google-साइट-सत्यापन: google00a0bd2a3382fed2.html TEch GYan

16 जुलाई को लॉन्च होगी कैमरा फोकस्ड वीवो X50 स्मार्टफोन सीरीज, 35 हजार से 40 हजार के बीच हो सकती है शुरुआती कीमत

वीवो अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप वीवो X50 सीरीज 16 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने वेबसाइट और सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट टीज करने के बाद लॉन्चिंग डेट की पुष्टि की है। सीरीज में दो स्मार्टफोन X50 और X50 प्रो लॉन्च किए जाएंगे। यह फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। रिपार्ट्स के मुताबिक, सीरीज का X50 प्रो+ स्मार्टफोन सिर्फ चीन में ही एक्सक्लूसिवली बेचा जाएगा।

शाओमी, रियलमी और वनप्लस को मिलेगी चुनौती
वीवो देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाले स्मार्टफोन ब्रांड में से एक है। यह खासतौर से बजट और मिड-रेंज फोन के लिए पॉपुलर है। हालांकि अब वीवो खुद को इस प्राइस सेगमेंट तक सीमित नहीं रखना चाहता। शाओमी, वनप्लस, ओप्पो और रियलमी के फ्लैगशिप डिवाइस के लॉन्च के बाद वीवो भी इस स्पेस में एंट्री करना चाहता है, जहां उपभोक्ता नए विकल्पों की तलाश में हैं। चीन में वीवो X50 सीरीज पिछले महीने चीन में लॉन्च हो चुकी है।

वीवो X50 सीरीज: भारत में संभावित कीमत और फीचर्स
चीन में वीवो X50 की कीमत RMB 3498 (लगभग 37,600 रुपए) से शुरू होती है और उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसे 35,000 रुपए से 40,000 रुपए के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।
स्मार्टफोन 6.56-इंच फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 2376x1080 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट के रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है।ऐसी संभावना है कि वीवो X50 भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन होगा। यह 8GB रैम और 128GB या 256GB के दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

फोटोग्राफी के वीवो X50 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है साथ ही यह 32-मेगापिक्सल पंच-होल सेल्फी कैमरा से लैस है।बैक पैनल पर f/1.6 अपर्चर और OIS के साथ 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसके अलावा 13-मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। तीसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है जबकि चौथा 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है।
फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4200mAh की बैटरी शामिल है। चीन में ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड फनटच ओएस 10 पर चलता है।

वीवो X50 प्रो वैरिएंट: स्पेसिफिकेशन और फीचर
वीवो X50 प्रो प्रीमियम वर्जन है, जिसमें 6.56-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा लेकिन इसके दोनों तरफ घुमावदार किनारे हैं। यह भी स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट से लैस है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी या 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत RMB 4298 (लगभग 46,200 रुपए) से शुरू होता है और भारत में इसकी कीमत 45,000 रुपए से 50,000 रुपए के बीच होने की उम्मीद है। इसमें एक बड़ी 4315mAh की बैटरी है, लेकिन यह भी 33W फास्ट चार्जर का ही उपयोग करता है। प्रो वैरिएंट कैमरा सेटअप के मामले में स्टैंडर्ड वैरिएंट से अलग है।

इसमें 48-मेगापिक्सल के मेन कैमरे है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इसमें गिम्बल OIS सपोर्ट मिलेगा। इसमें 8-मेगापिक्सेल पेरिस्कोप लेंस भी है, जो OIS के लिए 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो X50 में 32-मेगापिक्सेल सेंसर है। वीवो X50 प्रो में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और यह एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड फनटच ओएस 10 चलाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीरीज में दो स्मार्टफोन X50 और X50 प्रो लॉन्च किए जाएंगे, यह फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे


https://ift.tt/3fj0YTv
https://ift.tt/32arquT

एनिमेटेड स्टीकर्स से वॉट्सऐप चैट बनाए को और ज्यादा इंटरेस्टिंग, इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करनी होगी सिर्फ 7 स्टेप्स

