google-साइट-सत्यापन: google00a0bd2a3382fed2.html TEch GYan

जियोनी ने लॉन्च किया 1299 रुपए का 10,000mAh वायरलेस पावरबैंक, 2 घंटे में चार्ज करेगा 4000 एमएएच बैटरी

जियोनी ने भारत में एक नया GBuddy 10000mAh वायरलेस पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1299 रुपए है और इसे अमेज़न से खरीदा जा सकेगा। यह सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी दे रही है। 245 ग्राम वजनी इस पावरबैंक में 12 वॉट का वायरलेस फास्ट चार्जिंग आउटपुट मिलता है।

12W का आउटपुट मिलता है
नया GBuddy पावर बैंक 5V वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसमें 5V/2A रेटिंग USB टाइप-सी पोर्ट और 5V/2A माइक्रो USB इनपुट पोर्ट के साथ 5V/2.4A यूएसबी-A पोर्ट भी है। नया पावर बैंक आउटपुट के मामले में 12W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है।

सिर्फ 245 ग्राम वजनी है
इस पावर बैंक को रिचार्ज करते समय, इसके साथ अन्य डिवाइस भी चार्ज किया जा सकता है। डायमेंशन की बात करें तो यह 1.5x6.8x13.8 सेमी का है, और इसका वजन लगभग 245 ग्राम है। इसमें लिथियम पॉलिमर बैटरी सेल का इस्तेमाल किया गया है। इसके बॉक्स में 1 माइक्रो यूएसबी केबल, 1 यूजर मैनुअल और 1 वारंटी कार्ड है।

मेटल फ्रेम से बनी है बॉडी
जियोनी GBuddy 10,000mAh वायरलेस पावर बैंक, ब्रांड के हिसाब से हल्का और कॉम्पैक्ट है। इसे मेटल फ्रेम बॉडी मैटेरियल से बनाया गया है, जिससे पावर बैंक को मजबूती मिलती है। एक एलईडी डिजिटल पावर मीटर भी है, जो आपको पावर बैंक के चार्जिंग स्तर और कार्यक्षमता की जानकारी देता है।

2.2 बार चार्ज कर सकता है 3000mAh बैटरी
जियोनी का दावा है कि पावर बैंक 2.2 बार 3000mAh बैटरी को चार्ज कर सकता है। 3000mAh बैटरी को फुल चार्ज करने में इसे 1.5 घंटे का समय लगेगा। वहीं , 4000mAhबैटरी को यह 1.7 बार चार्ज कर सकता है। 4000mAh बैटरी को चार्ज करने में इसे 2 घंटे का समय लगता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी दे रही है


https://ift.tt/3gFEixW
https://ift.tt/3dmMEZ2

दुनिया की पहली पेडल पावर्ड इलेक्ट्रिक बाइक है eROCKIT, कुछ पेडल देने से ही यह 80kmph की रफ्तार तक पहुंच जाती है

eROCKIT एक ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो अपने यूनिक ड्राइव सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उद्योग में क्रांति लाने की कोशिश कर रही है। इसकी खासियत यह है कि इसे साइकिल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि इसमें पेडल मारने की सुविधा भी मिलती है। इसके निर्माताओं का दावा है कि यह पेट्रोल पावर्ड मोटरसाइकिल की तरह परफॉर्म करने में सक्षम है। कुछ पेडल देकर कर इसे 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक ले जाया जा सकता हैं। इस 6.6 KWh की बैटरी है। सिंगल चार्ज में यह 120 किलोमीटर तक चल सकती है।

सिंगल चार्ज में 120 किमी तक चलेगी
इसमें कुछ पेडल देकर कर इसे स्पीड को 80 किमी प्रति घंटे तक ले जाया जा सकता हैं। इस 6.6 kWh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 120 किमी तक चल सकती है, जो शहर में घूमने कि लिए पर्याप्त है।

