google-साइट-सत्यापन: google00a0bd2a3382fed2.html TEch GYan

OPPO Reno 4 Pro to Soon Launch in India with Slightly Different Specifications from that of the Chinese Version

OPPO recently launched its OPPO Reno 4 series of smartphones in China, which includes the OPPO Reno 4 and the OPPO Reno 4 Pro. Ever since its launch, we have been hearing rumors surrounding the launch of the OPPO Reno 4 lineup of smartphones in India. The OPPO Reno 4 Pro was spotted on the Indian BIS certification website a little while ago, which hinted at an imminent launch. Well, we now have a new leak, which suggests that (at least) the OPPO Reno 4 Pro smartphone is coming soon to India. Not only that, but the Indian variant of the OPPO Reno 4 Pro will differ from its Chinese counterpart in terms of specifications. Take a look at what we have gathered about the OPPO Reno 4 Pro Indian variant so far.

OPPO Reno 4 Pro to come up with a different set of specifications for India

As seen in the tweet above, the OPPO Reno 4 Pro for India will feature a different refresh rate and display size if the leak has to be believed. The 3D curved display will stay put, however. For reference, the Chinese variant of the OPPO Reno 4 Pro flaunts a 6.5-inch 3D AMOLED display with a punch-hole cutout and a 90Hz refresh rate.

The tweet also consisted of a couple of images of the alleged Indian variant of the OPPO Reno 4 Pro. The images, however, only give us a portion of the device, so we cannot really make out all the changes from it. To learn more about the Chinese variant of the OPPO Reno 4 Pro, you can head to our previous coverage for the same.

We will keep an eye on the OPPO Reno 4 Pro smartphone and will keep you posted if there’s anything new that we are able to gather, but for now, this is pretty much all the intel that we have surrounding the device. What are your thoughts on the Indian variant of the OPPO Reno 4 Pro? Do let us know in the comments section below.

The post OPPO Reno 4 Pro to Soon Launch in India with Slightly Different Specifications from that of the Chinese Version appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/3ghJHKk
via IFTTT

रेसिज्म के खिलाफ लड़ाई में जुटी कंपनियां; ट्विटर ने भाषा से भेदभाव खत्म करने के लिए 'मास्टर', 'स्लेव' और 'ब्लैकलिस्ट' जैसे शब्दों को हटाया

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भाषा को सहज बानने के लिए अपने प्लेटफार्म से 'मास्टर', 'स्लेव' और 'ब्लैकलिस्ट' जैसे शब्दों को हटा दिया है। प्रोग्रामिंग कोड्स में ऐसे शब्दों का इस्तेमालदशकों से किया जा रहा है।
अमेरिका में पुलिस के हाथों हुई अश्वेत जार्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद अमेरिकी बैंक जेपी मॉर्गन ने भी इसी तरह का कदम उठाने की घोषणा की है, क्योंकि ज्यादातर कंपनियां नस्लवाद को संबोधित करती हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन टर्म्स को रिप्लेस करने में लाखों रुपए और कई महीनों का समय लग सकता है।

कोडिंग में किया जाता है मास्टर, स्लेव और ब्लैकलिस्ट जैसे टर्म का उपयोग

  • प्रोग्रामिंग की भाषा में 'मास्टर' को कोड का मेन वर्जन कहा जाता है, जो स्लेव और उसके रेप्लिका को कंट्रोल करता है। वहीं 'ब्लैकलिस्ट' का उपयोग उन चीजों के लिए किया जाता है, जिसे ऑटोमैटिकली अस्वीकार कर दिया जाता है, आमतौर पर इसे संवेदनशील वेबसाइटों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

मास्टर को लीडर और स्लेव को फॉलोअर में बदलेगी कंपनी

  • गुरुवार को ट्विटर के इंजीनियरिंग डिवीजन ने ट्वीट कर बताया कि हम भाषा को सहज बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं। इसके तहत 'whitelist' को रिप्लेस कर 'allowlist' नाम दिया जाएगा जबकि 'master/slave' को 'leader/follower' में रिप्लेस किया जाएगा।
  • पिछले महीने ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने पूर्व एनएफएल खिलाड़ी कोलिन कापरनिक के नो योर राइट्स कैंप को अल्पसंख्यक समुदायों के मुक्ति और कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 22.41 करोड़ रुपए दान दिए थे।