वॉट्सऐप चैट को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कंपनी रोजाना नए नए एक्सपेरिमेंट कर रही है। अब वॉट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र्स के लिए नए एनिमेटड स्टीकर्स रोलआउट करना शुरू कर दिया है। नए एनिमिटेड स्टीकर्स इन-ऐप स्टीकर्स स्टोर पर रेगुलर स्टीकर पैक के साथ दिखेंगे। हालांकि इसके साथ प्ले बटन दिखता है, जो इन्हें रेलुगर स्टीकर्स से अलग बनाता है। इन्हें एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।
वॉट्सऐप ने Rico's Sweet Life, Playful Piyomaru, Bright Days, Moody Foodies, और Chummy Chum Chums जैसे एनिमेटेड स्टीकर्स रोल आउट किए हैं, जिन्हें स्मार्टफोन के अलावा डेस्कटॉप पर भी यूज किया जा सकेगा।

नए वर्जन में ही काम करेंगे एनिमेटेड स्टीकर्स

कंपनी ने कुछ दिन पहले ट्विटर के जरिए एनिमेटेड स्टीकर्स के रोलआउट होने की जानकारी दी। यदि आप भी इन नए एनिमेटेड स्टीकर्स को देखना चाहते हैं या इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपका वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्ज़न पर काम कर रहा हो। नए एनिमेटेड स्टीकर्स एंड्रॉयड के वॉट्सऐप वर्ज़न v2.20194.16 और आईओएस के वॉट्सऐप v2.20.70 वर्ज़न पर ही काम करेगा।

वॉट्सऐप चैट में एनिमेटेड स्टीकर्स इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स-

1. जिन्हें आप एनिमेटेड स्टीकर्स भेजना चाहते हैं, उनकी चैट विंडो ओपन करें।

2. चैट सेक्शन के सबसे नीचे इमोजी आइकन पर क्लिक करें, जहां आपको स्टीकर्स का विकल्प चुनना होगा। स्टीकर सेक्शन के सबसे अंत में आपको ‘+' आइकन दिखेगा, इस पर टैप करें।

3. इसके बाद बिल्ट-इन स्टीकर स्टोर खुल जाएगा, जिसमें नए एनिमेटेड स्टीकर्स पैक्स को लिस्ट किया गया है।

4. अब देख पाएंगे की नए एनिमेटेड स्टीकर पैक को ‘All Stickers' लिस्ट में जोड़ा गया है, जो प्ले बटन के साथ आते हैं। यही प्ले बटन इन्हें रेगुलर स्टीकर्स से अलग बनाता है।

5. अब आप जिस पैक को भी डाउनलोड व देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।

6. स्टीकर्स प्रिव्यू करने के बाद अब स्टीकर्स डाउनलोड करने के लिए ‘Download' ऑप्शन पर क्लिक करें।

7. इसके बाद डाउनलोड किए स्टीकर्स आपके स्टीकर्स सेक्शन में शामिल हो जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आप अपनी चैट में कर सकेंगे।

यह एमिमेटेड स्टीकर्स चैट में केवल एक बार प्ले होते हैं, दोबारा प्ले करने के लिए चैट स्क्रॉल करना होगा। एक बार मोबाइल ऐप में स्टीकर्स डाउनलोड करने के बाद यह उसके डेस्कटॉप वर्ज़न में भी दिखने लगते है। हालांकि वॉट्सऐप के डेस्कटॉप में स्टीकर्स डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए एनिमेटेड स्टीकर्स एंड्रॉयड के वॉट्सऐप वर्ज़न v2.20194.16 और आईओएस के वॉट्सऐप v2.20.70 वर्ज़न पर काम करेंगे


https://ift.tt/300A4tg
https://ift.tt/2DziqVU

OnePlus Nord 5G AR Launch Invite Priced at Rs 99 Available on Sale Via Amazon India

