google-साइट-सत्यापन: google00a0bd2a3382fed2.html TEch GYan: बजाज ने प्लेटिना के नया डिस्क ब्रेक वैरिएंट किया लाइन-अप, कीमत 59373 रुपए; मैकेनिकेल पार्ट में नहीं किए बदलाव

बजाज ने प्लेटिना के नया डिस्क ब्रेक वैरिएंट किया लाइन-अप, कीमत 59373 रुपए; मैकेनिकेल पार्ट में नहीं किए बदलाव

बजाज ने अपनी पॉपुलर बाइक प्लेटिना 100 का नया ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) डिस्क ब्रेक वैरिएंट लाइन-अप किया है। इस नए वैरिएंट की कीमत 59,373 रुपए है। अब बाइक को कुल 3 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। दो अन्य वैरिएंट प्लेटिना 100 KS अलॉय ड्रम ब्रेक और ES अलॉय ड्रम ब्रेक हैं।

प्लेटिना 100 के सभी वैरिएंट की कीमत

वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
प्लेटिना 100 ES अलॉय डिस्क ब्रेक 59,373 रुपए
प्लेटिना 100 KS अलॉय ड्रम ब्रेक 49,261 रुपए
प्लेटिना 100 ES अलॉय ड्रम ब्रेक 55,546 रुपए
  • बजाज ने प्लेटिना 100 ES अलॉय के इस नए वैरिएंट में सिर्फ डिस्क ब्रेक को जोड़ा है। बाइक के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी इसके डिजाइन, मैकेनिकेल पार्ट में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं।
  • इस बाइक में BS6 कम्प्लायंट 102cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। ये 7.9hp का पावर और 8.34Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • कंपनी का दावा है कि ये बाइक 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक के फ्रंट और रियर में ट्यूबलैस टायर दिया है।

  • इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। बाइक की लंबाई 2003mm, चौड़ाई 713mm, ऊंचाी 1100mm है। इसका व्हीलबेस 1255mm और ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है।

  • इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डिस्क ब्रेक कॉम्बिनेशन के साथ अब ये बाइक ज्यादा अट्रेक्टिव हो गई है। ऐसे में अब इसका मुकाबला टीवीएस रेडॉन से हो सकता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,742 रुपए है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस बाइक में BS6 कम्प्लायंट 102cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है


https://ift.tt/2ZD0mkQ
https://ift.tt/3f6efij

No comments:

Post a Comment