google-साइट-सत्यापन: google00a0bd2a3382fed2.html TEch GYan

7499 रु. के रियलमी C11 में है रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, आईफोन 11 जैसा लगता है इसका स्क्वायर शेप रियर कैमरा

रियलमी C11 भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स की C-सीरीज में नए फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ आता है। फोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और पतले बेज़ेल्स मिलते हैं। रियलमी C11 दो कलर ऑप्शन और सिंगल रैम और स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। भारत से पहले इसे मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है।

रियलमी C11: भारत में कीमत और कलर ऑप्शन

  • रियलमी C11 को सिंगल 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7,499 रुपए है। यह दो कलर ऑप्शन रिच ग्रीन और रिच ग्रे में उपलब्ध होगा।
  • इसे 22 जुलाई दोपहर 12 बजे (दोपहर) से फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। जल्द ही इसे रियलमी के ऑफलाइन पार्टनर्स के माध्यम से बेचा जाएगा।


रियलमी C11 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाले रियलमी C11 एंड्ऱॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी UI पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच एचडी प्लस (720x1,600 पिक्सल) मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है जिसमें 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात और 20: 9 आस्पेक्ट रेशो मिलता है। फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम है।
  • फोटोग्राफी के लिए रियलमी C11 में f/2.2 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 पोर्ट्रेट लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का सेंसर है जिसमें f/2.4 का लेंस है, जो वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में दिया गया है।
  • स्टोरेज की बात करें तो रियलमी C11 में 32 जीबी का स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
  • फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर शामिल हैं।
  • फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 164.4x75.9x9.1 एमएम है और यह सिर्फ 196 ग्राम वजनी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह दो कलर ऑप्शन रिच ग्रीन और रिच ग्रे में उपलब्ध होगा, जल्द ही यह रियलमी के ऑफलाइन पार्टनर्स पर भी उपलब्ध होगा


https://ift.tt/3gVlWIw
https://ift.tt/2OmXwLJ

जून तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री में 78.43 फीसदी की गिरावट, सभी सेगमेंट में दिखा असर

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मार्च में लगाए गए लॉकडाउन का ऑटो इंडस्ट्री पर बेहद बुरा असर पड़ा है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) में वाहन निर्माण में 79.39 फीसदी की गिरावट रही है। इस अवधि में कुल 14,86,594 वाहनों का निर्माण हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में 72,13,045 वाहनों का उत्पादन हुआ था।

कमर्शियल वाहनों की बिक्री 84.81 फीसदी घटी

सियाम के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही के दौरान यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री में 78.43 फीसदी की गिरावट रही है। इस तिमाही में कुल घरेलू बिक्री 1,53,734 यूनिट रही है। एक साल पहले समान अवधि में 7,12,684 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 84.81 फीसदी की गिरावट रही है। पिछले साल के 2,08,310 के मुकाबले इस साल केवल 31,636 वाहनों की बिक्री हुई है। 74.21 फीसदी की गिरावट के साथ अप्रैल-जून के मध्य 12,93,113 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। थ्री-व्हीलर की बिक्री में 91.48 फीसदी की गिरावट हुई है। इस अवधि में कुल 12,760 थ्री-व्हीलर की बिक्री हुई है।

जून में 51.44 फीसदी की गिरावट

यदि जून 2020 में बात करें तो इस महीने में सभी प्रकार के वाहनों के उत्पादन में 51.44 फीसदी की गिरावट रही है। जून 2019 के 22,53,407 के मुकाबले इस बार 10,94,363 वाहनों का उत्पादन हुआ है। यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 49.59 फीसदी की गिरावट रही है, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 38.56 फीसदी की गिरावट रही है। तिपहिया वाहनों की बिक्री में 80.15 फीसदी की गिरावट रही है।

घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री

वाहन जून 2020 जून 2019
यात्री वाहन 1,05,617 2,09,522
दोपहिया 10,13,431 16,49,475
तिपहिया 10,300 51,885


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जून 2020 में सभी प्रकार के वाहनों के उत्पादन में 51.44 फीसदी की गिरावट रही है।


https://ift.tt/32jUpwf
https://ift.tt/3iWP2sZ

सोनी ने लॉन्च किए तीन नए वायरलेस स्पीकर, इनपर पानी और धूल भी बेअसर, फोन से भी चार्ज किया जा सकेगा