OnePlus will launch its much-awaited mid-range smartphone, dubbed the OnePlus Nord, on July 21 in India. Pre-orders for the device will begin on July 15, 2020 in the country. That being said, the brand does not appear to be done with all this and has started pushing an exclusive OnePlus Nord 5G AR launch invite, which will enable interested customers to be a part of the world’s first AR smartphone launch while sitting in their home (or anywhere with a good internet connection). The OnePlus Nord AR launch invite will ensure that one gets the full experience of the upcoming OnePlus Nord smartphone before making a buying decision. Take a look at the OnePlus Nord invite, how it works, and find out what we know about the OnePlus Nord smartphone so far.

OnePlus Nord exclusive AR invite launch: Everything you need to know

The OnePlus Nord AR launch invite is a set of limited edition physical invites that interested buyers can buy via Amazon India (link mentioned below). The price of the invite is INR 99 (plus INR 40 delivery charges for non-Amazon Prime members). Upon successful purchase, OnePlus will send a physical invite to the buyers at their address (provided the address does not belong to a containment zone or somewhere wherein a physical delivery is not feasible for now) and the invite can be scanned through the OnePlus Nord AR app in order to enjoy the AR launch. Those who buy the invite will also stand to receive assured gifts on the launch date, which include (but are not limited to) a potential OnePlus Nord smartphone and OnePlus smart TVs.

Speaking of the specifications of the device, the OnePlus Nord will feature an octa-core Qualcomm Snapdragon 765G 5G mobile platform. On the software side of things, the OnePlus Nord will sport the latest Android 10 OS with the company’s in-house OxygenOS skin baked atop. Coming to the cameras of the device, the OnePlus Nord is confirmed to flaunt a quadruple rear camera setup and a dual punch-hole selfie snapper at the front, which will be located in the top left corner of the device’s display. Furthermore, the OnePlus Nord will sport up to 30W of fast charging as per the previous certifications that we have spotted the device on. To learn more about the OnePlus Nord, its expected price, specifications, and features, you can head to our previous coverage for the same.

What are your thoughts on the upcoming OnePlus Nord smartphone? Do let us know in the comments section below.

Also Read: OnePlus Nord First Look and Key Specifications Revealed, Here’re the Features and Price We Can Expect

The post OnePlus Nord 5G AR Launch Invite Priced at Rs 99 Available on Sale Via Amazon India appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/2ZZ58JW
via IFTTT

सोमवार को अमेजन पर लॉन्च होगा चार रियर कैमरे वाला टेक्नो स्पार्क 5 प्रो स्मार्टफोन, 10 हजार से कम हो सकती है कीमत

टेक्नो स्पार्क 5 और 5 एयर के बाद कंपनी अब इसके प्रो वैरिएंट टेक्नो स्पार्क 5 प्रो को भारत में लॉन्च करेगी। चार रियर कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। अमेजन इंडिया ने 13 जुलाई की सेल डेट के साथ इसे साइट पर लिस्ट कर दिया है। पहली सेल 13 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
कंपनी किफायती कीमत में फीचर-पैक डिवाइस लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में स्पार्क 5 प्रो की कीमत 10,000 रुपए से कम हो सकती है। कंपनी इसे पाकिस्तान में PKR 21,499 (यानी 9600 रुपए) कीमत के साथ लॉन्च कर चुकी है।

टेक्नो स्पार्क 5 प्रो: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • इस बजट सेंट्रिक डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है इसका रियर क्वाड-कैमरा सेटअप है और मॉडर्न पंच-होल स्टाइल डिस्प्ले है। कंपनी ने फिलहाल भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल की स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है भारत में भी वहीं मॉडल लॉन्च किया जाएगा, जो पाकिस्तान में लॉन्च हो चुका है।
  • स्पार्क 5 प्रो 6.6 इंच के एचडी प्लस (720 × 1600) आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ आता है, जिसमें स्क्रीन के टॉप लेफ्ट में पंच होल कटआउट दिया गया है। यह 90.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो वाला डिस्प्ले प्रदान करता है।
  • फोन मीडियाटेक के MT6762D चिपसेट के साथ आता है। फोन को सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरे की बात करें तो स्पार्क 5 प्रो में 16-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस क्वाड-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका खुलासा अमेजन इंडिया पहले ही कर चुका है। फोन में 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और आखिरी लेंस एआई कैमरा होगा।
  • इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। फोन में 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 480 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 31 घंटे कॉलिंग, 115 घंटे म्यूजिक और 17 घंटे वीडियो देखे जा सकेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन को सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा है, माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा


