google-साइट-सत्यापन: google00a0bd2a3382fed2.html TEch GYan

मंगलवार को लॉन्च होगा 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला पोको M2 प्रो स्मार्टफोन, यह अबतक का सबसे किफायती पोको फोन हो सकता है

पोको M2 प्रो भारतीय बाजार में पोको के तीसरे स्मार्टफोन के रूप में डेब्यू करेगा। कंपनी 7 जुलाई यानी मंगलवार को भारत में लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने स्मार्टफोन की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करना शुरू कर दी है। डिवाइस की टीज़र इमेज और स्पेसिफिकेशंस बताते हैं कि यह एक और रीब्रांडेड रेडमी स्मार्टफोन हो सकता है।

पोको M2 प्रो लॉन्च: क्या उम्मीद कर सकते हैं?

  • पिछले कुछ समय से पोको M2 प्रो की भारत में लॉन्चिंग को लेकर अफवाह उड़ रही थी। डिवाइस ऑनलाइन डेटाबेस पर भी दिखाई दिया और पिछले महीने इसे BIS सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। डिवाइस की सभी लीक्स इसके पोको M2 प्रो होने की ओर इशारा करती हैं, जो रेडमी नोट 9 प्रो का एक और वर्जन है।
  • 91 मोबाइल ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया था कि यह रेडमी नोट 9 प्रो का ग्लोबल वैरिएंट हो सकता है जो फिलहाल देश में पहले से उपलब्ध नहीं है। अगर यह सच हो जाता है तो हम अभी तक के सबसे किफायती पोको स्मार्टफोन मिल सकता है।

33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा

  • पोको इस डिवाइस को "फील द सर्ज" शब्द का उपयोग करके टीज कर रहा है और यह फास्ट चार्जिंग स्पीड और परफॉर्मेंस का संकेत देता है। हालांकि यह बात सामने आ चुकी है पोको M2 प्रो फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। यह पुष्टि भी की जा चुकी है कि डिवाइस 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा, जो कि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में भी देखने को मिल चुकी है।

फोटोग्राफी के लिए मिलेंगे चार रियर कैमरे

  • रेडमी नोट 9 प्रो सीरीज़ के समान ही इसमें एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। टीजर इमेज नजदीक से देखने से पता चलता है कि डिवाइस के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।
  • यह वहीं 48-मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL GM2 सेंसर है, जो रेडमी नोट 9 प्रो पर देखा जा चुका है। इस डिवाइस के ग्लोबल वैरिएंट में पीछे की तरफ डुअल टोन फिनिश है, लेकिन इसमें 64-मेगापिक्सेल मेन कैमरा है।

मिल सकता है स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर

  • पोको M2 प्रो की लीक हुई गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 जी मोबाइल प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा। इस चिप में पोको X2 पर देखे गए स्नैपड्रैगन 730G के जैसा ही परफॉर्मेंस है। रेडमी नोट 9 प्रो की कीमत 13,999 रुपए से शुरू होती है और यह धीमे 18W PD फास्ट चार्जर के साथ आता है। अगर पोको M2 प्रो की कीमत समान है तो यह उपभोक्ताओं के लिए 33W फास्ट चार्जिंग के मामले में बढ़त के साथ अपील करेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस हो सकता है


https://ift.tt/3gwn450
https://ift.tt/2VNIG5e

अब टिकटॉक की तरह चिंगारी ऐप पर क्रिएटर्स को मिलेगा कमाई का मौका, अपना म्यूजिक बनाकर कमा सकते हैं पैसा, फेमस कंपोजर्स के साथ होगा रेवेन्यू शेयरिंग

चीनी ऐप टिकटॉक के बैन होने के बाद देसी ऐप चिंगारी भारतीयों के स्मार्टफोन में अपनी जगह बना रहा है। साथ ही अपने फीचर्स को लगातार अपडेट भी कर रहा है। टिकटॉक की तरह ही शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म चिंगारी ऐप पर अब क्रिएटर्स अपने टैलेंट को शोकेज कर अच्छी-खासी रकम कमा सकेंगे।
ऐप डेवलपर्स का कहना है कि वह म्युजिक क्रिएटर्स को उनके गाने की पहुंच या हिट्स के आधार पर पेमेंट करेंगे। यही नहीं, चिंगारी म्युजिक कंपोजर्स के हिट गानों के लिए रेवेन्यू शेयरिंग भी करेगा।

