google-साइट-सत्यापन: google00a0bd2a3382fed2.html TEch GYan

टिक टाॅक बंद होने के बाद स्मार्टफोन में Chingari ऐप ने बनाई जगह, 22 दिनों में 1 करोड़ दस लाख से ज़्यादा बार किया गया डाउनलोड, आनंद महिन्द्रा ने बनाया अपना अकाउंट

चाइनीज ऐप टिक टाॅक के बैन होने के बाद भारतीय ऐप Chingari App (चिंगारी ऐप) तेजी से लोगों के स्मार्टफोन का हिस्सा बनता जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, इस ऐप को 22 दिन के अंदर 1 करोड़ 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं, एक हफ्ते पहले इस ऐप के डाउनलोड 25 लाख पार हो गए थे। बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा भी चिंगारी ऐप से जुड़ गए हैं। हाल ही उन्होंने इस ऐप की तारीफ कीथी।

कई इनवेस्टर्स इनवेस्ट करने में इंट्रेस्टेड

बता दें किचिंगारी ऐप को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए अब कई इनवेस्टर्स इस ऐप में इनवेस्ट करने में इंट्रेस्टेड दिखाई दे रहे हैं। वहीं, डेवेलपर्स का कहना है कि अच्छे इन्वेस्टर्स मिलने के बाद इस ऐप को और भी बेहतर बनाया जाएगा।

इस माह 10 करोड़ यूजर्स तक पहुंचने की उम्मीद

कंपनी के को-फाउंडर विश्वात्मा नायक का कहना है कि यह ऐप 100 फीसदी भारतीय है इसे खासतौर पर भारतीयों के लिए बनाया गया है। भारत में टिकटॉक बैन के बाद से ही ऐप को हर आधे घंटे में 10 लाख से ज्यादा व्यू मिल रहे हैं। कंपनी का उद्देश्य इस महीने 10 करोड़ यूजर तक पहुंचने की है।

जल्द ही इस ऐप से जुड़ेंगेनए फीचर्स

बता दें कि चिंगारी ऐप को चीनी ऐप्स पर बैन लगने के कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया गया था, लेकिन बैन के बाद ऐप के यूजर्स में तेजी से उछाल देखने को मिला। कंपनी के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट हेड,सुमित घोष ने कहा कि अभी यह ऐप कमाई का जरिया नहीं है लेकिन मनोरंजनके लिए यह ऐप बेहतरीन है। हम जल्द ही इस ऐप में कई नए फीचर्स को जोड़ेंगे। इसे और ज्यादा डेवेलप किया जाएगा।

इस ऐप में 10 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा

चिंगारी ऐप का इंटरफेस टिक टाॅक जैसा ही है लेकिन अभी इसमें कुछ सुधार की जरूरत है। इस ऐप में 10 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगु शामिल हैं। यह ऐप एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चिंगारी के को-फाउंडर विश्वात्मा नायक का कहना है कि यह ऐप 100 फीसदी भारतीय है इसे खासतौर पर भारतीयों के लिए बनाया गया है


https://ift.tt/3itqabO
https://ift.tt/3ircy0G

48 महीने तक की लीज पर ले सकेंगे Arena और Nexa के चुनिंदा मॉडल्स, मंथली पेमेंट के अलावा नहीं देना होगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज

ग्राहक अब मारुति सुजुकी की कारों को लीज पर भी ले सकेंगे। कंपनी ने कार लीज प्रोग्राम शुरू किया है, जिसे मारुति सुजुकी सब्सक्राइब नाम दिया गया है। कंपनी ने इसके लिए ओरिक्स (Orix) के साथ साझेदारी की है। फिलहाल यह सुविधा गुरुग्राम और बेंगलुरु में शुरू किए गए एक पायलट प्रोग्राम का हिस्सा है। कंपनी की यह नई लीजिंग सर्विस पिछली लीजिंग स्कीम से अलग है क्योंकि इसका उद्देश्य व्यक्तिगत ग्राहकों के लाभ प्रदान करना है न कि कॉर्पोरेट कस्टमर्स को।

वास्तव में मारुति सुजुकी सब्सक्राइब क्या है?