सोनी इंडिया ने मंगलवार को अपनी एक्स्ट्रा बास वायरलेस स्पीकर रेंज को बढ़ाते हुए तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। इनकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपए है। इसमें SRS-XB43, SRS-XB33, और SRS-XB23 स्पीकर्स शामिल हैं, जो 16 जुलाई से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। यह एक्स्ट्रा बास साउंड सपोर्ट करते हैं, जो XB वायरलेस स्पीकर लाइनअप में भी मिलते, इनमें सोनी की ही पॉपुलर ऑडियो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है।
कंपनी ने बताया कि, " यह स्पीकर सोनी के नए एक्स-बैलेंस्ड स्पीकर यूनिट से लैस हैं, ये स्पीकर एक रिचर, डीपर और बेहतरीन लिसिनिंग एक्सपीरियंस के लिए हाई-साउंड क्वालिटी और पावरफुल साउंड प्रेशर प्रदान करते हैं।"

पानी और धूल भी बेअसर
सीरीज IP67 रेटिंग है यानी यह डिवाइस पूरी तरह से डस्टप्रूफ, रस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है। स्पीकर बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं।

24 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं
कंपनी का दावा है कि SRS-XB43 और SRS-XB33 में 24 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। वहीं SRS-XB23 में 12 घंटे तक का बैटरी बैकअप सपोर्ट मिलता है, जो 10 घंटे तक एक्स्ट्रा बास मोड प्लेबैक का सपोर्ट कर सकता है। स्पीकर को लेटेस्ट टाइप-सी यूएसबी से चार्ज किया जा सकता है और यूएसबी टाइप-ए के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट कर इनकी बैटरी चार्ज की जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इनकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपए है, 6 जुलाई से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे


https://ift.tt/30cA1KK
https://ift.tt/30mKsMb

OPPO A72 5G with Unreleased MediaTek Dimensity SoC Listed on China Telecom with Complete Specifications and Price

OPPO is reportedly working on launching a new smartphone, dubbed the OPPO A72 5G in China. A little while ago, we spotted an OPPO device with the model number OPPO PDYM20 on the TENAA certification authority website, which is the OPPO A72 5G smartphone, if a recent listing of the device on the China Telecom website has to be believed. The listing not only confirms the name of the device, but also contains a bunch of renders and the key specifications of the device. Take a look at the China telecom listing for the OPPO A72 5G smartphone and find out what it has in store for us.

OPPO A72 5G listed on China Telecom; renders and key specifications revealed

As seen in the images above, the OPPO A72 5G will feature a single punch-hole selfie camera setup, which will be located in the top left corner of the device’s display. The display will be 6.5-inch in size. The selfie camera will be an 8MP unit. At the back, the OPPO A72 5G will make room for a square-shaped triple rear camera setup, which will include a 16MP primary camera, an 8MP ultra-wide camera, and a 2MP tertiary camera. At the bottom of the device, there will be a USB Type-C charging port, speaker grille, secondary microphone, and a 3.5mm headphone jack.

On the software side of things, the OPPO A72 5G will ship with the latest Android 10 OS out of the box with the company’s in-house ColorOS 7 skin baked on top of it. Under the hood, the OPPO A72 5G will be powered by a 2.0GHz octa-core processor (make unknown for now), which will be paired with up to 8GB of RAM and up to 128GB of internal storage. Coming to the price of the device, the OPPO A72 5G will be priced at CNY 1,999 for the 8GB/128GB variant, CNY 1,799 for the 6GB/128GB variant, and CNY 1,699 for the 4GB/128GB variant.

Also Read: OPPO PDYT20, PDYM20 Full Specifications, Images Revealed on TENAA, 3C Confirms 18W Fast Charger

For now, this is pretty much all the intel that we have surrounding the OPPO A72 5G smartphone, but we are sure to receive more information about the device in the coming days. Whenever we do, we will keep you posted on the same. What are your thoughts on the upcoming OPPO A72 5G? Do let us know in the comments section below.

The post OPPO A72 5G with Unreleased MediaTek Dimensity SoC Listed on China Telecom with Complete Specifications and Price appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/3fugI69
via IFTTT

एमजी हेक्टर प्लस लॉन्च, शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपए, 13 अगस्त के बाद 50 हजार रुपए तक महंगी हो जाएगी एसयूवी

3-रो एमजी हेक्टर प्लस भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। हेक्टर प्लस की शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपए है जो इसके बेस पेट्रोल सुपर ट्रिम के लिए है और टॉप-स्पेक शार्प डीजल ट्रिम के लिए 18.54 लाख रुपए तक जाती हैं। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही आधिकारिक रूप से इसकी बुकिंग लेना शुरू किया था, जिसके लिए 50,000 रुपए का बुकिंग अमाउंट रखा गया था।
हेक्टर प्लस कुल आठ वर्जन में उपलब्ध है, जिसमें चार ट्रिम्स और चार इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बीनेशन शामिल हैं। नीचे टेबल में इसके वैरिएंट वाइस कीमत दी गई हैं:

