google-साइट-सत्यापन: google00a0bd2a3382fed2.html TEch GYan

इंस्टाग्राम ला रहा टिकटॉक जैसा शॉर्ट वीडियो फीचर 'रील्स', कंपनी ने भारत में टेस्टिंग शुरू की

सोशल मीडियाप्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने पिछले साल नवंबर में 'रील्स' नाम के एक नए फीचर का ट्रायल लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए यूजर टिकटॉक की तरह शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। अब इंस्टाग्राम इस फीचर को भारत में लाने की तैयारी कर रहा है।

नए फीचर की टेस्टिंग शुरू

बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम ने इस फीचर की भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसके लिए कुछ यूजर्स के लिए नई तकनीक रिलीज की गई है। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने इस फीचर को शुरू करने वाले देशों की सूची में भारत का नाम शामिल नहीं किया है। कंपनी ने पिछले सप्ताह ही इस फीचर की फ्रांस और जर्मनी में टेस्टिंग की घोषणा की थी।

ज्यादा देशों में टेस्टिंग की योजना

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि हम रील्स के अपडेटेड वर्जन की ज्यादा देशों में टेस्टिंग करने की योजना बना रहा हैं। हम अपने वैश्विक समुदाय के लिए इसका नया वर्जन लाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि, प्रवक्ता ने अभी इस फीचर की लॉन्च डेट और देशों के नाम का खुलासा नहीं किया है।

टिकटॉक की तरह काम करता है रील्स

इंस्टाग्राम का नया फीचर रील्स शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक की तरह ही काम करता है। रील्स के जरिए यूजर 15 सेकेंड का वीडियो बना सकते हैं। इस वीडियो को ऑडियो फाइल्स या म्यूजिक ट्रैक के साथ एडिट किया जा सकता है।

सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप बैन किए

इंस्टाग्राम का यह फीचर ऐसे समय में आ रहा है जब भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया है। इस बैन के बाद इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से भी हटा दिया गया है। टिकटॉक के विकल्प में लोग चिंगारी ऐप को खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ ही समय में इसके 2 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।

शेयरचैट भी ला रहा टिकटॉक जैसा ऐप

देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट भी टिकटॉक जैसा शॉर्ट वीडियो ऐप मोज (Moj) लेकर आ रहा है। शेयरचैट ने मनी भास्कर को बताया कि यह ऐप अभी यूजर्स के लिए एक्टिव नहीं हुआ है। इससे पहले ही इसके 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो गए हैं। इस ऐप को यूजर काफी पसंद कर रहे हैं। अभी तक इस ऐप को 4 हजार से ज्यादा रिव्यू मिल चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रील्स के जरिए यूजर 15 सेकेंड का वीडियो बना सकते हैं। इस वीडियो को ऑडियो फाइल्स या म्यूजिक ट्रैक के साथ एडिट किया जा सकता है। 


https://ift.tt/38sGepM
https://ift.tt/2ZAlvwj

मोटोरोला ने लॉन्च किया 'वन फ्यूजन' स्मार्टफोन, इसमें 48MP कैमरे के साथ मिलेगा शानदार बैटरी बैकअप

मोटोरोला ने वन फ्यूजन स्मार्टफोन कोलॉन्च कर दियाहै। इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये फोन मोटोरोला वन फ्यूज़न स्मार्टफोन प्लस का लाइट वर्ज़न है, जिसे जून में भारत सहित कई अन्य देशों में लॉन्च किया गया था। फिलहालमोटोरोला वन फ्यूज़न फोन लैटिन अमेरिकी देशों में उपलब्ध होगा और अगले महीने तक अन्य देशों में इसकी बिक्री शुरू होगी।मोटोरोला वन फ्यूजन की कीमत 249 डॉलर (करीब 18,600 रुपए) है।