120 किलो वजनी है eROCKIT बाइक
मोटरसाइकिल के बारे में बात करते हुए, इसके पैडल रियर व्हील से नहीं जुड़े हैं, जो आपको आम साइकिल में चेन सेटअप से जुड़े होते हैं। इसके बजाय, पैडल एक जनरेटर को पावर करता है जो उस में जाने वाली मैनपावर को मापता है (जैसा कि इसमें एक्सेलरेटर नहीं है) और पैडल की गति का उपयोग यह विनियमित करने के लिए करता है कि रियर व्हील के लिए कितनी मोटर शक्ति की आवश्यकता है। यह 16 kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो इस तथ्य को देखते हुए काफी पर्याप्त लगता है कि बाइक का वजन सिर्फ 120 किलोग्राम है।

3 अलग-अलग ड्राइविंग मोड मिलते हैं
मोटरसाइकिल को तैयार करने वाली कंपनी का नाम eROCKIT Systems GmbH है, और यह कंपनी जर्मनी बेस्ड है। इस व्हीकल में 3 अलग-अलग ड्राइविंग मोड हैं, जैसे कि इको, नॉर्मल और स्पोर्ट, जो पावर आउटपुट को सीमित करता है और ऊर्जा बचाने में मदद करता है। बैटरी पैक को नियमित 110 - 230 V सॉकेट की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 9.88 लाख रु.
eROCKIT को सड़क यातायात के लिए L3e वाहन वर्ग के तहत यूरोप में एक हल्के मोटरसाइकिल के रूप में लाइसेंस प्राप्त है, और इसलिए, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सवारी करने के लिए यूरोपीय वर्ग A1 के ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है। यूरोप में इसकी कीमत €11,850 है (भारतीय मुद्रा में लगभग 9.88 लाख रुपए) है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस व्हीकल में 3 अलग-अलग ड्राइविंग मोड हैं, जैसे कि इको, नॉर्मल और स्पोर्ट, जो पावर आउटपुट को सीमित करता है और ऊर्जा बचाने में मदद करता है


https://ift.tt/3ccLkXu
https://ift.tt/2XZyerF

इस दिवाली भारतीय बाजार में लॉन्च होगी MG की फुल साइज SUV ग्लॉस्टर, भारत में होगी असेंबल

एमजी हेक्टर की सफलता के बाद ब्रिटिश ऑटोमेकर कंपनी एमजी मोटर्स अपनी फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस दिवाली एसयूवी को भारत में उतारेगी। इसे चीन से CKD रूट द्वारा भारत लाया जाएगा और गुजरात के हलोल स्थित प्लांट में असेंबल किया जाएगा। कंपनी ने हेक्टर प्लस के साथ पहली बार ग्लॉस्टर को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था।

बाजार में इसका कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं
इस समय तीन-पंक्ति हेक्टर प्लस आने वाले महीनों में शोरूम तक पहुंचने के लिए कतार में है वहीं, कुछ दिनों बाद फुल साइज ग्लॉस्टर (रिबैज्ड मैक्सस डी 90) भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस सात-सीटर को कथित रूप से प्रतिस्पर्धी मूल्य रखने के लिए स्थानीयकृत किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि ग्लॉस्टर का भारत में कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है क्योंकि इसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी 4 और इसुजु एमयू-एक्स की तुलना में बड़ा अनुपात है।

भारत में की जाएगी असेंबल्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे चीन से CKD रूट के माध्यम से भारत में लाया जाता है और गुजरात में ब्रांड के हलोल प्लांट में असेंबल किया जाएगा। कंपनी के कंट्री हेड, राजीव चाबा ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि दिवाली के आसपास एमजी ग्लॉस्टर को लिए पेश किया जाएगा।

