अब पैसे, स्मार्टफोन और जूलरी से लेकर डेली यूज प्रोडक्ट कर सकेंगे मिनटों में सैनिटाइज, गोदरेज ने यूवी-सी लाइफ डिसइंफेक्शन तकनीक से बना डिवाइस किया लाॅन्च
कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कंपनी गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस (जीएसएस) ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप और लोगों की जरूरतों पर ध्यान देते हुए खास 'यूवी केस' लॉन्च किया है, ताकि आप डेली इस्तेमाल होने वालों चीजों को सैनिटाइज कर सकें। गोदरेज यूवी केस की मदद से आप नकद पैसे, गहने, मोबाइल से लेकर मास्क और पीपीई किट्स तक को सैनिटाइ कर सकते हैं। इसमें ऑटो कट-ऑफ फीचर भी दिया गया है।
यह पूरी तरह से केमिकल फ्री है
कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि इस यूवी केस का परीक्षण CSIR और ICMR जैसी लैब्स ने किया है। यूवी केस की सैनिटाइजेशन पूरी तरह से केमिकल फ्री है जो कि 99.9 फीसदी वायरस और बैक्टीरिया का सफाया करने में सक्षम है।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं
यह यूवी केस 3 मॉडल में आता है जिनमें 15 लीटर, 30 लीटर और 54 लीटर शामिल हैं। इनकी कीमतें क्रमशः 8,999 रुपए, 10,499 रुपए और 14,999 रुपए है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।
यूवी-सी लाइफ डिसइंफेक्शन तकनीक का इस्तेमाल
गोदरेज ने इस यूवी केस में यूवी-सी लाइफ डिसइंफेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद दुनियाभर में यूवी-सी स्टेरिलाइजर की मांग बढ़ गई है। WHO ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अल्ट्रा वॉयलट लाइट (यूवी) से SARS-CoV-1 सहित 65 तरह के वायरस और बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3iiIq71
https://ift.tt/2DG1VHz
बाहर से स्टाइलिश तो अंदर से लग्जरी है किआ सोनेट, वॉयस कमांड से होगी ऑपरेट; 10 इंच से बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी जड़े जमा चुकी दक्षिण कोरियन कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को पेश कर दिया है। देश के अंदर ये कंपनी की तीसरी कार है। सबसे पहले कंपनी ने सेल्टोस और उसके बाद कार्निवाल को लॉन्च किया था। सोनेट का प्रोडक्शन देश में हुआ है। कंपनी इसे यहां से दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट करेगी।
इतनी लग्जरी और स्टाइलिश है सोनेट
किआ की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला देश में पहले से मौजूद हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन से होगा। ये कार्निवाल की तरह कनेक्टेड एसयूवी होगी। यानी कार के कई फीचर्स को स्मार्टफोन के साथ वॉइस कमांड से ऑपरेट कर पाएंगे।
किआ सोनेट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस के 7-स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, 55 UVO कनेक्टेड फीचर्स और रिमोट फंक्शन के लिए स्मार्टवॉच जैसे कई फीचर्स दिए हैं।
सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग के साथ रिवर्स कैमरा, सेंसर, एबीएस, ईबीएस, जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इसमें एयर प्यूरीफायर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टमए मल्टीपल ड्राइविंग और ट्रैक्शन मोड्स देखने को मिलेंगे।
कार के फ्रंट में डीआरएलस के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर में एलईडी टेल-लैंप दिए हैं। इसमें ब्लैक ओआरवीएम, सिल्वर-फिनिश्ड रूफ रेल और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/31zvUZY
https://ift.tt/3ku4vS6
Realme C12, Realme C15 Teased to Launch Soon in India, Here’re the Specifications We Know So Far
Realme recently unveiled its Realme C15 smartphone in Indonesia and is reportedly working on launching yet another C-series smartphone, dubbed the Realme C12 soon. The Realme C15 features a huge 6,000mAh battery and the Realme C12 will allegedly feature the same battery. So far, fans of the Realme C12 and Realme C15 smartphones in India have been waiting for official word from the company. Well, the company has still not explicitly revealed the exact launch date of the devices yet, but it has certainly hinted at the same. As it turns out, the Realme C12 and the Realme C15 smartphones might be launching pretty soon in India.
Realme C12 and Realme C15 could be launching in India soon; company hints
Realme India recently teased the launch of its upcoming Realme C-series smartphones via its official Twitter handle. Though the tweet does not explicitly mention as to which device(s) it has in store for us, it certainly hints at the Realme C15 and the Realme C12 only. The reason as to why we are predicting that both devices should launch is because of the hashtag the tweet has mentioned alongside the picture (#EntryLevelValueKings). Below is the tweet for your reference:
We are a #TechTrendsetter brand with a ‘Dare to Leap’ philosophy & diverse product portfolio. The #realme C series was launched with one objective- to provide best-in-class features & the realme experience for every Indian.