https://ift.tt/3ekN02i
https://ift.tt/2APsr00

एक बार फिर हुई बजाज पल्सर 150 की कीमत में बढ़ोतरी, लॉन्चिंग से लेकर अबतक 26 हजार रु. महंगा हो चुका है इसका नियॉन वैरिएंट

बजाज ऑटो कम कीमत में प्रोडक्ट लॉन्च करने और लोकप्रियता बढ़ने के बाद उनकी कीमतों में बढ़ोतरी के लिए लोकप्रिय है। इसका एक उदाहरण है पल्सर 150 मोटरसाइकिल। कंपनी ने इसकी कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। फरवरी में इसे बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया गया था और मई 2020 में ही इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई थी।

इस बार कीमत में की गई है मामूली बढ़ोतरी

  • बजाज पल्सर 150 की कीमत में दूसरी बार बढ़ोतरी की है। हालांकि, इस बार कीमत में मामूली इजाफा किया गया है। सभी तीन वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतों में 998-999 रुपए की वृद्धि हुई है।
  • अब तक बीएस 6 बजाज पल्सर 150 नियॉन को 90,003 रुपए में बेचा जा रहा था, जबकि सिंगल डिस्क की कीमत 96,960 रुपए और ट्विन डिस्क की कीमत 1,00,838 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) थी।
  • बढ़ोतरी के बाद एंट्री-लेवल वैरिएंट पल्सर 150 नियॉन की कीमत 91,002 रुपए हो गई है जबकि स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत अब 97,958 रुपए और टॉप ट्विन डिस्क वैरिएंट की कीमत 1,01,837 रुपए हो गई है (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली)।
वैरिएंट नई कीमत* पुराई कीमत* अंतर
Neon 91,002 रु. 90,003 रु. 999 रु.
Standard 97,958 रु. 96,960 रु. 998 रु.
Twin Disc 1,01,837 रु. 1,01,837 रु. 999 रु.
*(सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली)

नवंबर से अब तक 26 हजार रु. महंगा हो चुका है नियॉन वैरिएंट

  • इससे पहले पल्सर 150 नियॉन की कीमत मई में लगभग 4,400 रुपए बढ़ गई थी। मोटरसाइकिल के इस वैरिएंट्स को सबसे पहले नवंबर 2018 में 64,889 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, जिसका मतलब है कि नई बढ़ोतरी के साथ पल्सर 150 नियॉन वैरिएंट 26,000 रुपए महंगा हो चुका है। जबकि इसे बाजार में लॉन्च हुए दो साल से भी कम समय हुआ है।
  • दूसरी ओर स्टैंडर्ड (सिंगल डिस्क) और ट्विन डिस्क वैरिएंट की कीमतों में पहले क्रमश: 2004 रुपए और 2003 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। यानी बीएस 6 कंप्लेंट वैरिएंट्स की शुरुआती कीमत की तुलना में दोनों ट्रिम्स के लिए कीमत में कुल 3002 रुपए तक बढ़ चुकी है।