चीन में कई इंजन ऑप्शन में अवेलेबल

  • फिलहाल इसकी असेंबली प्रोसेसर अभी तक शुरू नहीं हुई है और आने वाले हफ्तों में शुरू होने की उम्मीद है। रिबैज मैक्सस डी 90 की लंबाई 5,005 मिमी, चौड़ाई 1,932 मिमी और ऊंचाई 1,875 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,950 मिमी है। चीन में मैक्सस डी 90 कई पावरट्रेन विकल्पों में बेची जाता है और यह 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है जो 224 पीएस और 360 एनएम या 218 पीएस और 350 एनएम का प्रोड्यूस करता है।
  • इसमें 2.0-लीटर टर्बो डीजल और एक 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन भी मिल सकते हैं, जो 163 पीएस और 375 एनएम और 218 पीएस और 480 एनएम पावर जनरेट करेंगे। भारत में ट्विन-टर्बो ऑयल-बर्नर आएगा जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पार्ट टाइम फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन मिलेगा।

मिलेंगे ये इंटरेस्टिंग फीचर्स
एमजी ग्लॉस्टर में कुछ हाइलाइटिंग फीचर्स मिलेंगे जिसमें लैदर सीट्स, 19-इंच व्हील्स, एलईडी हेडलैंप्स, हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शंस के साथ आठ-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, आठ-इंच एचडी ड्राइवर इंफो डिस्प्ले, 12 स्पीकर के साथ JBL ऑडियो, 12.3- इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने हेक्टर प्लस के साथ पहली बार ग्लॉस्टर को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था


https://ift.tt/3etXoFc
https://ift.tt/2XhTrhf

केंद्र सरकार ने कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर को ब्लॉक किया, दिल्ली पुलिस के आग्रह पर लिया फैसला

केंद्र सरकार ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर (WeTransfer) को ब्लॉक करने को कहा है। सरकार ने दिल्ली पुलिस के आग्रह पर सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से वीट्रांसफर पर उपलब्ध दो विशेष यूआरएल को ब्लॉक करने को कहा था। बाद में पूरी वेबसाइट को ही ब्लॉक करने को लेकर नोटिस जारी किया था।

ब्लॉक करने के कारणों का पता नहीं

अभी तक इस वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। केंद्र सरकार ने वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारण की जानकारी नहीं दी है। ना ही इस बात की जानकारी दी है कि वेबसाइट पर कैसा आपत्तिजनक कंटेंट था। लेकिन अब अधिकांश इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने अपने यूजर्स के लिए वीट्रांसफर का इस्तेमाल ब्लॉक कर दिया है। वीट्रांसफर नीदरलैंड बेस्ड डच वेबसाइट है।

लॉकडाउन के दौरान भारत में काफी प्रसिद्ध हुई है वीट्रांसफर

वीट्रांसफर फाइल शेयरिंग के लिए इंटरनेट पर काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है। इस वेबसाइट के पूरी दुनिया में करोड़ों यूजर हैं। लेकिन लॉकडाउन के दौरान भारत में यह काफी प्रसिद्ध हुई है। यह वेबसाइट अपने यूजर्स को2 जीबी तक की फाइल ई-मेल के जरिए भेजने की सुविधा प्रदान करती है। पेड प्लान वाले यूजर 2 जीबी से भी बड़ी फाइल भेज सकते हैं। हालांकि, वीट्रांसफर के अधिकांश यूजर फ्री प्लान का ही इस्तेमाल करते हैं।

भारत में वेबसाइट्स पर पहले भी लगता रहा है बैन

यह पहला मौका नहीं है जब भारत में किसी वेबसाइट पर बैन लगाया गया है। इससे पहले भी केंद्र सरकार कई वेबसाइट्स पर बैन लगा चुकी है। 2019 में एक लोकसभा सत्र में इन्फोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय जानकारी देते हुए बताया था कि भारत में यूआरएल ब्लॉक करने में 442 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इन यूआरएल में मॉलवेयर या पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने वाला या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे वाले कंटेंट पाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीट्रांसफर अपने यूजर्स को 2 जीबी तक की फाइल ई-मेल के जरिए भेजने की सुविधा प्रदान करती है। पेड प्लान वाले यूजर 2 जीबी से भी बड़ी फाइल भेज सकते हैं।


https://ift.tt/36Mk411
https://ift.tt/2XZmVzJ

2 जून को लॉन्च होंगे सैमसंग गैलेक्सी M11 और M01, 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा; 8999 रुपए हो सकती है शुरुआती कीमत