जेपी मॉर्गन ने भी इन शब्दों को बदलने का फैसला लिया

  • जेपी मॉर्गन ने भी पुरानी कोडिंग टर्म को छोड़ने का फैसला लिया है, क्योकि ब्लैक लाइव्स मैटर अंदोलन की लहर कोरपोरेट वर्ल्ड के माध्यम से ही शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि कुछ शब्द उनकी टेक्नोलॉजी पॉलिसी और प्रोग्रामिंग कोड में दिखाई दिए थे।

GitHub भी कोडिंग लैंग्वेज से 'मास्टर' शब्द हटा रही है

  • पिछले महीने सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए दुनिया की सबसे बड़ी साइट GitHub ने कहा कि वह अपनी कोडिंग भाषा से 'मास्टर' शब्द को बदलने पर काम कर रही थी। माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली फर्म का उपयोग 5 करोड़ डेवलपर्स द्वारा कोडिंग प्रोजेक्ट्स को स्टोर और अपडेट करने के लिए किया जाता है।

गूगल ने भी डेवलपर्स से ब्लैकलिस्ट/व्हाइटलिस्ट शब्द यूज न करने को कहा

  • गूगल के क्रोमियम वेब ब्राउज़र प्रोजेक्ट और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ने डेवलपर्स को 'ब्लैकलिस्ट' और 'व्हाइटलिस्ट' शब्दों का उपयोग करने से बचने के लिए प्रोत्साहित किया है।

कई बड़े ब्रांड बने इस पहल का हिस्सा

  • वैश्विक ब्रांड नस्लीय स्टीरियोटाइपिंग से बचने के लिए अपने प्रोडक्ट लोगो और नामों को भी ध्यान से देख रहे हैं। हाल के सप्ताहों में, कई प्रसिद्ध ब्रांडों ने कहा है कि वे अपनी ब्रांडिंग को बदल रहे हैं या समीक्षा कर रहे हैं इसमें क्वेकर ओट्स भी शामिल है, जो अपनी अंट जिमामा (Aunt Jemima) सिरप लाइन और खाद्य पदार्थों का नाम बदल रहा है।
  • साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर नफरत फैलाने वाले पोस्ट से निपटने के लिए भी दबाव डाला जा रहा है, फेसबुक को स्टॉप हेट फॉर प्रॉफिट अभियान से बड़े स्तर पर विज्ञापनों के बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है। फोर्ड, एडिडास, कोका कोला, यूनिलीवर और स्टारबक्स सभी ने अभियान में भाग लिया, जिसका उद्देश्य सामाजिक नेटवर्क पर हेटफुल कंटेंट को हटाना है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन शब्दों को रिप्लेस करने में लाखों रुपए और कई महीनों का समय लग सकता है


https://ift.tt/31BTYgB
https://ift.tt/3ioWqwM

लोगों को मास्क पहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम, यूजर्स को बार-बार भेजा जाएगा अलर्ट

कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम ने एक नई पहल की है। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके लिए यूजर्स को बार-बार अलर्ट भेजा जाना भी शामिल है।

नया अलर्ट सिस्टम शुरू करेगी फेसबुक

लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फेसबुक और उसकी सब्सिडियरी इंस्टाग्राम अलर्ट भेजने के लिए कई विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे। इसके तहत यूजर्स की फीड में टॉप पर मास्क पहनने की अपील की जाएगी। फेसबुक के मुताबिक, वह एक नया अलर्ट सिस्टम शुरू करेगी। इस सिस्टम की शुरुआत अमेरिका से की जाएगी। धीरे-धीरे इसे अन्य देशों में भी शुरू किया जाएगा। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, लोगों को अपना मुंह मास्क से कवर करने के लिए बार-बार अलर्ट किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी कोविड-19 सूचना केंद्रों के जरिए कोरोना से सुरक्षा के लिए अतिरिक्त टिप्स भी जारी करेगी।