  • यह नई सर्विस व्यक्तिगत कार खरीदारों को मारुति सुजुकी के चुनिंदा मॉडल्स चुनने की क्षमता प्रदान करती है। ग्राहक इन चुनिंदा कारों के मनपसंद मॉडल लीज पर ले सकेंगे।
  • इन कारों को 24, 36 और 48 महीने के लिए लीज पर लिया जा सकेगा। अवधि समाप्त होने के स्थिति में ग्राहक 30 दिन पहले लिखित आवेदन देकर इसकी लीज बढ़ावा सकता है।
  • एक बार अवधि तय होने के बाद, ग्राहकों को पहले से निर्धारित मासिक राशि का भुगतान करना होगा, जिसके बाद कोई अतिरिक्त मेनटेनेंस, सर्विस कॉस्ट और डाउन पेमेंट देने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • ग्राहकों को उनके मासिक भुगतान के साथ 24x7 रोड साइड असिस्टेंट्स की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

मारुति सुजुकी सब्सक्राइब का उपयोग कैसे करते हैं?

  • किसी भी अन्य सब्सक्रिप्शन/ लीज सर्विस की तरह आपको कार का मॉडल, वैरिएंट और लीज अवधि सिलेक्ट कर और फॉर्म भरना होगा।
  • एक बार आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद चुना गया वाहन उपलब्धता के आधार पर बुकिंग के 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • डिलीवरी मिलने जाने पर, उसके बाद के सभी पोस्ट-सेल्स ऑपरेशन जैसे मेनटेनेंस, सर्विस, इंश्योरेंस क्लेम आदि लीजिंग पार्टनर ओरिक्स द्वारा मैनेज किए जाएंगे।
  • मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के लिए एलिजिबल होने के लिए, ग्राहक की उम्र 25 वर्ष से अधिक होना चाहिए, भारत का निवासी होना चाहिए, खुद का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और 700 से अधिक का CIBIL स्कोर होना चाहिए।

क्या कार्यकाल पूरा होने से पहले आप कार वापस कर सकते हैं?

  • इसमें एक लॉक-इन पीरियड है, जो इन कारों को लीज पर देने पर लागू होती है। 24 महीने के कार्यकाल के लिए लॉक-इन पीरियड 12 महीने, 36 महीने का कार्यकाल 18 महीने और 48 महीने का कार्यकाल 24 महीने का लॉक-इन पीरियड है।
  • यदि आप लॉक-इन पीरियड समाप्त होने से पहले कार वापस करना चाहते हैं, तो आपको बाकी बची अवधि की राशि के साथ तीन महीने की लागत का भुगतान करना होगा।
  • यदि आप लॉक-इन अवधि के बाद कार वापस कर रहे हैं, तो आपको 1-3 महीने के बीच का भुगतान करना होगा।

वर्तमान में मारुति सुजुकी सब्सक्राइब में कौन से मॉडल उपलब्ध हैं?

  • एरिना और नेक्सा दोनों कारों पर ऑफर हैं। एरिना लाइन-अप में स्विफ्ट, डिजायर, एर्टिगा और विटारा ब्रेज़ा के मिड और टॉप वैरिएंट शामिल हैं। इसकी कीमतें 27,144 रुपए प्रति माह से शुरू होती हैं।
  • जबकि, नेक्सा रेंज से बलेनो, सियाज़ और XL6 मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इसकी कीमतें 28,593 रुपए प्रति माह से शुरू होती हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मारुति सुजुकी सब्सक्राइब सर्विस का लाभ लेने के लिए ग्राहक की उम्र 25 वर्ष से अधिक होना चाहिए, भारत का निवासी होना चाहिए, खुद का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और 700 से अधिक का CIBIL स्कोर होना चाहिए