The new #EntryLevelValueKings are ready!#ComingSoon pic.twitter.com/rlphpvUFQ6
— realme (@realmemobiles) August 7, 2020
Coming to the specifications of the devices, the Realme C12 and the Realme C15 will feature an octa-core MediaTek Helio G35 processor. Both devices will come with a massive 6,000mAh battery. The Realme C15 has support for up to 18W fast charging, while the Realme C12 (as per the specifications) will max out at 10W, leading us to believe that it will be somewhat cheaper than the C15. The Realme C15 comes in 3GB/4GB RAM and 64GB/128GB internal storage options. On the software side of things, the Realme C15 runs on the latest Android 10 OS out of the box with the company’s in-house Realme UI skin baked on top of it.
The device features a 6.52-inch HD+ IPS LCD panel with a resolution of 1600 x 720 pixels. There is a waterdrop notch at the top of the device’s display, which makes room for an 8MP selfie snapper. At the back, the Realme C15 comes with a 3MP primary lens, an 8MP ultra-wide camera, a 2MP retro sensor, and a 2MP mono camera. To learn more about the Realme C15, you can head to our previous coverage for the same.
What are your thoughts on the Realme C12 and Realme C15 devices coming to India? Do let us know in the comments section below.
The post Realme C12, Realme C15 Teased to Launch Soon in India, Here’re the Specifications We Know So Far appeared first on MySmartPrice.
from MySmartPrice https://ift.tt/3kmtaYy
via IFTTT
चीनी कंपनियों को पीछे छोड़ सैमसंग मोबाइल फोन मार्केट में बनी नंबर-1, लेकिन शाओमी स्मार्टफोन सेगमेंट में अभी भी टॉप पर
इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार के साल-दर-साल के ताजा आंकड़े जारी किए हैं। एजेंसी ने दावा किया है कि साल की दूसरी तिमाही में 50.6% याानी 18.2 मिलियन यूनिट (करीब 1.82 करोड़) की गिरावट आई है, क्योंकि इस दौरान देश में लॉकडाउन था।
साल की दूसरी तिमाही में फीचर फोन के शिपमेंट में 69% करीब 10 मिलियन यूनिट (लगभग 1 करोड़) तक की गिरावट आई है। इस दौरान कंपनियों का ओवरऑल मोबाइल मार्केट में 35.5% का कब्जा रहा। हालांकि, यह इस सेगमेंट के लिए सबसे कम है।
फीचर फोन के मार्केट शेयर में सैमसंग रही नंबर-1
दक्षिण कोरियन कंपनी सैमसंग के फीचर फोन की बिक्री उसके स्मार्टफोन की बिक्री से ज्यादा रही। कंपनी फीचर फोन सेगमेंट के मार्केट में 24.0% की हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही। उसने चीनी कंपनी शाओमी और वीवो को पीछे छोड़ दिया।
हालांकि, स्मार्टफोन बाजार में शाओमी 29.4% की बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। पिछले साल उसकी हिस्सेदारी 28.4% थी। सैमसंग पिछले साल के 25.2% की तुलना में 26.3% के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाब रही। इसके बाद, वीवो, रियलमी और ओप्पो को स्थान मिला।
हालांकि, सभी कंपनियों के मार्केट शेयर में गिरावट आई है। शाओमी ने 48.7% की गिरावट के साथ साल के दूसरे क्वार्टर में 5.4 मिलियन (करीब 54 लाख) यूनिट की शिपमेंट की। इस दौरान टॉप-5 मॉडल में से चार शाओमी के थे, जिनमें रेडमी नोट 8A डुअल, नोट 8, नोट 9 प्रो और रेडमी 8 शामल रहा।
सैमसंग ने 2020 के दूसरे क्वार्टर में 4.8 मिलियन (करीब 48 लाख) यूनिट का शिपमेंट किया। कंपनी के शिपमेंट में साल-दर-साल 48.5% की गिरावट रही। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी वीवो से आगे निकलने में कामयाहब रही। सैमसंग का गैलेक्सी M21 इस दौरान शिपमेंट होने वाले टॉप-5 मॉडल में से एक रहा। दक्षिण कोरियाई कंपनी 22.8% की हिस्सेदारी के साथ ऑनलाइन चैनल में दूसरे स्थान पर रही।
वीवो 3.2 मिलियन (32 लाख) यूनिट के शिपमेंट के साथ तीसरे स्थान पर आ गया। उसकी साल-दर-साल में 42.9% की गिरावट रही। चीनी कंपनी रियलमी के शिपमेंट में 37% की गिरावट रही। उसने इस दौरान 1.78 मिलियन (करीब 18 लाख) यूनिट का शिपमेंट किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/31q3PnK
https://ift.tt/3kpcJL8
अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर मिल रहे एक जैसे स्मार्टफोन, टीवी और दूसरे डिवाइस; लेकिन इन 9 प्रोडक्ट्स को कौन दे रहा ज्यादा सस्ता
कोविड-19 महामारी के बीच देश की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। एक तरह जहां बाजार में दुकानें खुलना शुरू हो रही हैं, तो ई-कॉमर्स कंपनियां भी डिस्काउंट और सेल के जरिए वापसी कर चुकी हैं। इन दिनों देश की दो बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल लेकर आई हैं। जिसमें लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है।
अमेजन की ये सेल 8 से 11 अगस्त तक चलेगी। तो फ्लिपकार्ट की सेल 6 से 10 अगस्त तक है। सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, टीवी, हेडफोन जैसे कई डिवाइसेज पर ऑफर्स लेकर आई हैं। लेकिन हम यहां आपको इन दोनों वेबसाइट के ऐसे 9 कॉमन प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत दोनों पर अलग-अलग हैं।
सबसे पहले बात करते हैं चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो को वीवो वी17 स्मार्टफोन की। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर इस फोन की एमआरपी 27,990 रुपए है, लेकिन अमेजन इसे 21,990 रुपए में बेच रही है, तो फ्लिपकार्ट पर ये 24,990 रुपए में मिल रहा है। यानी अमेजन पर 3 हजार रुपए का फायदा मिलेगा।
फोन के स्पेसिफिकेशन
- 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 256GB तक एक्सपेंडेबल
- 6.44-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
- 48+8+2MP रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा
- 4500mAh ली-ऑयन बैटरी
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE प्रोसेसर
एपल का प्रीमियम आईफोन 11 भी फ्लिपकार्ट की तुलना में अमेजन पर सस्ता मिल रहा है। इस हैंडसेट को अमेजन से 62,900 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 68,300 रुपए है। यानी अमेजन पर 5400 रुपए का फायदा मिलेगा।
आईफोन 11 के स्पेसिफेकशन
- 6.1-इंच लिक्विड रेटनी HD डिस्प्ले
- 64GB स्टोरेज
- 12+12MP रियर कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा
- A13 बायोनिक चिप प्रोसेसर
सैमसंग की एम सीरीज का पॉपुलर स्मार्टफोन गैलेक्सी M31 भी फ्लिपकार्ट की तुलना में अमेजन पर सस्ता है। इसकी वजह ये भी है कि ये स्मार्टफोन अमेजन पर एक्सक्लुसिव सेल हो रहा है। अमेजन पर इसकी कीमत 17,499 रुपए है। वहीं, फ्लिपकार्ट इसे 18,914 रुपए में बेच रही है।
फोन के स्पेसिफिकेशन
- 6GB रैम, 64GB स्टोरेज, 512GB तक एक्सपेंडेबल
- 6.4-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
- 64+8+5+5MP रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा
- 6000mAh बैटरी
- सैमसंग एक्सनोस 9 ऑक्टा 9611 प्रोसेसर
बात करें, चीनी स्मार्टफोन रेडमी 8A की, तो इस फोन को भी अमेजन से सस्ते में खरीदा जा सकता है। फोन की कीमत 8,499 रुपए है। इसे अमेजन 7,499 रुपए में बेच रही है, तो फ्लिपकार्ट इसे 8,170 रुपए में बेच रही है। यानी डिस्काउंट के बाद भी ये फोन अमेजन पर 671 रुपए सस्ता है।
फोन के स्पेसिफिकेशन
- 2GB रैम, 32GB स्टोरेज, 512GB तक एक्सपेंडेबल
- 6.22-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
- 13+2MP रियर कैमरा, 8MP डुअल फ्रंट कैमरा
- 5000mAh बैटरी
- स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
अब बात करते हैं प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वनप्लस की। इस कंपनी के वनप्लस 7T स्मार्टफोन को अमेजन 37,999 रुपए में बेच रही है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर ये हैंडसेट 38,999 रुपए में मिल रहा है। यानी अमेजन पर ये 1000 रुपए सस्ता है।
फोन का स्पेसिफिकेशन
- 8GB रैम, 256GB स्टोरेज
- 6.55-इंच डिस्प्ले
- 48+12+16MP रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा
- 3800mAh बैटरी
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर
स्मार्टफोन की सेल में अमेजन थोड़ा सस्ता नजर आ रहा है, तो टेलीजन कैटेगरी में फ्लिपकार्ट ऊपर दिख रहा है। हायर कंपनी के 32 इंच स्मार्ट टीवी जिसका मॉडल नंबर LE32K6500AG है, फ्लिपकार्ट पर ज्यादा सस्ता है। इसकी कीमत 24,990 रुपए है, जिसे अमेजन 18,999 रुपए में बेच रही है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर ये 15,499 रुपए में मौजूद है। यानी फ्लिपकार्ट पर ये 3500 रुपए सस्ता है।