ट्विटर यूजर्स को शर्त के साथ मिलेगा एडिट बटन

ट्विटर मैसेजिंग ऐप ट्विटर ने कहा है कि उसके यूजर लंबे समय से एडिट बटन की मांग कर रहे हैं। वह अपने यूजर्स की इस मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। कंपनी ने ट्विट कर कहा है कि यूजर्स को मास्क पहनने की शर्त पर ट्विट एडिट करने का बटन उपलब्ध कराया जाएगा।

अमेरिका में मास्क पहनने को लेकर बंटे लोग

अमेरिका में मास्क पहनने की अपील काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसका कारण यह है कि वहां मास्क पहनने को लेकर लोग दो भागों में बंट गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मास्क पहनने से इनकार कर चुके हैं। पिछले महीने ट्रंप ने ओकलाहोमा के तुस्ला में एक चुनावी रैली की थी, जिसमें बढ़ी संख्या में लोग बिना मास्क पहने शामिल हुए थे। इस रैली के बाद ट्रंप के चुनावी अभियान स्टाफ के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

देश और दुनिया में कोरोना से मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.27 लाख के पार पहुंच गई है। इसमें से 3.79 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 18,225 संक्रमितों की मौत हुई है। यह आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.09 करोड़ के पार पहुंच गई है। इसमें 61.40 लाख लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 5,24,039 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 लाख के पार पहुंच गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फेसबुक कोविड-19 सूचना केंद्रों के जरिए कोरोना से सुरक्षा के लिए अतिरिक्त टिप्स भी जारी करेगी।


https://ift.tt/31CVvTy
https://ift.tt/2YVPkbC

Vivo Y30 Launched in India with Quad Camera Setup, 5000mAh Battery, Sale Begins Today at 8PM: Price, Features

Vivo has finally taken the wraps off its Vivo Y30 smartphone in India. The Vivo Y30 was earlier launched in Malaysia and has finally made its way to India with a mid-range price tag. The device features a massive 5,000mAh battery, a MediaTek processor, a quad rear-camera setup, and a punch-hole display. Interested buyers will be able to get their hands on the device via Flipkart starting at 8PM today (July 3, 2020). Take a look at the price, full specifications, and features of the Vivo Y30, which could potentially make your buying decision a bit easier.

Vivo Y30: Price and availability

Vivo has launched its Vivo Y30 smartphone in a single memory variant in India, which comes with 4GB of RAM and 128GB of internal storage and the same is priced at INR 14,990. As mentioned earlier, interested buyers can book the device starting today. The brand has introduced several offers with the purchase of the Vivo Y30. Notably, Bajaj Finserv, IDFC First Bank, TVS Credit, HDB Financial Services users can avail of EMI options on the Vivo Y30.

Vivo Y30: Specifications and features

Starting with the display of the device, the Vivo Y30 sports a 6.47-inch FUll HD+ panel with a 19.5:9 aspect ratio. The device features a 720 x 1,560 pixels resolution and comes with a single punch-hole selfie shooter, which is located in the top left corner. Speaking of the selfie shooter, the Vivo Y30 flaunts an 8MP front camera. At the back, the Vivo Y30 boasts a quadruple rear camera setup, which consists of a 13MP primary camera with f/2.2 aperture, an 8MP ultra-wide camera with f/2.2 aperture, a 2MP depth sensor with f/2.4 aperture, and a 2MP lens with f/2.4 aperture. Furthermore, there is a rear-mounted fingerprint scanner present on the back of the device. The device is available in Dazzle Blue and Emerald Black color options.

Powering the Vivo Y30 is an octa-core MediaTek Helio P35 processor, which is paired with 4GB of RAM and 128GB of internal storage. If this much of storage does not suffice for your media consumption needs, the same can be expanded with the help of an external SD card. On the software side of things, the Vivo Y30 boots the latest Android 10 OS with FunTouch OS skin on top of it. As far as the battery is concerned, the Vivo Y30 sports a 5,000mAh battery, which gets juice over a USB 2.0 charging port.

What are your thoughts on the recently launched Vivo Y30 smartphone? Do let us know in the comments section below.