https://ift.tt/2BZ1UxI
https://ift.tt/2Zx3j6F

Huawei’s 66W Charger Gets 3C Certified, Could be for the Upcoming Mate 40 Series

With BBK Electronics-owed brands like OPPO and Vivo maintaining their lead over Huawei in terms of fast charging speeds, it was only a matter of time before Huawei also came up with a replacement and upgrade for its 40W SuperCharging technology. That seems to be precisely what has happened after popular Chinese leakster Digital Chat Station recently talked about the appearance of a Huawei branded 66W charger on Chinese certification platform 3C. This also means that that company is close to launching a new (most likely) flagship-grade device with which this charger shall be shipped.

Take a look at the 3C certification image below.

As evident from the image above, the charger which gets the model number HW-110600C00 is manufactured for Huawei by separate companies (Dongguan Olympian Technology Company and Bo-seok Technology), and the rated output is as follows: 5V +2A (10W), 10V+4A (40W), and 11V+6A (66W). At 66W, this new charger from Huawei manages to marginally edge out the 6W charger shipped with OPPO’s Find X2 series.

There is a good chance that we shall see this new 66W charger appear on the upcoming 2020 Mate series smartphones. That being said, it is pertinent to also note that it’s been only hours since we came across another 3C certification in which it was revealed that Xiaomi is working on a new smartphone (and charger) that supports 120W fast charging. This effectively means that by the time Huawei comes up with its 66W fast charging to consumers, the world (at least the Chinese!) might as well have moved to smartphones that support 120W fast charging.

Nevertheless, it remains to be seen if both these chargers (Huawei’s 66W and Xiaomi’s 120W) do make it to smartphones that these companies shall launch later this year. While we have reservations about the Xiaomi charger, Huawei’s 66W charger is quite likely since the company is already training behind its other Chinese adversaries in this department.

 

The post Huawei’s 66W Charger Gets 3C Certified, Could be for the Upcoming Mate 40 Series appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/38m2EJl
via IFTTT

चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में लॉन्च तीन नए स्मार्ट टीवी मॉडल, सबसे सस्ता 12999 रुपए का

वनप्लस ने भारतीय बाजार ने अपने नई स्मार्ट टीवी रेंज लॉन्च कर दी हैं। इसमें नई U-सीरीज और Y-सीरीज स्मार्ट टीवी रेंज शामिल हैं। Y-सीरीज स्मार्ट टीवी मॉडल की शुरुआती कीमत 12999 रुपए है जबकि U-सीरीज में सिंगल मॉडल लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 49999 रुपए है। नए स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9 पाई टीवी ओएस पर काम करते हैं और वैरिएंट के हिसाब से कई फीचर्स, साइज और रेजोल्यूशन ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
Y-सीरीज टीवी दो साइज 32 इंच एचडी रेजोल्यूशन (1366x768 पिक्सल) और 43 इंच फुल-एचडी रेजोल्यूशन (1920x1080 पिक्सल) में उपलब्ध हैं। जबकि U-सीरीज में सिंगल 55-इंच अल्ट्रा-एचडी (3840x2160-पिक्सल) मॉडल उपलब्ध है।वनप्लस टीवी U-सीरीज और Y-सीरीज की बिक्री 5 जुलाई से अमेज़न पर शुरू हो रही हैं। इन्हें जल्द ही वनप्लस ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी बेचा जाएगा।