कोरियन कंपनी सैमसंग अपनी गैलेक्सी एम सीरीज के नए स्मार्टफोन 2 जून को लॉन्च करेगी। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने इसका टीजर शेयर किया है। टीजर के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M11 और M01 की लॉन्चिंग के साथ सेलिंग शुरू कर देगी। बता दें कि इनका लॉन्चिंग इवेंट 2 जून को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

स्मार्टफोन की कीमत (एक्सपेक्टेड)

फ्लिपकार्ट या सैमसंग की तरफ से अभी इन हैंडसेट की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इनकी कीमत को लेकर कुछ लीक्स सामने आए हैं। लीक के मुताबिक कीमत...

हैंडसेट वैरिएंट कीमत (एक्सपेक्टेड)
गैलेक्सी M11 3GB+32GB 10,999 रुपए
गैलेक्सी M11 4GB+64GB 12,999 रुपए
गैलेक्सी M01 3GB+32GB 8,999 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी M11 का स्पेसिफिकेशन

  • फ्लिपकार्ट के टीजर के मुताबिक गैलेक्सी M11 में 6.4-इंच एचडी प्लस (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम मिलेगी।
  • ये डुअल सिम को सपोर्ट करेगा। इसमें 13+2+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
  • माइक्रो कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर्स होंगे।
  • फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी M01 का स्पेसिफिकेशन

  • फ्लिपकार्ट टीजर के मुताबिक इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 4000mAh बैटरी होगी।
  • फोन से जुड़े पुराने लीक के मुताबिक इसमें 5.7-इंच एचडी प्लस (720x1560 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले हो सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम, 32GB स्टोरेज और 5MP सेल्फी कैमरा हो सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्लिपकार्ट के टीजर के मुताबिक गैलेक्सी M11 में 6.4-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले होगा


https://ift.tt/2ZPWpep
https://ift.tt/2yMzKVn

डैटसन के सभी वैरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन, टॉप वैरिएंट में मिलेगा रियर कैमरा; शुरुआती कीमत 2.83 लाख

डैटसन ने भारतीय बाजार में रेडी-गो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। 2020 रेडी गो की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपए है। इसमें पहले की तरह ही 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन उपलब्ध है लेकिन अब इन्हें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड कर दिया गया है। अब इस कार के सभी वैरिएंट के फीचर्स की डिटेल भी सामने आ गई है।

2020 रेडी-गो फेसलिफ्ट के वैरिएंट वाइज स्पेसिफिकेशन

2020 रेडी-गो डी (कीमत 2.83 लाख रुपए एक्स-शोरूम)
0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
ABS के साथ EBD
ड्राइवर साइड एयरबैग
रियर-पार्किंग सेंसर
3-पॉइंट रीट्रैक्टबल सीटबेल्ट
इंटीग्रेटेड फ्रंट और रियर हेडरेस्ट
14-इंच स्टील व्हील के साथ 165/70 R14 टायर्स
क्रोम ग्रिल फ्रेम
हेलोजन हैडलैम्प
इन्टर्मिटन्ट वायपर्स
टिंट्ड ग्लास
रिमोट फ्यूल-लिड ओपनर
इंटरनली एडजेस्टेबल मैनुअल विंग्स मिरर्स
2020 रेडी-गो ए (कीमत 3.58 लाख रुपए एक्स-शोरूम)

0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
बॉडी कलर्ड बंपर्स
पावर स्टीयरिंग
मैनुअल एयरकंडीशन, कूलर और हीटर के साथ
फोल्डिंग रियर सीट
इमोबलाइजर
टेक्नोमीटर (इंटीग्रेटेड ड्राइव कम्प्यूटर)
पैसेंजर साइड सनवाइजर
एक्सेसरी सॉकेट

