साहित करेगा, जो अपने करियर को बढ़ावा देने के लिए क्रिएटिव कंटेंट तैयार कर रहे हैं। यानी जिन यूजर्स के वीडियो पर ज्यादा व्यूज, कमेंट आते हैं, तो उन्हें कंपनी की तरफ से इस बात के पैसा मिलेंगे।

टिकटॉक ने ब्लॉग से दी जानकारी
टिकटॉक अमेरिका के महाप्रबंधक वैनेसा पप्पास ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि टिकटॉक टॉप कंटेंट क्रिएटर, जो अच्छे कंटेंट के माध्यम से अपनी आजीविका चलाते हैं, उनकी मदद के लिए टिकटॉक अमेरिका के पास 200 मिलियन डॉलर है, जिससे क्रिएटर्स की मदद की जाएगी।

कंपनी ने बताया कि इस फंड को साल के अंत में देना शुरू किया जाएगा। ऐसे यूजर्स जो ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं, उन्हें काफी मदद मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने इस बात की जानकारी शेयर नहीं की है कि क्रिएटर को कितना पैसा मिलेगा और कितनी बार मिलेगा।

भारत में बैन हो चुका है टिकटॉक
यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब टिकटॉक को अमेरिका सहित कई बाजारों में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। डोनाल्ड ट्रम्प सरकार ने टिकटॉक पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ यूजर्स डेटा साझा करने का आरोप लगाया, वहीं हाल ही में भारत में टिकटॉक सहित 59 चीनी एप को प्रतिबंधित कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने इस बात की जानकारी शेयर नहीं की है कि क्रिएटर को कितना पैसा मिलेगा और कितनी बार मिलेगा


https://ift.tt/30SvAoH
https://ift.tt/3hF2pwc

Moto G9 Plus with 4700mAh Battery, 30W Fast Charging Support Spotted in TUV Rheinland Certification

Not too long ago, we spotted a new Motorola smartphone, dubbed the Motorola Moto G9 Plus on the EEC certification website, which hinted at an imminent launch. Notably, the Moto G9 Plus will feature 4GB of RAM and 128GB internal storage. Today, we have been able to spot the same model number on the TUV Rheinland Certification Authority website, which reveals some of its key specifications and features. Take a look at the TUV Rheinland certification for the upcoming Moto G9 Plus smartphone and find out what it has in store for us.

Moto G9 Plus visits TUV Rheinland; battery details revealed

 

As seen in the TUV Rheinland certification website screenshot, the Moto G9 Plus (with the model number Motorola XT2087-1, XT2087-2) will feature a 4,700mAh battery, which will have scope for up to 30W fast charging, presumably over a USB Type-C charging port. Other than this, the certification for the website fails to tell us anything about the Moto G9 Plus smartphone.

That being said, as already mentioned, we know one memory configuration of the device. We also know that the Moto G9 Plus will ship with the latest Android 10 OS out of the box. Lastly, the Moto G9 Plus is expected to be priced at around EUR 277.15. Clearly, the device will be a mid-range Android smartphone. To learn more about the upcoming Moto G9 Plus smartphone, you can head to our previous coverage for the same.

As of now, there is not much of an intel that we have on the upcoming Moto G9 Plus, but we are sure to receive more intel on the same in the coming days. Whenever we do, we will make it a point to keep you posted on the same. What are your thoughts on the upcoming Moto G9 Plus? Do let us know in the comments section below.

Also Read: Motorola One Vision Plus with Snapdragon 665 SoC, 48MP Quad Camera Setup Launched, Its the Rebadged Moto G8 Plus

The post Moto G9 Plus with 4700mAh Battery, 30W Fast Charging Support Spotted in TUV Rheinland Certification appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/3004Jbk
via IFTTT

Vivo S7 to Launch on August 3, Leaked Images Reveal Wider Notch and Design

It wasn’t even three complete months since Vivo launched the S6 5G smartphone and we started hearing rumors about the Vivo S7. While this allegedly upcoming smartphone from Vivo has been leaked a couple of times in the past, we haven’t had any official confirmation about the device. Well, Vivo has just revealed the launch date of the S7 for the Chinese market. Let us have a look.

Vivo S7 is launching on 3rd August

Vivo has announced through a post on Weibo that the brand will be launching the S7 smartphone in China on the 3rd of August. That is just a week away from now. The announcement post is accompanied by a teaser video of the device, which suggests that the Vivo S7 will have a slim design and that purple will be one of the color options on offer.

Vivo S7 gets listed on Suning.com

Vivo has also listed the S7 on a Chinese e-commerce website, Suning.com, for pre-orders. The listing on the website has a teaser poster of the Vivo S7. One of the posters reveals that the launch will take place at 7:30 PM (local time). It also reveals that the pre-orders of the Vivo S7 will end on 3rd August at 07:24 PM.

Vivo S7 design leaked through posters

A Weibo account that goes by ‘Really Asen Jun’ has posted images of the marketing posters of the Vivo S7, which reveals the design of the smartphone. As you can see in these images, the Vivo S7 seems to have thin bezels around the display with somewhat outdated, a wide notch at the top center portion of the screen. The rear of the device has a rectangular camera cutout. Another leaked poster of the device reveals that the Vivo S7 has a 44MP camera with AF. Considering that Vivo is highlighting that the camera has AF, we think the brand is talking about the front camera.

Other specifications of the Vivo S7 have already been leaked. To know more about it, please read this article.

The post Vivo S7 to Launch on August 3, Leaked Images Reveal Wider Notch and Design appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/3hIAM5l
via IFTTT

Black Shark 3S Launch Set for July 31, Expected to Feature Snapdragon 865 Plus SoC

We have already seen a couple of gaming smartphones getting launched this month, as the ASUS ROG Phone 3 and the Lenovo Legion Duel gaming phones have already been made official lately. Now it’s the turn of Black Shark to unveil its latest offering to the world, as it is prepping for the launch of the third entrant in the Black Shark 3 series of smartphones. The Black Shark 3S, which has been making the rounds on the internet for the past couple of weeks, will launch on July 31, 2020. Take a look at what we know about the Black Shark 3S smartphone so far.

Black Shark 3S launch date confirmed

Black Shark 3s launch date

As mentioned earlier, the Black Shark 3S will be launched on July 31, 2020. The company broke the news via its official Weibo handle earlier today. Sadly enough, the Weibo post does not explicitly mention any specifications or features of the upcoming Black Shark 3S. That being said, the rumor mill is rife about the fact that the Black Shark 3S is likely to be powered by the latest flagship Qualcomm Snapdragon 865+ 5G mobile platform, the same processor which the recently launched gaming smartphones have also been utilizing. Furthermore, another leak suggests that there won’t be a pro model of the Black Shark 3S. The device will ship with the latest Android 10 OS out of the box.

As of now, there is not much known about the upcoming Black Shark 3S, but we are sure to receive more intel on the same in the coming days, as the launch date is not too far from now. Whenever we do, we will keep you posted on the same. What are your thoughts on the upcoming Black Shark 3S smartphone? Do let us know in the comments section below.

Also Read: Black Shark 3, 3 Pro 5G Gaming Smartphones with 90Hz OLED Display, Physical Popup Buttons Launched

The post Black Shark 3S Launch Set for July 31, Expected to Feature Snapdragon 865 Plus SoC appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/3hHgVns
via IFTTT