वैरिएंट वाइस कीमत

Y-सीरीज 32 इंच 12999 रुपए
Y-सीरीज 43 इंच 22999 रुपए
U-सीरीज 55 इंच 49999 रुपए

वनप्लस टीवी 2020: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • Y-सीरीज स्मार्ट टीवी काफी किफायती है। यह 32-इंच और 43-इंच साइज ऑप्शन में उपलब्ध हैं और ऑक्सीजन प्ले, वनप्लस कनेक्ट जैसे फीचर्स से लैस हैं।
  • U-सीरीज सिर्फ 55 इंच के सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 4K एलईडी स्क्रीन और डॉल्बी विज़न एचडीआर फॉर्मेट तक का सपोर्ट मिलता है। स्पेसिफिकेशन के मामले में यह वनप्लस टीवी Q1 और वनप्लस टीवी Q1 प्रो के समान है। सबसे बड़ा अंतर यह है कि इसमें LED डिस्प्ले मिलता है जबकि Q1-सीरीज में QLED डिस्प्ले दिया गया है।
  • टीवी में 93 प्रतिशत कलर गैमट (gamut) DCI-P3 ​​भी है। जो दुनिया भर के अधिकांश सिनेमा हॉलों में उपयोग किया जाने वाला स्टैंडर्ड है।
  • वनप्लस टीवी 55U1 में किनारों के पास 6.9 मिमी की मोटाई, 95 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और स्मार्टफोन के साथ आसान कनेक्टिविटी के लिए ऑक्सीजन प्ले और वनप्लस कनेक्ट ऐप सपोर्ट मिलता है। रिमोट में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के लिए शार्ट-की हैं और इसे गूगल असिस्टेंट से कम्युनिकेट करने के लिए भी किया जा सकता है।
  • दोनों रेंज की तीनों टीवी में एंड्ऱॉयड टीवी 9 पाई पर काम करती हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट, गूगल क्रोमकॉस्ट और ऐप्स और गेम डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट मिलता है। यूजर्स को कंटेंट सेंट्रिक व्यू के लिए ऑक्सीजन प्ले का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • Y-सीरीज में Dolby Audio ट्यूनिंग के साथ 20W का रेटेड साउंड आउटपुट है, जबकि U-सीरीज में 30W फोर-स्पीकर सेटअप, Dolby Atmos ऑडियो के लिए सपोर्ट और ब्लूटूथ स्टीरियो मोड में वायरलेस स्पीकर के रूप में टेलीविज़न का उपयोग करने की क्षमता है।

वनप्लस टीवी 2020: बाजार में किससे होगा मुकाबला?

  • वनप्लस टीवी Y-सीरीज के 32-इंच वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 43-इंच वैरिएंट की कीमत 22,999 है। इस कीमत और फीचर्स के साथ टीवी का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी स्मार्ट टीवी और Vu सिनेमा टीवी रेंज से होगा, जो कि 32-इंच और 43-इंच वैरिएंट में भी उपलब्ध हैं। वनप्लस को उम्मीद है कि इसका डिजाइन, प्रदर्शन, सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ रिकॉर्ड, और प्रदर्शन का वादा इस सेगमेंट में खरीदारों पर जीत हासिल करेगा।
  • दूसरी ओर, वनप्लस टीवी U-सीरीज टेलीविजन की कीमत 49,999 रुपए है जो अन्य कंपनियों जैसे कि Vuप्रीमियम 4K एंड्रॉयड टीवी और Mi TV 4X रेंज की तुलना में काफी ज्यादा है।
  • हालांकि, टीवी की डिज़ाइन और सॉफ़्टवेयर सुविधाएं इसे बेहतर बनाने में मदद करती हैं। बहरहाल, खरीदारों को इस पर अतिरिक्त पैसा खर्च करने के लिए राजी करना मुश्किल हो सकता है, यह देखते हुए कि इस सेगमेंट में किफायती विकल्प लगभग सॉफ्टवेयर, सुविधाओं और प्रदर्शन के मामले में सक्षम हैं। इसके अलावा, QLED ऑप्शन जैसे कि TCL 55C715 केवल थोड़ी अधिक कीमत में उपलब्ध हैं और मिड-रेंज टीवी खरीदारों के लिए अधिक आकर्षक हो सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वनप्लस टीवी U-सीरीज और Y-सीरीज की बिक्री 5 जुलाई से शुरू हो रही है, इन्हें अमेज़न से खरीदा जा सकेगा


https://ift.tt/3eXLfsG
https://ift.tt/38oSOGs

Xiaomi’s Whopping 120W Fast Charger Spotted on 3C Certification Website

The rumors surrounding Xiaomi coming up with its 120W fast charging technology this year are nothing new in the market and we have been hearing about it for quite a while now. The company is expected to make its 120W fast charging technologies commercially available by the end of this year. While we can’t help but wait for the brand to provide us with an official intel on the whopping charging speed, we have recently been able to spot a new 120W fast charger by Xiaomi on the 3C certification website, which means the actual launch might not be too far from now. Take a look at the 3C certification for the 120W fast charger from Xiaomi and find out what it has in store for us.

