एपल ने इंटरनेट पाॅलिसी के तहत एपल स्टोर से लगभग 4500 गेम्स को हटा दिया है। टेकनोड के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह में केवल दो दिनों में चाइना ऐपस्टोर से 3,000 से अधिक गेम्स को हटाया गया है। बता दें कि चीनी सरकार द्वारा 1 जुलाई से जारी की गई इंटरनेट पाॅलीसी के दवाब के कारण एपल को अपने चीनी ऐप स्टोर से 4500 से ज्यादा गेम्स हटाने पड़े हैं।
नए नियमों में गेम डेवलपर्स को चीन के एपल ऐप स्टोर में अपने एप अपलोड करने से पहले चीनी नियामकों से एप्रूवल लेना अनिवार्य है।
चीन एक साल में 1,500 गेम लाइसेंस को मंजूरी देता है
एपल चाइना के मार्केटिंग मैनेजर टॉड कुहन्स ने कहा है कि 1 जुलाई से चीनी सरकार के नए नियम से हम हर दिन कई गेम एप्स को अपने स्टोर से हटा रहे हैं। अफसोस की बात यह है कि चीन एक साल में लगभग 1,500 गेम लाइसेंस को मंजूरी देता है और इस प्रक्रिया में छह से 12 महीने लगते हैं, जिससे एप को स्टोर तक अपलोड होने में काफी वक्त लग जाता है। हमने 1 जुलाई को 1,571, 2 जुलाई को 1,805 और 3 जुलाई को 1,276 गेम एप्स को अपने स्टोर से हटाए हैं।
20,000 से अधिक ऐपहो सकते हैं प्रभावित
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन के नए प्रतिबंधों के कारण कुल 20,000 से अधिक ऐप प्रभावित हो सकते हैं। बता दें कि इस समय एपल चीन में करीब 60,000 गेम्स को होस्ट करता है, इन सभी एप्स को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को इन्हें खरीदना पड़ता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3iD576Q
https://ift.tt/2DhHD76
No comments:
Post a Comment