हम अपने देश के टैलेंट को प्रमोट करेंगे

कंपनी ने को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर सुमित घोष ने मनी भास्कर से बातचीत में बताया कि देसी कंटेंट बनानेवालों के लिए चिंगारी पहले ही एक हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। इसे देखते हुए हम इस प्लेटफॉर्म को म्युजिक कंपोजर्स के लिए भी दे रहे हैं। 16 मिलियन यूजर्स के साथ चिंगारी प्रतिभाशाली म्युजिक कंपोजर्स को अच्छी खासी रीच देगा। इसका उद्देश्य यह है कि हमारे देश के टैलेंट को प्रमोट किया जाए। जल्द ही हम डांस और अन्य टैलेंट के जरिए क्रिएटर्स को अपने प्लेटफॉर्म से कमाने के मौका देंगे। हालांकि कंटेंट पर खास ध्यान दिया जाएगा। बता दें कि टिकटॉक पर क्रिएटर्स टैलेंट शो करके लाखों में कमाते थे।
वहीं, ऐप डेवलपर्स ने नया यूएक्स अनाउंस किया है। यह अगले हफ्ते से लाइव होगा। चिंगारी टीम ऐप के यूएक्स को पूरी तरह से रीवैंप (नवीनीकरण) करेगा और इसे और भी ज्यादा यूजर्स फ्रेंडली बनाएगा।

जुलाई माह के अंत तक कर्मचारियों की संख्या चार गुना बढ़ाएगी

यूजर्स के बीच तेजी से बढ़ रही डिमांड को देखते हुए ऐप को लगातार अपडेट किया जा रहा है। ऐसे में कंपनी को भारी संख्या में एम्पलॉईज की जरूरत होगी। सुमित बताते हैं कि फिलहाल हमारे पास 25 कर्मचारी ही हैं, जल्द ही हम इस माह के अंत तक या अगस्त माह के पहले सप्ताह तक कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 100 करेंगे। यानी की चार गुना हायरिंग करेगी। चिंगारी ऐप को कई कंपनियों की तरफ से फंडिंग और इन्वेस्टर्स के ऑफर भी मिले हैं।

डाउनलोड में गूगल प्ले स्टोर पर चिंगारी ने टॉप-3 में बनाई जगह

कंपनी के मुताबिक, वर्तमान में चिंगारी ऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर टॉप- 3 मुक्त ऐप्स में से एक बना हुआ है। ऐप ने केवल 25 दिनों में 16 मिलियन से अधिक नए यूजर्स बनाए हैं।
चिंगारी ऐप के को-फाउंडर बिस्वमाता नायक ने कहा कि इस समय लगभग हर घंटे ती लाख नए यूजर्स एड हो रहे हैं और प्रति घंटे 2.2 मिलियन वीडियो स्वाइप / व्यू रिकॉर्ड कर रहे हैं। पूरी चिंगारी टीम चौबीसों घंटे कड़ी मेहनत कर रही है और बढ़ते यूजर्स के साथ जुड़ने और उन्हें सहज अनुभव प्रदान करने की कोशिश कर रही है। बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा समेत कई नेताओं ने इसे सपोर्ट किया है और इस ऐप से जुड़ रहे हैं।

चिंगारी प्लेटफार्म परक्रिएटर्स को प्रति व्यू मिलेंगे पैसे

चिंगारी यूजर्स को अपने वीडियो के लिए प्वाइंट्स (प्रति व्यू) मिलते हैं। इसे बाद में पैसे में रिडीम किया जा सकता है। समाचार फ़ीड फैशन में वीडियो अपलोड करने और कंटेंट सर्च के अलावा यूजर्स को नए लोगों के साथ बातचीत करने और उनके साथ कंटेंट शेयर करने की अनुमति देता है। ऐप ट्रेंडिंग न्यूज, एंटरटेनमेंट न्यूज, लव कोट्स और बहुत कुछ प्रदान करता है।