मोबाइल से जुड़ी खास बातें

  • इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • मोटोरोला वन फ्यूज़न को एमरल्ड ग्रीन और ओशन ब्लू कलर में पेश किया है।
  • डुअल-सिम (नैनो) मोटोरोला वन फ्यूजन मोटोरोला की कस्टम स्किन माई यूएक्स के साथ आता है, जो एंड्रॉयड 10 पर आधारित है।
  • फोन में 6.5-इंच मैक्स विज़न एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है।
  • यह फोन 4 जीबी रैम के साथ मिलकर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है।
  • फोन में 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 118-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, 4जी एलटीई और जीपीएस शामिल हैं।
  • मोटोरोला वन फ्यूज़न का डाइमेंशन 164.96x75.85x9.4 मिलीमीटर और वज़न 202 ग्राम है।


इससे पहले कंपनी में लांच किया था मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस
मोटोरोला ने जून में मोटोरोला वन फ्यूजन+ स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 16999 रुपए है। फोन चार रियर कैमरे से लैस है इसमें 64 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल मोटोरोला वन फ्यूज़न फोन लैटिन अमेरिकी देशों में उपलब्ध होगा और अगले महीने तक अन्य देशों में इसकी बिक्री शुरू होगी


https://ift.tt/38s4LeL
https://ift.tt/31PwPYd

Vivo ने 14,990 रु. कीमत में लांच किया Y30 स्मार्टफोन, 4 रियर कैमरे और 5000mAh की बैटरी के अलावा हैं कई खूबियां

चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में अपना मिडरेंज स्मार्टफोन वीवो Y30 लॉन्च किया है। फोन में एक होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन है और यह रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 4 रियर कैमरे हैं। वीवो ने इस फोन की कीमत 14,990 रुपए रखी है। हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।


वीवो Y30 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

  • वीवो Y30 स्मार्टफोन में 6.47 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 720x1560 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें 19.5:9 आस्पैक्ट रेशो और सेल्फी कैमरे के लिए पंच-डोल कटआउट मिलेगा।
  • फोन मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर 4 जीबी रैम के साथ मिलता है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का लेंस है।
  • 197 ग्राम वजनी इस फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है।
  • इसमें डुअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई, जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेजम मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल कर 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • Vivo Y30 के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
  • इस स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।


Flipkart दे रहा 10 फीसदी का डिस्काउंट
Flipkart स्मार्टफोन की खरीद एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ करने पर 10 प्रतिशत की छूट देगा। इसके अलावा फोन को 1,250 प्रति माह की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

भारत से पहले मलेशिया में किया लॉन्च
कंपनी ने इसे मलेशिया में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। जहां इसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। मलेशियाई बाजार में इसकी कीमत 15810 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेजम मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल कर 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है


https://ift.tt/3dUJcEJ
https://ift.tt/3grBO5m

Redmi K30 Ultra with Popup Camera, MediaTek Processor Tipped to be in the Works

Xiaomi’s sub-brand Redmi has already launched several smartphones in its Redmi K30 lineup of devices, including the vanilla Redmi K30 4G, Redmi K30 5G, Redmi K30 Pro, and Redmi K30i smartphones. The brand now appears to be gearing up for the launch of a new entrant to the Redmi K30 series and the new device will reportedly be dubbed the Redmi K30 Ultra. A new report has come up, which has hinted that the Redmi K30 Ultra smartphone might be in the works. The report also reveals some of the key highlights of the device. Take a look at what the Redmi K30 Ultra smartphone might have in store for us.

Redmi K30 Ultra might be launching soon; key specifications revealed

Folks over at XDA Developers were successful in digging up the information surrounding the Redmi K30 Ultra within a recent MIUI 12 build. The Redmi K30 Ultra moniker has appeared alongside the codename “cezanne”. The source code has revealed that cezanne, or the Redmi K30 Ultra, will feature a quadruple rear camera setup, which will include a 64MP primary camera.

That said, there is no word as to which sensor the Redmi K30 Ultra will utilize. Moving on, the Redmi K30 Ultra is going to be powered by a MediaTek processor. We can very well expect the device to come with a MediaTek Dimensity 1000+ chipset. Previous rumors have also suggested that Redmi might soon launch a device with a Dimensity 1000+ processor, a 144Hz refresh rate IPS LCD display, a 64MP Sony IMX686 sensor, and a pop-up selfie snapper. While there is no concrete evidence backing up the theory, we can speculate that the Redmi K30 Ultra might pack in these features.