Xiaomi 120W fast charger certified; launch might be imminent

Xiaomi 120W Charger (MDY-12-ED) 3C

As seen in the 3C certification authority image, a new Xiaomi charger (with the model number Xiaomi MDY-12-ED) has received the certification recently with a whopping 120W fast charging support (20Vdc, 6A max). The certification does not tell us anything about the device which could potentially utilize this fast charger first, but we certainly won’t have to wait for too long and the company will most likely make some announcement about it soon, now since the charger and the 120W charging technology has been certified. The best guess is that Xiaomi’s future Mi Mix lineup of smartphones might come with support for 120W fast charging support. And, perhaps, there is a chance that the flagship Mi series of smartphones could come with this fast a charging.

For now, this is pretty much all the intel that we have surrounding Xiaomi’s upcoming 120W fast charger, but we will keep a track on the same and keep you posted on the same in the future as well. What are your thoughts on the Xiaomi 120W fast charger? Which device, according to you, could make use of this fast charging technology? Do let us know in the comments section below.

Also Read: Redmi 9A to be Powered by MediaTek Helio G25 SoC, 5000mAh Battery: Xiaomi’s Official Website Reveals

The post Xiaomi’s Whopping 120W Fast Charger Spotted on 3C Certification Website appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/3iB4sD0
via IFTTT

Motorola One Fusion Launched with 48MP Quad Camera Setup, Snapdragon 710 SoC: Specifications, Features

After a couple of weeks full of rumors and certifications, Motorola has silently taken the veil off its Motorola One Fusion smartphone. The Motorola One Fusion is a slightly less powerful smartphone in the Motorola One Fusion lineup of smartphones, which also includes the Motorola One Fusion Plus device which launched in India a little while ago. The Motorola One Fusion comes with an octa-core Qualcomm Snapdragon 710 processor and has a 6.5-inch HD+ panel. Take a look at the full specifications and features of the Motorola One Fusion smartphone and find out what it has in store for us.

Motorola One Fusion: Specifications and features

Starting with the display of the device, the Motorola One Fusion features a 6.5-inch HD+ panel with a waterdrop notch at the top. The waterdrop notch makes room for an 8MP selfie shooter. Moving around the rear of the device, the Motorola One Fusion sports a quadruple rear camera setup, which consists of a 48MP primary lens, an 8MP wide-angle lens with an 118-degree FOV, a 5MP macro lens, and a 2MP depth sensor. The device is available in Emerald Green and Deep Sapphire Blue color options.

Under the hood, the Motorola One Fusion is powered by an octa-core Qualcomm Snapdragon 710 processor, which is coupled with 4GB of RAM and 64GB of internal storage. The internal storage has scope for further expansion with the help of an external SD card. On the software side of things, the Motorola One Fusion runs on the latest Android 10 OS with Motorola Experience.

Coming to the battery of the device, the Motorola One Fusion sports a large 5,000mAh battery, which drives juice from a USB Type-C charging port. The Motorola One Fusion also has a physical rear-mounted fingerprint scanner. The device measure 164.96 x 75.85 x 9.4mm and weighs in at 202 grams.

For now, Motorola has announced the Motorola One Fusion for various countries in Latin America, but it will launch in Saudi Arabia and the UAE next month. Pricing details of the are yet to be announced. What are your thoughts on the recently launched Motorola One Fusion? Do let us know in the comments section below.