इस ऐप में 10 भाषाओं का सपोर्ट

चिंगारी ऐप का इंटरफेस टिक टॉक जैसा ही है लेकिन अभी इसमें कुछ सुधार की जरूरत है। इस ऐप में 10 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगु शामिल हैं। यह ऐप एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर सुमित घोष ने मनी भास्कर से बातचीत में बताया कि देसी कंटेंट बनानेवालों के लिए चिंगारी पहले ही एक हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है, इसे देखते हुए हम इस प्लेटफॉर्म को म्यूजिक कंपोजर्स के लिए भी दे रहे हैं


https://ift.tt/2D8q5dn
https://ift.tt/2Cck3Iw

Samsung Galaxy Note 20 Series Tipped to Launch on August 5, Here’s Everything You Need to Know

Samsung’s next flagship phone called the Galaxy Note 20-series is currently being tipped to launch on August 5. While nothing is confirmed officially from the side of the South Korean giant, the leak comes from Ice Universe which has a good record regarding information that concerns Samsung. The Galaxy Note 20-series has been leaked quite substantially over the past couple of months, so here is everything that has been churning out of the rumour mill.

Galaxy Note 20-series: Expected specs and features

It is expected that the Note 20-series is going to have at least three phones in the lineup with the top-end variant being the Note 20 Ultra. The new Exynos 992 chipset which is based on the 7nm manufacturing technology. In other regions, such as the US and South Korea, the phones will have the Qualcomm Snapdragon 865. The Galaxy S20 Ultra, which happened to be launched in the US for a starting price of $1,399 which is something that can be expected for the Note 20 Ultra.

Recently, Samsung had mistakenly revealed the design of the Note 20 Ultra in its full “Mystic Bronze” glory, and there happened to be a triple-camera setup that was quite prominent. The mains sensor is likely going to be the 108MP lens which happened to be present in the S20 Ultra. Other sensors are rumoured to be the 12MP ultra-wide and 13MP periscope lens with up to 100X zoom. The other Note 20 smartphones should take the optics from the Galaxy S20 and S20 Plus smartphones.

As for the display, the Note 20-series LTPO backplane with a screen size of 6.9-inch and a resolution of 3040×1440. There will obviously be support for a 120Hz refresh rate on all the three phones. From the photos, it also looks that the screen is slightly curved like the S20-series. Apart from that, the ever-present S-pen will be there and the colour will be matching the phone.

That is currently all the information we have about the Galaxy Note 20-series. We should know more when the device is announced presumably on August 5. Let us know in the comments section what you think about the device.

The post Samsung Galaxy Note 20 Series Tipped to Launch on August 5, Here’s Everything You Need to Know appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/3gyq01h
via IFTTT

Vivo Y70 with Samsung Exynos 880 SoC, 48MP Triple Camera Setup to Launch Soon, Full Specs Leaked

Vivo is reportedly in the works to launch its Vivo Y70 smartphone soon. Back in May 2020, the company launched its Vivo Y70s smartphone, which utilized Samsung’s Exynos 880 5G processor. The company now appears to be readying for the launch of its vanilla counterpart in the Chinese market. Right ahead of the launch, almost all the specifications and features of the Vivo Y70 smartphone have leaked, which give us a working clue as to what we can expect from the device. Take a look at the leaked specifications of the Vivo Y70 and find out what it has in store for us.

Vivo Y70: Leaked specifications and features

The leaked specification sheet of the Vivo Y70 has been posted on the Chinese microblogging platform Weibo. As per the leaked sheet, the Vivo Y70 will feature a standard 60Hz refresh rate display with a Full HD+ resolution of 2,400 x 1,080 pixels. The display will still be an IPS LCD panel. Under the hood, the Vivo Y70 will be powered by an octa-core Exynos 880 processor, which will likely be paired with 6GB or 8GB of RAM and 128GB of internal storage.

In the camera department, the Vivo Y70 will flaunt a triple rear camera setup, which will include a 48MP Samsung GM1 sensor, an 8MP ultra-wide lens, and a 2MP depth sensor. At the front, the Vivo Y70 will feature an 8MP OV8856’s sensor.

Coming to the battery of the device, the Vivo Y70 will sport a 4,500mAh battery, which will have support for up to 18W of fast charging over a USB Type-C port. On the software side of things, the Vivo Y70 will ship with the latest Android 10 OS with the company’s in-house FunTouch OS skin baked on top of it. Lastly, the Vivo Y70 will feature a single speaker, as per the leaked sheet.

As far as the pricing goes, the sheet claims that teh Vivo Y70 will be priced at CNY 1,798 for the 6GB RAM and 128GB storage variant and CNY 1,998 for the 8GB RAM and 128GB storage variant.