इंजन में कोई बदलाव नहीं मिलेगा
मोटरसाइकिल में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही 149.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i Fi इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 8500 आरपीएम पर मैक्सिमम 14 पीएस और 6500 आरपीएम पर 13.25 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बढ़ोतरी के बाद एंट्री-लेवल वैरिएंट पल्सर 150 नियॉन की कीमत 91,002 रुपए हो गई है जबकि स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत अब 97,958 रुपए और टॉप ट्विन डिस्क वैरिएंट की कीमत 1,01,837 रुपए हो गई है (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली)


https://ift.tt/38MBRpE
https://ift.tt/2ZVPFdu

दूसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर 11.2 फीसदी बढ़ी कम्प्यूटर की बिक्री, दुनियाभर में बिके लगभग 7.23 करोड़ पीसी

पिछले कुछ महीनों में वैश्विक स्तर पर पीसी की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आईडीसी की नई रिपोर्ट के अनुसार, 2020 की दूसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर पीसी शिपमेंट में 11.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। विश्लेषकों का मानना ​​है कि महामारी के कारण लोग वर्क फ्रोम होम को प्राथमिकता दे रहे हैं, इसी ट्रेंड के कारण लैपटॉप और पीसी की मांग बढ़ोतरी देखी गई।


सबसे ज्यादा मांग यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका में
IDC का कहना है कि इस अवधि के दौरान 72.3 मिलियन (यानी 7.23 करोड़) यूनिट्स बेचे गए थे, जिसमें लैपटॉप, वर्कस्टेशन और डेस्कटॉप शामिल थे। दिलचस्प बात यह है कि यूरोप, मिडिल-ईस्ट और अफ्रीका (ईएमईए) और संयुक्त राज्य अमेरिका में बिक्री में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह संभव है कि भारत के लिए बिक्री के आंकड़ों में इस वर्ष बाद की तीसरी तिमाही में बेहतर संख्या दिखाई दे।

25% बाजार हिस्सेदारी के साथ एचपी सबसे आगे
सेगमेंट में लीडिंग ब्रांडों कौन सा है इस बारे में आईडीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एचपी 25 प्रतिशत शेयर के साथ चार्ट में टॉप पर बना हुआ है। लेनोवो 24.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बहुत पीछे नहीं है। और डेल 16.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ टॉप 3 में आखिरी स्थान पर है।
इस अवधि के दौरान एपल लगभग 55 लाख इकाइयों को बेचने में सफल रहा, जिससे उसे 7 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी मिली। एसर ने अपने 6.7 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप 5 में शामिल हुआ।

टॉप-5 कंपनियों का शिपमेंट और मार्केट शेयर

कंपनी Q2 शिपमेंट Q2 मार्केट शेयर ग्रोथ (पिछले साल की तुलना में)
1 एचपी 1.80 करोड़ 25% 17.7%
2 लेनेवो 1.74 करोड़ 24.1% 7.4%
3 डेल 1.20 करोड़ 16.6% 3.5%
4 एपल 55 लाख 7.7% 36.0%
5 एसर 48 लाख 6.7% 12.7%
6 अन्य 1.43 करोड़ 19.8% 6.8%
कुल 7.23 करोड़ 100% 11.2%

जुलाई के बाद घट सकती है मांग- आईडीसी
IDC का कहना है कि इन पांच विक्रेताओं ने ओवरऑल पीसी की बिक्री में 80 प्रतिशत का योगदान दिया। लेकिन आने वाले वर्षों में बाजार में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। क्योंकि शाओमी, ऑनर समेत कुछ अन्य ब्रांड्स भी है जो मार्केट में एंट्री कर लाइनअप को रीफ्रेश कर सकते हैं। हालांकि, आईडीसी का कहना है कि जुलाई के बाद पीसी की मांग फिर से घटने की संभावना है। विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया भर में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने के कारण मांग में कमी आएगी।