2020 रेडी-गो टी (कीमत 3.80 लाख रुपए एक्स-शोरूम)

0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
सेंट्रल रिमोट लॉकिंग
मोनोटोन फुल-साइज व्हील कवर्स
बॉडी कलर्ड आउटसाइड डोर हैंडल
इन्टर्मिटन्ट वायपर्स
डबल-डिन ऑडियो सिस्टम (FM, AUX, USB, ब्लूटूथ)
फ्रंट डोर ट्रिम, फेब्रिक इंसर्ट
सिल्वर इंटीरियर इंसर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, डोर हैंडल, सेंटर कंसोल
ब्रश्ड गनमेटल डैशबोर्ट इंसर्ट

2020 रेडी-गो टी (O) (कीमत 4.16 से 4.77 लाख रुपए एक्स-शोरूम)
0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स)
डुअल एयरबैक्स
3-पॉइंट रीट्रैक्टबल सीटबेल्ट
डुअल-टोन फुल-साइज कवर्स
LED DRLs
LED फॉग लैम्प्स
LED इंसर्ट्स टेल-लैम्प्स
बॉडी कलर्ड विंग मिरर्स
रियर व्यू कैमरा
फ्रंट LED फॉग लैम्प्स
8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (FM, Aux, USB, ब्लूटूथ)
फ्रंट पावर विंडोज

रेडी-गो फेसलिफ्ट के इंजन में क्या है नया?

  • कंपनी ने इसमें मैकेनिकल बदलाव भी किया है। इसके 54hp/72Nm पावर वाले 0.8 लीटर और 68hp/91Nm पावर वाले 1.0 लीटर इंजन को बीएस6 में अपग्रेड किया गया है।
  • पहले की तरह दोनों इंजन ऑप्शन में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं जबकि 1.0 लीटर इंजन में 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है।
  • बीएस4 के मुकाबले रेडीगो फेसलिफ्ट के माइलेज में गिरावट आई है। ARAI के मुताबिक, रेडीगो 0.8 में 20.71Kmpl (पहले से 1.99 Kmpl कम) और रेडीगो 1.0 मैनुअल में 21.7Kmpl (पहले से 0.8Kmpl कम) और रेडीगो 1.0 ऑटोमैटिक में 22Kmpl (पहले से 1Kmpl कम) माइलेज मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें पहले की तरह ही 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन उपलब्ध है लेकिन अब इन्हें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड कर दिया गया है


https://ift.tt/3djsBuv
https://ift.tt/2zAMOh5

हुवावे नोवा लाइट 3 स्मार्टफोन लॉन्च, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में आएगा

चीनी कंपनी हुवावे ने नया स्मार्टफोन नोवा लाइट 3 लॉन्च किया है। ये कंपनी का मिड बजट फोन है, जिसकी कीमत 24,800 येन (करीब 17500 रुपए) है। फोन को कंपनी ने 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। ये गूगल मोबाइल सर्विस के साथ आता है।

कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। ये दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन डुअल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स से लैस है।

हुवावे नोवा लाइट 3 के फीचर्स

  • इसमें 6.21-इंच का फुल एचडी प्लस वॉटरनॉच एलसीडी डिस्प्ले दिया है। स्मार्टफोन में किरीन 710 प्रोसेसर दिया है। इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है।
  • मेमोरी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फोन है।
  • सेफ्टी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 4G, VoLTE, WiFi 5, ब्लूटूथ 4.2, GPS, नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC), 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
  • इसमें 3400mAh की बैटरी दी है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये गूगल के एंड्रॉयड 9 बेस्ड EMUI 9.1 पर काम करता है। इसे अरोरा ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में लॉन्च किया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये गूगल के एंड्रॉयड 9 बेस्ड EMUI 9.1 पर काम करता है


https://ift.tt/2ZSc1hp
https://ift.tt/2TSuFSS