For now, this is all the information that we have surrounding the upcoming Vivo Y70 smartphone and there’s still no official word from the company about the same, so we will have to wait for some time before things start becoming official. In all likelihood, we can expect the Vivo Y70 to launch this month itself. What are your thoughts on the upcoming Vivo Y70? Do let us know in the comments section below.

The post Vivo Y70 with Samsung Exynos 880 SoC, 48MP Triple Camera Setup to Launch Soon, Full Specs Leaked appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/31RFHwf
via IFTTT

14 जुलाई को लॉन्च होगी हुंडई Tucson फेसलिफ्ट, दो ट्रिम लेवल GL ऑप्शन और GLS ऑफर करेगी कंपनी

साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई 14 जुलाई को ट्यूसॉन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी। सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट को दो ट्रिम लेवल - GL ऑप्शन और GLS में ऑफर किया जाएगा। मैकेनिकल और कॉस्मेटिक अपडेट के कारण यह पहले से महंगी हो सकती है। वर्तमान में ट्यूसॉन की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 18.76 लाख रुपए है।

ट्यूसॉन फेसलिफ्ट में एक्सटीरियर में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे?

  • डिजाइन की बात करें तो, 2020 ट्यूसॉन भी आउटडोइंग मॉडल के जैसी ही होगी क्योंकि इसमें वैसा ही स्टाइल दिया गया है। उस ने कहा फेसलिफ्ट में हुंडई की नई कैस्केडिंग ग्रिल, नई हेडलाइट और टेल-लाइट यूनिट समेत फ्रंट और रियर बम्पर में तोड़े बदलाव किए गए हैं, ये सभी इसे फ्रेश लुक देते हैं।

इंटीरियर में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे?

  • इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव नया डैशबोर्ड डिज़ाइन के रूप में देखने को मिलेगा, जिसमें प्रमुख रूप से एक नया फ्री-स्टैंडिंग 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
  • नई यूनिट हुंडई की ब्लू लिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। अन्य फीचर्स के रूप में एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक फ्रंट-पैसेंजर सीट एडजस्टमेंट शामिल हैं।

इंजन में क्या नया मिलेगा?

  • ट्यूसॉन फेसलिफ्ट में मैकेनिकल चेंज की बात करें तो नोट करने वाली बात यह है कि कार के दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन को नए एमिशन नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए अपग्रेड किया गया है 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 150hp की ताकत और 192Nm का टार्क जनरेट करेगा, जबकि 2.0-लीटर चार-सिलेंडर, टर्बो-डीजल इंजन 182hp का पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। गियरबॉक्स ऑप्शन के तौर पर दोनों इंजन स्टैंडर्ड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ आएंगे।
  • हालांकि, जबकि पेट्रोल वर्जन में पुराने मॉडल की तरह 6-स्पीड यूनिट के साथ आएगा, डीजल को एक ऑल-न्यू 8-स्पीड यूनिट मिलेगा। टॉप-स्पेक (GLS) डीजल ट्रिम में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) भी मिलेगा।

हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट का किससे मुकाबला होगा?

  • इसके लॉन्च के बाद ट्यूसॉन फेसलिफ्ट का मुकाबला जीप कंपास और होंडा CR-V से देखने को मिलेगा। कोरियाई कार निर्माता ट्यूसॉन फेसलिफ्ट को दो ट्रिम लेवल - GL ऑप्शन और GLS में ऑफर करेगी। मैकेनिकल और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आउटगोइंग मॉडल की तुलना में नई ट्यूसॉनस की कीमत में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्तमान में हुंडई ट्यूसॉन की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 18.76 लाख रुपए है


https://ift.tt/3ixaRio
https://ift.tt/3f3cy55

OnePlus Nord First Look and Key Specifications Revealed, Here’re the Features and Price We Can Expect

There is no denying the fact that the OnePlus Nord has been one of the most talked-about smartphones of late. The OnePlus Nord (erstwhile OnePlus Z) has been making rounds on the internet for quite a while now, as it has passed through a bunch of leaks, rumors, and certifications ahead of its official release. Speaking of official, the company has finally started taking things into its own hands and has begun building up for the launch of the OnePlus Nord. The product page for the OnePlus Nord has been made live on the Amazon India e-commerce portal, which not only suggests an imminent launch, but also reveals some of its key specifications and features. Furthermore, we now have our first look at the OnePlus Nord. Take a look at what we know about the upcoming OnePlus Nord smartphone so far.