For now, this is pretty much everything that we have on the upcoming Redmi K30 Ultra smartphone, but we are certain that we will hear more about the device in the coming days. Whenever we receive any more intel on the Redmi K30 Ultra, we will make sure to keep you posted on the same. What are your thoughts on the Redmi K30 Ultra? Do let us know in the comments section below.

Also Read: Xiaomi’s Whopping 120W Fast Charger Spotted on 3C Certification Website

The post Redmi K30 Ultra with Popup Camera, MediaTek Processor Tipped to be in the Works appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/2VMrVqV
via IFTTT

Realme 6i with 90Hz Display, Helio G90T SoC to Soon Launch in India, Could be a Rebranded Realme 6s

Realme launched its Realme 6i smartphone a little while ago in the global market and introduced the same device to its Indian audience under its Narzo branding as the Realme Narzo 10. The brand now appears to be bringing the Realme 6i to India, but with a different set of specifications and features. If a new leak has to be believed, Realme might soon launch its Realme 6i smartphone in India and this time, it will be rebranded Realme 6s. The Realme 6s has also launched globally and is yet to make its way to India and the leak points to an imminent launch. Take a look at the newest leak surrounding the launch of the Realme 6i smartphone in India.

Realme 6i (rebranded Realme 6s) could debut in India next week

Realme 6i launch date india

The leak has popped up on the internet courtesy of OnPhones. Folks over at the publication have been able to spot a poster for the Realme 6i at a retail store in the country. The alleged banner consists of several key specifications and features of the device, notably its color options – black and white. Furthermore, the poster confirms that the Realme 6i will be powered by an octa-core MediaTek Helio G90T processor. The device will come with a 90Hz refresh rate display with a single punch-hole cutout for the selfie camera located in the top left corner. Lastly, the Realme 6i will allegedly sport a 48MP quadruple rear camera setup.

Though the poster does not explicitly mention anything about the launch date, the source claims that the Realme 6i could launch in India as early as next week. Furthermore, the source has reported that the Realme 6i will come in a single memory option – one with 4GB of RAM and 64GB of internal storage. If the Realme 6i is indeed a rebranded Realme 6s, we can expect the device to feature a 4,300mAh battery with support for up to 30W fast charging over a USB Type-C charging port. The device will feature a side-mounted fingerprint scanner because of an IPS LCD panel being used at the front. Speaking of the panel, the Realme 6i will come with a 6.5-inch Full HD+ display with a 1,080 x 2,400 pixel resolution.

Coming to the cameras of the device, the Realme 6i will of course include the above-mentioned 48MP primary camera at the back, which will be paired with an 8MP ultra-wide lens, a 2MP macro lens, and a 2MP depth sensor. At the front, the Realme 6i will feature a 16MP selfie shooter. To learn more about the specifications and features of the Realme 6s (which will allegedly become the Realme 6i for India), you can head to our previous coverage for the same.

What are your thoughts on the upcoming Realme 6i? Do let us know in the comments section below.

Also Read: Realme X50 5G Passes Through NBTC Certification Ahead of Europe Launch Scheduled for July 8

The post Realme 6i with 90Hz Display, Helio G90T SoC to Soon Launch in India, Could be a Rebranded Realme 6s appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/2CZDcgX
via IFTTT

Samsung Galaxy M41 to be Powered by Massive 6800mAh Battery, Gets Certified by 3C, Safety Korea

The Samsung Galaxy M40 that was released last year was an interesting device. It was somewhat different from its other M-Series brethren in several aspects. For example, the phone featured a punch-hole camera at the front and came powered by the Qualcomm Snapdragon 675 chipset – a rather unusual choice compared to the Exynos 7904 SoC that the M30 came with. However, the display used on the device was a TFT LCD panel, which wasn’t as good as the AMOLED panels on the other M Series devices. While there was a talk about a successor, the M40 (called the Samsung Galaxy M41) since late 2019, Samsung did not release another M4X device since then. Recently, there were also reports about the likelihood that Samsung has canceled the M41. Today, however, we have come across details about a Lithium-ion battery that appears to belong to the Samsung Galaxy M41 thanks to a 3C certification document. An image of the battery has also appeared on the Safety Korea website.

Take a look at the 3C certification image below.