The post Vivo Y30 Launched in India with Quad Camera Setup, 5000mAh Battery, Sale Begins Today at 8PM: Price, Features appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/2NN0ysu
via IFTTT

Motorola Razr (Gen. 2) Passes Through 3C Certification Website with 18W Fast Charger

Motorola is reportedly in the works to launch its second-generation foldable smartphone, the Motorola Razr (gen. 2) or the Motorola Razr 5G smartphone. The successor to the original Motorola Razr smartphone is not too far from now, if the reports have to be believed. So far, we have received a bunch of leaks surrounding the specifications of the device, but today, we have been able to spot the Motorola Razr 5G on the 3C certification website, which gives us concrete evidence about its charging speed. Take a look at the 3C certification for the Motorola Razr 5G and find out what it has in store for us.

Motorola Razr 5G visits 3C; 18W charging speed revealed

Moto XT2071-4 3C

As seen in the 3C certification image, the Motorola Razr 5G (with the model number Moto XT2071-4) will feature up to 18W of fast charging (9VDC, 2A). The device is also confirmed to be a 5G handset courtesy of 3C certification. Other than these two factors, the 3C certification for the Motorola Razr 5G fails to give us any more information surrounding the Motorola Razr 5G smartphone. That being said, noted tipster Evan Blass has already given us plenty of information surrounding the potential specifications of the device.

As per Blass, the Motorola Razr 5G will feature a 6.2-inch foldable display. The device will come with a 48MP primary camera and a 20MP secondary camera. On the memory front, the Motorola Razr 5G will sport 256GB of internal storage. The device will have support for 1 nano SIM and 1 e-SIM. Furthermore, the Motorola Razr 5G will come in a Mercury Silver color variant. On the software side of things, the Motorola Razr 5G will ship with the latest Android 10 OS out of the box. Lastly, the Motorola Razr 5G will not be a waterproof device.

For now, this is everything that we have for the upcoming Motorola Razr 5G, but we are sure to receive more information about the device in the coming days. Whenever we do, we will keep you posted on the same. What are your thoughts on the Motorola Razr 5G? Do let us know in the comments section below.

Also Read: Motorola Edge Lite Expected to Launch at an Event Scheduled for July 7, Here’re the Expected Specifications

The post Motorola Razr (Gen. 2) Passes Through 3C Certification Website with 18W Fast Charger appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/3imFVRU
via IFTTT

वॉट्सऐप पर यूजर्स को मिलेगी अब एनिमिटेड स्टीकर्स से लेकर क्यूआर कोड की सुविधा, बेहतर वीडियो कॉलिंग से लेकर कई मजेदार फीचर्स भी उपलब्ध होंगे

वॉटसऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स को शुरू करेगा। फेसबुक की इस मैसेजिंग कंपनी ने अपने मोबाइल ऐप और वेब वर्ज़न के लिए ढ़ेर सारे नए फीचर्स का ऐलान किया है। इसमें एनिमेटेड स्टीकर्स, क्यूआर कोड्स व बेहतर वीडियो कॉलिंग फंक्शन्स शामिल हैं। वॉट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड और आइफोन यूजर्स के लिए रहेगा। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

WhatsApp पर आने वाले हैं कई नए फीचर्स-

  • चैटिंग को आसान और मजेदार बनाने के लिए ऐप में क्यूआर कोड भी मिलेगा, जिससे यूजर्स नए कॉन्टैक्टस आसानी से जोड़ सकेंगे। उन्हें केवल दूसरे यूजर के QR कोड को स्कैन करना होगा और कॉनटैक्ट उनके वॉट्सऐप में जुड़ जाएगा।
  • कंपनी ने मुताबिक इनमें से कुछ नई सुविधाओं को अगले कुछ हफ्तों में स्टेबल अपडेट में रोल आउट किया जाएगा। यूजर्स जल्द ही वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में एनिमेटेड स्टिकर देखना शुरू कर पाएंगे। जैसा कि नाम से पता चलता है, ये एनिमेटेड स्टिकर मूविंग GIF/Video की तरह काम करेंगे।
  • मैसेजिंग ऐप ने यह भी बताया कि जियो फोन के वाॅटसऐप के लिए जल्द ही स्टेटस सपोर्ट भी पेश किया जाएगा। यानी अब जियो फोन यूज़र भी स्मार्टफोन यूज़र्स की तरह वॉटसऐप स्टेटस को शेयर कर पाएंगे, जो 24 घंटे तक के लिए रहता है। इसके अलावा, वॉटसऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप के लिए कंपनी जल्द ही बाकि फीचर्स के साथ डार्क मोड भी लेकर आने वाली है।
  • इसके अलावा यूज़र्स को बेहतर वीडियो कॉलिंग अनुभव देने के लिए कंपनी ने ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान फुल स्क्रीन फीचर जोड़ा है, इस फीचर के जरिए आप ग्रुप कॉलिंग के दौरान किसी भी एक सदस्य की स्क्रीन को फुल करके देख सकते हैं। वाॅटसऐप ने अप्रैल में ग्रुप वीडियो कॉलिंग सदस्यों की संख्या को बढ़ाकर 8 किया था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एंड्रॉयड और आइफोन यूजर्स के लिए WhatsApp कई नए फीचर्स लेकर आने वाला है