एमजी हेक्टर प्लस कीमतें (एक्स-शोरूम, इंडिया)
1.5L पेट्रोल 1.5L पेट्रोल-हाइब्रिड 2.0L डीजल
Style 13.49 लाख - 14.44 लाख
Super - - 15.65 लाख
Smart 16.65 लाख (DCT) - 17.15 लाख
Sharp 18.21 लाख (DCT) 17.29 लाख 18.54 लाख

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एसयूवीकी प्रारंभिक कीमतें हैं, जिसमें 13 अगस्त से लगभग 50,000 रुपए तक बढ़ोतरी की जाएगी।

5-सीट हेक्टर और 6-सीट हेक्टर प्लस की कीमत में क्या अंतर है?
कुल मिलाकर, हेक्टर प्लस की कीमतें 5-सीट हेक्टर के समकक्ष वर्जन की तुलना में लगभग 65,000 रुपए अधिक हैं।

6-सीट हेक्टर प्लस बाहर की तरफ 5-सीट हेक्टर से कैसे अलग है?
बाहर से इसमें थोड़ा ही अंतर है, जिसमें रीप्रोफाइल्ड फ्रंट और रियर बंपर (जो कि हेक्टर प्लस की लंबाई में 65 मिमी जोड़ते हैं), रीडन हेडलाइट क्लस्टर और न्यू मेश डिजाइन ग्रिल शामिल है।
एमजी मोटर इंडिया हेक्टर प्लस को 6 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध करा रही है जिसमें- स्टाररी स्काई ब्लू, ग्लेज़ रेड, बरगंडी रेड, स्टाररी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ऑरोरा सिल्वर शामिल हैं।

6-सीट हेक्टर प्लस अंदर की तरफ 5-सीट हेक्टर से कैसे अलग है?

  • सबसे बड़ा अंतर है इसके मिडिल-रो में इंडिविजुअल कैप्टन सीट्स। अभी के लिए हेक्टर प्लस केवल 6-सीट कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। इसका 7-सीटर वर्जन में मिडिल-रो में बेंच-स्टाइल सीट मिलेगी, जिसे बाद में लाइन-अप में जोड़े जाने की उम्मीद है।
  • इसके अलावा कंपनी ने अंदर की तरफ कुछ और बदलाव भी किए हैं जिसमें टैन ब्राउन लेदरेट अपहोल्स्ट्री शामिल है। पुरानी हेक्टर की ऑल-ब्लैक कलर स्कीम दी गई थी। अंदर की तरफ यह कुछ बदलाव है जो दोनों हेक्टर को अलग करते हैं।

फीचर्स के मामले में 6-सीट हेक्टर प्लस 5-सीट हेक्टर से कैसे अलग है?

  • फीचर्स लिस्ट में कुछ ज्यादा बदालाव देखने को नहीं मिलेंगे। 5-सीट मॉडल की तरह, हेक्टर प्लस में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 7.0-इंच MID के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एपल कारप्ले / एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन और कनेक्टेड व्हीकल टेक, एक इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और एक पैनोरामिक सनरूफ है।
  • वहीं हेक्टर प्लस के टॉप वैरिएंट में LED हेडलैंप और DRLs, हीटेड विंग मिरर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और पावर्ड फ्रंट सीट्स मिलेंगी। सुरक्षा फीचर्स के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, ABS(एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं।
  • एक फीचर जो हेक्टर प्लस को अलग बनाता है वो है टेलगेट खोलने के लिए हैंड्स-फ्री ओपनिंग फंक्शन।

इंजन के मामले में 6-सीट हेक्टर प्लस 5-सीट हेक्टर से कितनी अलग है?
हेक्टर प्लस में सभी चार इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन हैं, जो हेक्टर पर उपलब्ध हैं। इसमें 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है; 143hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और इसी पेट्रोल यूनिट को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