टीवी के स्पेसिफिकेशन
- नेटफ्लिक्स, डिज्नी, हॉटस्टार, यूट्यूब का एक्सेस
- एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम
- 32-इंच HD रेडी (1366 x 768 पिक्सल)
- 16 वॉट साउंड आउटपुट
Vu कंपनी का 32 इंच टेलीविजन भी फ्लिपकार्ट पर सस्ता है। इस अल्ट्रा एंड्रॉयड टीवी की कीमत 15,000 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर ये 12,199 रुपए में मिल रहा है, जबकि अमेजन इसे 13,000 रुपए में बेच रही है। यानी फ्लिपकार्ट पर ये 801 रुपए सस्ता है।
टीवी के स्पेसिफिकेशन
- नेटफ्लिक्स, डिज्नी, हॉटस्टार, यूट्यूब का एक्सेस
- एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम
- गूगल असिस्टेंड, क्रोमकास्ट इन-बिल्ट
- 32-इंच HD रेडी (1366 x 768 पिक्सल)
- 20 वॉट साउंड आउटपुट
ऐसा नहीं है कि फिल्पकार्ट पर सिर्फ कॉमन टीवी के मॉडल सस्ते हों, बल्कि बोट कंपनी का रॉकर्ज 450 वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन भी यहां अमेजन की तुलना में सस्ता है। 3,990 कीमत वाले इस हेडफोन को अमेजन 1,799 रुपए में और फ्लिपकार्ट 999 रुपए में बेच रही है। यानी फ्लिपकार्ट पर ये 800 रुपए सस्ता है।
हेडफोन के स्पेसिफिकेशन
- इन-बिल्ट माइक
- कनेक्टर टाइप 3.5mm
- 40mm ड्राइवर HD साउंड
- एडजेस्टेबल इयरकप्स
- 8 घंटे का प्लेबैक
बात करें गोप्रो सीरीज के एक्शन कैमरा हीरो 8 की, जो इस कैमरा की कीमत अमेजन पर फ्लिपकार्ट से कम है। अमेजन इस कैमरा को 32,400 रुपए में बेच रही है, तो फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 32,999 रुपए है। यानी ये अमेजन पर 599 रुपए सस्ता है।
ग्रोप्रो हीरो 8 के स्पेसिफिकेशन
12 मेगापिक्सल का लेंस
4K रिकॉर्डिंग 60 फ्रेम
फुल HD रिकॉर्डिंग 240 फ्रेम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2XHzeRD
https://ift.tt/3a7o1yH
Infinix Hot 10 with MediaTek Helio G70 SoC, 4GB RAM Listed on Google Play Console
Infinix is in the works to launch a new mid-range Android smartphone, which will be dubbed the Infinix Hot 10. The Infinix Hot 10 has recently been spotted on the Google Play Console listing, which gives us a working clue as to what some of its key specifications and features are going to be. Notably, the Infinix Hot 10 will be powered by a MediaTek Helio G70 processor and will have a 5,100mAh battery. Take a look at what we know about the Infinix Hot 10 smartphone so far and find out what it has in store for us.
Infinix Hot 10 key specifications revealed via Google Play Console listing
As seen in the Google Play Console listing image, the Infinix Hot 10 will feature an HD+ display with a resolution of 720 x 1,640 pixels. The device will come with a single punch-hole cutout for the selfie snapper, which will be located in the top left corner of the device’s display. On the software side of things, the Infinix Hot 10 will come with Android 10 OS out of the box.
Under the hood, the Infinix Hot 10 will come equipped with an octa-core MediaTek Helio G70 processor, which will be paired with 4GB of RAM. We can, however, expect the device to launch in more RAM variants, but we are not too sure about that for now. Nevertheless, the Infinix Hot 10 has also been spotted on the TUV Rheinland certification authority website, which has revealed its battery capacity – the Infinix Hot 10 will sport a large 5,100mAh battery with support for standard charging.
As of now, this is all the information that we have on the upcoming Infinix Hot 10 smartphone, but we can expect the device to pop up on other certification websites before it becomes commercially available. Whenever we spot any such intel, we will make sure to keep you posted on the same. What are your thoughts on the upcoming Infinix Hot 10? Do let us know in the comments section below.
The post Infinix Hot 10 with MediaTek Helio G70 SoC, 4GB RAM Listed on Google Play Console appeared first on MySmartPrice.
from MySmartPrice https://ift.tt/30DR8XB
via IFTTT