https://ift.tt/3dUOrUE
https://ift.tt/38kkVXr

सब-400 सीसी सेगमेंट में अवेलेबल हैं ये 5 पॉपुलर मोटरसाइकिल, सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

सब 400 सीसी मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में प्रीमियम बाइक्स के तौर पर देखा जाता है। इसलिए बाजार में इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल की काफी लंबी रेंज उपलब्ध है, जिसमें नेकेड स्ट्रीटफाइटर्स, एडवेंचर टूरर, फुली फेयर्ड और क्रूजर शामिल हैं। चूंकि यह एक प्रीमियम सेगमेंट है इसलिए किसी एक बाइक को चुनना काफी मुश्किल भरा काम है। हमने आपके लिए इसे आसान बनाने की कोशिश की है और बाजार में टॉप-5 BS6 कंप्लेंट सब-400 सीसी मोटरसाइकिलों की एक लिस्ट तैयार की है-

1. टीवीएस अपाचे आरआर 310


अपाचे आरआर 310 भारतीय बाजार में टीवीएस की एक फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है और वर्तमान में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपए है। बाइक में 312.2 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9,700 आरपीएम पर 34 पीएस का मैक्सिमम पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

2. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में बीएस 6 कंप्लेंट 346 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, ट्विनस्पार्क, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह 5,250 आरपीएम पर 20 पीएस का मैक्सिमम पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपए है।

3. बजाज डोमिनार 400


बजाज डोमिनार 400 वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती पावर क्रूजर बाइक है। इसमें 373.3 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 40 पीएस का मैक्सिमम पावर और 35 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपए है।

4. केटीएम 390 ड्यूक


केटीएम 390 ड्यूक इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल है। इसमें बीएस 6 कंप्लेंट 373.3 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 45 पीएस का मैक्सिमम पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम मिलता है जिसे फ्रंट में USD फोर्क पर और रियर के प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक में सस्पेंड किया गया है। केटीएम 390 ड्यूक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.58 लाख रुपए है।

5. केटीएम 390 एडवेंचर


केटीएम ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपनी पहली एडवेंचर बाइक के तौर पर केटीएम 390 एडवेंचर लॉन्च की। एडवेंचर टूरर ने अपनी अंडरपिनिंग 390 ड्यूक के साथ शेयर की है यानी इसमें 373.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। हालांकि, डोनर बाइक केटीएम 390 ड्यूक की तुलना में 390 एडवेंचर में लंबा ट्रैवल सस्पेंशन मिलता है। केटीएम 390 एडवेंचर की एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए है।

मॉडल इंजन कीमत* (एक्स शोरूम)
1 TVS Apache RR310 312.2 cc 2.4 लाख रु.
2 Royal Classic 350 346 cc 1.59 लाख रु.
3 Bajaj Dominar 400 373.3 cc 1.94 लाख रु.
4 KTM Duke 390 373.2 cc 2.58 लाख रु.
5 KTM Adventure 390 373.2 cc 2.99 लाख रु.


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 5 BS6 Sub-400CC Motorcycles In India| These 5 popular motorcycles are available in the sub-400cc segment, the cheapest Royal Enfield Classic 350


https://ift.tt/2Aob1HL
https://ift.tt/2VFm1HZ