Galaxy M41 Battery 3C

From the image, it is clear that the battery bears the model number EB-BM415ABY and that it is manufactured by a Chinese company called Ningde Amperex Technology Limited. What is interesting, however, is the massive 6800mAh capacity of the battery, which makes it one of the largest batteries ever on a smartphone. Note that even though the rated capacity is 6800 mAh, at launch, Samsung could market this as a 7000mAH battery. The image of the battery has also surfaced on the website of Safety Korea.

Here it is below

 

The revival of the M41 does come as a surprise to most of us, and this could mean that this smartphone is still in the reckoning as far as Samsung is concerned. What remains to be seen is if Samsung has plans to launch this phone in the near future. While an appearance on 3C generally indicates that the launch is pretty close, in this instance, only a single hardware component of the device has made its appearance there. Anyway, let us wait and watch how this story pans out!

The post Samsung Galaxy M41 to be Powered by Massive 6800mAh Battery, Gets Certified by 3C, Safety Korea appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/3itNoi9
via IFTTT

फेसबुक बंद करेगी अपनी पहली टिकटॉक क्लोन ऐप लास्सो, यूट्यूब साल के अंत में लॉन्च करेगी नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म शॉर्ट्स

दिग्गज सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म फेसबुक अपने टिकटॉक इंस्पायर्ड वीडियो ऐप लास्सो (lasso) को बंद करने जा रही है। कंपनी ने पिछले साल इसे लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने लास्सो यूजर्स को यह कहते हुए नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिए हैं कि 10 जुलाई के बाद ऐप इस्तेमाल करने योग्य नहीं रहेगा, ऐसे में अपने पसंदीदा वीडियो डाउनलोड कर लें, जिसे वे रखना चाहते हैं।

लास्सो पर शूट कर सकते हैं 15-सेकंड का वीडियो

  • टिकटॉक की तरह, लास्सो ने भी पॉपुलर गानों पर यूजर्स को 15-सेकंड लंबे वीडियो शूट करने की सुविधा प्रदान की। लस्सो फरवरी तक कोलंबिया, मेक्सिको, अमेरिका, अर्जेंटीना, चिली, पेरू, पनामा, कोस्टा रिका, अल सल्वाडोर, इक्वाडोर और उरुग्वे में उपलब्ध था।

साल की शुरुआत में जोड़ा हिंदी लैंग्वेज सपोर्ट

  • दिलचस्प बात यह है कि इस साल की शुरुआत में लास्सो ने हिंदी भाषा के लिए सपोर्ट जोड़ा, जिससे कयास लगाएं जा रहे थे कि फेसबुक अंततः इसे ऐप को भारत में लॉन्च कर सकता है। फेसबुक ने घोषणा की है कि वह हॉबी ऐप को भी बंद कर रहा है, यह ऐप जिसने यूजर्स को अपनी पर्सनल प्रोजेक्ट्स को डॉक्यूमेंट करने की सुविधा दी थी।

इंस्टाग्राम रील्स फीचर पर होगा पूरा फोकस

  • फेसबुक अब इंस्टाग्राम के रील्स फीचर पर ध्यान देने की योजना बना रहा है। रील्स एक वीडियो-एडिटिंग टूल है जो यूजर्स को टिकटोक-स्टाइल के वीडियो रिकॉर्ड करने और उन्हें एडिट करने की सुविधा देता है, जिसे वे अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर पोस्ट कर सकते हैं या डायरेक्ट मैसेज के साथ भेज सकते हैं।
  • फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने अपने नए वीडियो-म्यूजिक रीमिक्स फीचर रील्स का विस्तार किया है, जो चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक से इंस्पायर्ड है। सबसे पहले पिछले साल इंस्टाग्राम रील्स को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ब्राजील में लॉन्च किया गया था।

यूट्यूब ला रही है शॉर्ट्स ऐप

  • गूगल के स्वामित्व वाला यूट्यूब भी टिक टॉक के प्रतिद्वंद्वी के रूप में शॉर्ट्स ऐप पर काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फेसबुक लास्सो के साथ हॉबी ऐप को भी बंद कर रहा है, यह यूजर्स को अपनी पर्सनल प्रोजेक्ट्स को डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट करने की सुविधा देता है


https://ift.tt/3gqMpNE
https://ift.tt/3gozZ9f