Also Read: Motorola Razr (Gen. 2) Passes Through 3C Certification Website with 18W Fast Charger

The post Motorola One Fusion Launched with 48MP Quad Camera Setup, Snapdragon 710 SoC: Specifications, Features appeared first on MySmartPrice.



from MySmartPrice https://ift.tt/2BqLb6B
via IFTTT

रिलायंस ने लॉन्च किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट, एक साथ 100 पार्टिसिपेंट्स कर सकेंगे एचडी वीडियो कॉलिंग

11 सप्ताह में 11 निवेशकों से 1 लाख 17 हजार करोड़ रुपए से अधिक जुटाने के बाद जियो प्लेटफार्म्स ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट लॉन्च किया। यह गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। इसमें डायरेक्ट कॉल्स (1:1 कॉलिंग) सपोर्ट के अलावा 100 पार्टिसिपेंट्स के साथ मीटिंग की जा सकती है। ऐप पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए साइन-अप किया जा सकता है।

जियोमीट में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

  • जियोमीट यूजर को हाई डेफिनिशन (720 पिक्सल रेजोल्यूशन) में अनलिमिटेड फ्री कॉल करने की सुविधा देता है। इसमें एक बार में 100 पार्टिसिपेंट्स जोड़े जा सकते हैं।
  • यह पूरी तरह से फ्री है। सभी मीटिंग पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहेंगी और इसमें जूम ऐप की तरह वेटिंग रूम सपोर्ट भी मिलता है।
  • कंपनी का कहना है कि ऐप मल्टी-डिवाइस (5 डिवाइस तक) लॉगिन सपोर्ट करता है, यूजर आसानी से कॉलिंग के दौरान एक से दूसरे डिवाइस में स्विच कर सकेंगे।

न कोड न इनवाइट की जरूरत

  • कॉल शुरू करने के लिए कोई कोड या इनवाइट की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि जो लोगों ऐप के डेस्कटॉप वर्जन से जुड़ रहे हैं, वे जियोमीट इनवाइट लिंक पर क्लिक कर ऐप डाउनलोड किए बिना अपने ब्राउज़र से वीडिया कॉल का हिस्सा बन सकते हैं। इसमें शेड्यूलिंग मीटिंग, एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

जियोमीट ऑन डेक्सटॉप

  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म को एंड्रॉयड और आईओएस फोन के अलावा डेस्कटॉप पर काम करने वाले यूजर्स गूगल क्रोम और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। यह बिल्कुल फ्री है।

ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

  • मोबाइल डिवाइस पर - प्ले स्टोर/ ऐप स्टोर पर जाएं, जियोमीट ऐप सर्च कर इसे डाउनलोड करें।
  • डेस्कटॉप पर - इस साइट पर जाएं और जियोमीट एप्लिकेशन डाउनलोड करें।

क्या यह विश्वसनीयता प्रदान कर सकता है?

  • गृह मंत्रालय (एमएचए) ने जूम ऐप यूजर्स को चेतावनी दी थी कि ये ऐप उपयोग के लिए सुरक्षित नहीं है। इसके बाद भारत सरकार ने अप्रैल के अंत में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को डेवलप करने के लिए इनोवेशन चैलेंज की घोषणा की थी। सरकार चाहती थी कि डेवलपर्स जूम ऐप का विकल्प तैयार करें। विजेता के लिए 1 करोड़ रुपए की प्राइज मनी रखी गई थी।
  • जियोमीट की आधिकारिक वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि सभी मीटिंग एन्क्रिप्टेड रहेंगी। हालांकि जियोमीट अन्य लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म जैसे कि ज़ूम और गूगल मीट को चुनौती देने के लिए तैयार रहना होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एंड्रॉयड और आईओएस फोन के अलावा डेस्कटॉप पर काम करने वाले यूजर्स गूगल क्रोम और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स के जरिए जियोमीट को एक्सेस कर सकेंगे


https://ift.tt/38lHOd2
https://ift.tt/2YZvD2F