बाजार में हेक्टर प्लस का मुकाबला किसे साथ होगा?
हेक्टर प्लस 3-रो मिडसाइज एसयूवी को महिंद्रा XUV500 के सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी के रुप में देखा जा रहा है, हालांकि लॉन्च होने पर टाटा ग्रेविटास भी प्रतिद्वंद्वी होगी। एमजी भारतीय बाजार लोकप्रिय टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के विकल्प के रूप में हेक्टर प्लस को देख रही है। ग्राहकों के लिए अधिक किफायती होने के साथ-साथ एमजी हेक्टर प्लस शील्ड प्रोग्राम के तहत एक लंबी स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आ रही है। 6-सीटों वाले एमजी एसयूवी के लिए एक और प्रतिद्वंद्वी नई हुंडई क्रेटा का 7-सीट संस्करण होगा, जो 2021 के दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हेक्टर प्लस 3-रो मिडसाइज एसयूवी को महिंद्रा XUV500 के सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी के रुप में देखा जा रहा है, हालांकि अपकमिंग टाटा ग्रेविटास भी इसकी प्रतिद्वंद्वी होगी


https://ift.tt/3h18Nxp
https://ift.tt/32eCMxS

OPPO Reno 4 Pro Global Variant Live Images Spotted on NCC Listing, Comes with New Finishing on the Back

OPPO is gearing up for the global launch of its OPPO Reno 4 and OPPO Reno 4 Pro smartphones. The OPPO Reno 4 Pro is at least going to launch in India this month, as per the reports. Right ahead of the launch, we spotted the OPPO Reno 4 Pro smartphone on the NCC certification website, which showcases some of its live shots. Live shots of the OPPO Reno 4 Pro have revealed a new rear finish of the device – a rear design that is not available when it comes to the Chinese variant of the OPPO Reno 4 Pro. Take a look at the new color variant of the OPPO Reno 4 Pro and find out what we know about the device so far.

OPPO Reno 4 Pro NCC listing reveals new finish on the back

As seen in the NCC certification images, the OPPO Reno 4 Pro (with the model number OPPO CPH2089) can be seen flaunting a new black colored rear, which is engraved with rings consisting of the letters O and P, possibly signifying the brand name. Other than the new paint job, the rest of the design of the device falls in line with that of the Chinese variant. At the front, we can see a left-aligned single punch-hole cutout for the selfie camera. The display of the device is curved around the edges.

At the back, the device features an L-shaped quadruple rear camera setup, which is accompanied by an LED flash. The power button is on the left side of the OPPO Reno 4 Pro, while the volume up and down buttons are on the left side. At the bottom of the device, there’s a USB Type-C charging port, SIM tray, secondary microphone, and speaker grille. The certification also mentions a 12GB and 256GB variant of the OPPO Reno 4 Pro.

The NCC certification also has an image of the charger of the OPPO Reno 4 Pro, which confirms that the global variant of the device will also come with up to 65W fast charging. To learn more about the OPPO Reno 4 Pro, you can head to our previous coverage for the same.

What are your thoughts on the upcoming OPPO Reno 4 Pro? Do let us know in the comments section below.

The post OPPO Reno 4 Pro Global Variant Live Images Spotted on NCC Listing, Comes with New Finishing on the Back appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/306tqBN
via IFTTT

Possible Motorola Moto G9 Plus with Model Number XT-2087-2 Gets Certified by EEC

Motorola has launched a considerable number of smartphones over the past couple of months and is now reportedly working on launching its brand new Motorola Moto G9 Plus smartphone into the market. Today, a new Motorola smartphone has been spotted on the EEC certification website, which could very well be the upcoming Motorola Moto G9 Plus. Take a look at the EEC certification for the upcoming Motorola Moto G9 Plus smartphone and find out what we know about the device so far.

Motorola Moto G9 Plus visits the EEC certification; launch imminent

As seen in the EEC certification screenshot, the alleged Motorola Moto G9 Plus bears the model number Moto XT2087-2. Though the EEC certification does not explicitly mention the device to be the Motorola Moto G9 Plus, there’s a retailer’s website, which has done exactly the same. Not only the name, but the website also gives us a working clue about the possible memory configuration of the Motorola Moto G9 Plus.

Notably, the Motorola Moto G9 Plus will feature 4GB of RAM and 128GB internal storage, as per the website. There might be other memory variants of the device coming up as well. On the software side of things, we can expect the Motorola Moto G9 Plus to sport the latest Android 10 OS out of the box. The website also mentions the price of the device – EUR 277.15.

Sadly, this is pretty much everything that we have been able to gather about the upcoming Motorola Moto G9 Plus so far, but we are sure to receive more intel on the same in the coming days. Whenever we do, we will keep you posted on the same. What are your thoughts on the upcoming Motorola Moto G9 Plus? Do let us know in the comments section below.

Also Read: Motorola One Vision Plus with Snapdragon 665 SoC, 48MP Quad Camera Setup Launched, Its the Rebadged Moto G8 Plus

The post Possible Motorola Moto G9 Plus with Model Number XT-2087-2 Gets Certified by EEC appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/2WbH8SH
via IFTTT