OnePlus Nord: What we know so far

oneplus nord specifications

As seen in the image above, the OnePlus Nord will feature a vertically-aligned camera module at the back. The image is too blurry for us to tell as to whether the OnePlus Nord will come with a triple rear camera setup or a quadruple rear camera setup. The chances of it having four cameras at the back, however, are more likely. Other than the camera module, we can see the OnePlus logo and there’s no physical fingerprint scanner at the back, which leads us to believe that the OnePlus Nord will either come with an under-display fingerprint scanner or a side-mounted unit. Under the hood, the OnePlus Nord will be powered by an octa-core Qualcomm Snapdragon 765G 5G processor.

While these are the specifications and features that the product page has confirmed, there are several theories that suggest some other specifications as well. Notably, the OnePlus Nord is said to flaunt a a 6.4-inch AMOLED panel with a 90Hz refresh rate. The front camera setup is suggested to be a pair of cameras, which will be placed in a pill-shaped cutout located in the top left corner of the device’s display. Speaking of the battery of the device, the OnePlus Nord is said to feature a 4,000mAh battery, which will have support for up to 30W of fast charging over a USB Type-C charging port. On the software side of things, the OnePlus Nord will report the latest Android 10 OS out of the box with the company’s in-house OxygenOS skin cooked on top of it.

For now, this is pretty much all that we have about the OnePlus Nord, but since the launch date does not seem to be too far from now, we can expect more leaks (and official reveals) to happen in the coming days. Whenever we receive any more intel on the OnePlus Nord, we will make it a point to keep you posted on the same. What are your thoughts on the upcoming mid-ranger from OnePlus? Do let us know in the comments section below.

Also Read: OnePlus Z May be Called OnePlus Nord, Here’re the Expected Specifications, Price, India Launch Date

The post OnePlus Nord First Look and Key Specifications Revealed, Here’re the Features and Price We Can Expect appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/31PbCxA
via IFTTT

BSNL ने लॉन्च किया 599 रुपए वाला नया प्लान, 90 दिनों तक रोजाना 5GB डाटा के साथ मिलेगी कॉलिंग की सुविधा

घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए BSNL खास प्लान लेकर आया है। BSNL ने 599 रुपए का प्रीपेड प्लान लांच किया है, इसमें रोजाना 5GB डाटा दिया जाएगा। BSNL केइस नए प्रीपेड प्लानका फायदा पूरे देश (मुंबई और दिल्ली को छोड़कर) में लिया जा सकता है।इस प्लान में डाटा बेनिफिट के अलावा अन्य फायदे भी मिल रहे हैं।


इस पैक में क्या-क्या मिलेगा?
इस पैक की वैलिडिटी 90 दिन की है। इसमें देशभर में सभी नेटवर्क्स पर वॉइस कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट मिल रहे हैं। इसके अलावा रोज 5GB हाई स्पीड डाटा और 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। 5GB डेली डाटा खत्म होने के बाद डाटा स्पीड घटकर 80 Kbps रह जाएगी।


अन्य कोई टेलीकॉम कंपनी नहीं दे रही 5GB डेली डाटा
अन्य टेलीकॉम कंपनियां जियो, वोडाफोन और एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को मैक्सिमम 3GB डेली डेटा तक की ही पेशकश कर रही हैं। कोई भी कंपनी 5GB डाटा ऑफर नहीं कर रही है।


इससे पहले लॉन्च किया था सबसे लंबा प्लान
BSNL ने मई महीने में 2,399 रुपए का नया प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर्स को 600 दिनों के लिए अनलमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। कोई भी टेलीकॉम कंपनी इतना लंबा प्लान ऑफर नहीं करती है। हालांकि इस प्लान में कोई डाटा बेनिफिट नहीं है। यानी यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसमें 100 एसएमएस रोजाना मिलेंगे। सबसे लंबी वैलिडिटी वाला यह प्लान 250 मिनट की डेली FUP लिमिट के साथ आता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए BSNL ये खास प्लान लेकर आया है


https://ift.tt/3iwV7vO
https://ift.tt/2VR4FrN