40 हजार से कम कीमत के पीसी में भारतीयों की ज्यादा दिलचस्पी
मोबाइल की तुलना में, भारत पीसी की मांग अन्य देशों से काफी पीछे है। खरीदार सबसे ज्यादा 40,000 रुपए से कम के सेगमेंट पर फोकस करते हैं, लेकिन हम नए ब्रांडों और टेक्नोलॉजी के सस्ती होने के साथ रुझानों में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं। शाओमी ने हाल ही में देश में एमआई नोटबुक लॉन्च किया है जो लेटेस्ट इंटेल 10th जनरेशन के चिपसेट से लैस है। अन्य ब्रांडों भी इसी ट्रेंड को फॉलो कर रहे है, जिससे खरीदारों को चुनने के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लेनोवो 24.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बहुत पीछे नहीं है, और डेल 16.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ टॉप 3 में आखिरी स्थान पर है


https://ift.tt/327Bx3p
https://ift.tt/2WrDCDZ

13 जुलाई को होगा गूगल फोर इंडिया इवेंट, देश में किए गए गूगल के प्रयासों और फ्यूचर इनिशिएटिव पर रहेगा फोकस

टेक कंपनी गूगल अपना गूगर फोर इंडिया 2020 एनुअल एडिशन आयोजित करने जा रही है। कंपनी ने इवेंट के छठे एनुअल एडिशन के लिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी इस बार वर्चुअल इवेंट आयोजित करेगी जिसकी स्ट्रीमिंग गूगल इंडिया के यूट्यूब इंडिया के यूट्यूब चैनल पर की जाएगी। इवेंट सोमवार 13 जुलाई को दोपहर 2:00PM से देखा जा सकेगा।
गूगल इंडिया ने कहा- हम सोमवार, 13 जुलाई, 2020 को गूगल फोर इंडिया के छठे वार्षिक संस्करण में आपको आमंत्रित करने के लिए उत्साहित हैं। पिछले छह वर्षों में हमने लगातार उपयोगी उत्पादों और सेवाओं के निर्माण में निवेश किया है, जो इंटरनेट की पूरी क्षमता का विस्तार करते हैं, और यह भारत में सभी के लिए वास्तव में उपयोगी है। विशेष रूप से इन असाधारण समय में हम इस गति पर निर्माण करने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं, और भारत के नए अवसरों को नए डिजिटल-फर्स्ट फ्यूचर में बदल रहे हैं।

इवेंट देश में गूगल के प्रयासों को प्रदर्शित करेगा
यह इवेंट देश में गूगल के प्रयासों को प्रदर्शित करती है, और भविष्य की पहल पर एक झलक भी देती है। गूगल ने बताया कि इस वर्ष इस इवेंट में सुंदर पिचाई (सीईओ, गूगल और अल्फाबेट) और भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कानून और न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद शामिल होंगे।

पिछले सालAI लैब औरBSNL पार्टनरशिप की जानकारी साझा की गई थीं
पिछले साल, गूगल फोर इंडिया 2019 में कंपनी ने बेंगलुरु में गूगल की AI लैब, BSNL पार्टनरशिप और व्यापारियों के लिए गूगल पे फोर बिजनेस ऐप के बारे में जानकारी साझा की थी। इसने कहा कि बेंगलुरु में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लैब फंडामेंटल कंप्यूटर विज्ञान और AI रिसर्च को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। तब यह स्वास्थ्य सेवा, कृषि और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए इस शोध को लागू करेगा।

यूजर्स के लिए लॉन्च किया थाटोकन कार्ड

कंपनी ने पूरे भारत में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए टोकन कार्ड भी लॉन्च किए। इसने गूगल पे के लिए "स्पॉट" प्लेटफॉर्म पेश किया। यह व्यापारियों के लिए ऑफ़लाइन और ऑनलाइन वर्ल्ड के बीच ब्रांडेड कमर्शियल एक्सपीरियंस बनाने के लिए था। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स जैसे असिस्टेंट, डिस्कवर, लेंस और बोलो ऐप में अधिक भारतीय भाषा जोड़ने के बारे में भी बताया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने पिछले साल अपने प्रोडक्ट्स जैसे असिस्टेंट, डिस्कवर, लेंस और बोलो ऐप में अधिक भारतीय भाषा जोड़ने के बारे में भी बताया था


https://ift.tt/2ZiX0Vm
https://ift.tt/2CsKnxP